Sunday, June 26, 2011

अररिया: जुगनु परवीन दोबारा बनी प्रमुख


अररिया : अररिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को संपन्न हुए प्रमुख चुनाव में कांटे की टक्कर में जुगनु परवीन ने लगातार दूसरी बार प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया। कुल 42 उपस्थित समिति सदस्यों में से 22 ने जुगनु परवीन के पक्ष में मतदान किया जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी गुलशन आरा को 20 मत प्राप्त हुए। रिजल्ट की घोषणा होते ही गुलशन आरा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने गलत तरीके से जुगनु परवीन को मदद कर चुनाव जिताया है। देर तक हंगामा होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने प्रमुख पद का शपथग्रहण व उपप्रमुख का चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. कासिम, नगर थाना के एसएचएओ रामशंकर सिंह के अलावा कई पुकिलस अधिकारी व सशस्त्र बल उपस्थित थे। इधर, नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख जुगनु परवीन ने कहा कि सारी चुनावी प्रक्रिया स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से प्रशासन ने कराया। प्रशासन पर भेद भाव का आरोप गलत है।
बाक्स के लिए
्रप्रमुख चुनाव में बरती गई अनियमितता : गुलशन
अररिया, संस: अररिया प्रखंड प्रमुख चुनाव में मात्र दो मतों के अंतर से पराजित होने पर गुलशन आरा ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जुगनु परवीन को लाभ पहुंचाने काम किया। साथ ही हाल के अंदर समिति सदस्यों को भी बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसके खिलाफ डीएम के नाम आवेदन सौंपा तथा पुन: मतदान की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment