Thursday, June 30, 2011

मनरेगा कार्यो में कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी: डीडीसी


अररिया : गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीडीसी सह प्रभारी डीएम शशि भूषण कुमार ने मनरेगा की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम एमआईएस इंट्री की विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान डीडीसी श्री कुमार ने सभी प्रखंड पीओ को एमएआईएस डाटा इंट्री में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यो में किसी भी तरह की कोताही हुई तो संबंधित दोषी कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा। बैठक में बाढ़ के मद्देनजर मनरेगा से होने वाले कार्यो की भी चर्चा हुई। मौके पर एनईपी निदेशक विजय कुमार, आरईओ वन के कार्यपालक अभियंता यूके मिश्रा, मनरेगा कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह, मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार समेत कई पीओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment