ठाकुरगंज : एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्करों को पकड़ने के साथ साथ साढ़े तीन लाख रुपये के विदेशी सामान जब्त किया है। जब्त सामान के साथ दोनों गिरफ्तार तस्करों को कस्टम विभाग को सौंपा दिया गया है। ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित 36 वीं वाहिनी के सेनानायक संजीव कुमार यादव ने बताया कि 27 जून की रात्रि लगभग 11 बजे भारत नेपाल सीमांत पीलर संख्या 67 के पास सीमा पार नेपाल से दो तस्कर विदेशी वस्तु कपड़ा टी शर्ट, जूता लेकर भारत में प्रवेश कर रहे थे। एसएसबी में तैनात बीओपी रामधन जोत ने दोनों तस्कर तथा साढ़े तीन लाख का विदेशी वस्तु को पकड़ कर कस्टम पानीटंकी पश्चिम बंगाल को सौंपा दिया।
0 comments:
Post a Comment