Thursday, June 30, 2011

काम पर लौटे कंप्यूटर ऑपरेटर


अररिया : पिछले सात माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल बुधवार की देर शाम डीडीसी से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी। इसके साथ ही मनरेगा के एमआईएस इंट्री का कार्य पुन: कंप्यूटर आपरेटरों ने शुरू कर दिया है। इस संबंध में मनरेगा सेल के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्र. सिंह ने बताया कि डीएम की गैरमौजूदगी में संबंधित पीओ अपने-अपने प्रखंड के आपरेटर का भुगतान करेंगे। डीएम के आने के बाद उनका भुगतान हो पायेगा।

0 comments:

Post a Comment