Tuesday, June 28, 2011

बिजली: सांसद की पहल पर टूटा चक्का जाम आंदोलन


कुर्साकांटा (अररिया) : बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कुर्साकांटा में किया गया चक्का जाम आंदोलन सांसद प्रदीप कुमार सिंह की पहल पर सोमवार की देर शाम समाप्त हो गया। बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार से कुर्साकांटा, कुआड़ी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किये हुए थे। ग्रामीण फारबिसगंज पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे। देर शाम को सांसद श्री सिंह कुर्साकाटा पहुंचे तथा विभागीय पदाधिकारी से बात कर ठोस आश्वासन लिया तब जाकर उनके आह्वान पर जाम समाप्त हुआ। अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद श्री सिंह ने बताया कि फिलहाल एक माह तक अररिया से ही बिजली की आपूर्ति होगी। इसके बाद पुन: यहां की आपूर्ति फारबिसगंज ग्रिड से कर दी जायेगी। ज्ञात हो कि कुर्साकाटा के ग्रामीण फारबिसगंज ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की मांग कर रहे थे। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, जिप उपाध्यक्ष भाई उस्मान, सीओ विजय किशोर, थानाध्यक्ष, मो. मुशताक आलम, फौजी अनवार, मो. कमाल, गुलाब सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment