Friday, July 1, 2011

महंगाई को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने पीएम का पुतला फूंका


फारबिसगंज(अररिया) : आसमान छूती महंगाई तथा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में युवा जदयू ने शुक्रवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया। युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस तथा मनमोहन सिंह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह तथा जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा ने किया। जदयू नेताओं ने बढ़ी महंगाई तथा भ्रष्टाचार के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। वहीं पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ाई गयी मूल्यों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की। पुतला दहन कार्यक्रम में युवा जदयू नेता किशोर राय, सीता देवी, मीना देवी, मो. अजहर आलम, मजहर, रंजीत राय, सत्यनारायण मंडल, जोगबनी के लालू दूबे, विकास केसरी, रूपेश चौधरी, रामकुमार भगत आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment