Monday, June 27, 2011

बैंक आफ इंडिया की एटीएम सेवा शुरू


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट परिसर में सोमवार को बैंक आफ इंडिया के एटीएम काउंटर का शुभारंभ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, भागलपुर एके सिन्हा ने फीता काटकर किया। उल्लेखनीय है कि यह शहर का छठा एटीएम काउंटर है। उद्घाटन के पश्चात संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि भागलपुर परिक्षेत्र में बैंक आफ इंडिया का यह 13वीं एटीएम है और यहां चौबीस घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार में ग्राहक एक ही कार्ड का व्यवहार करें इस पर पैनी निगाह रखी जायेगी। ताकि एटीएम का दुरूपयोग ना हो सके। श्री सिन्हा ने बतया कि स्थानीय बैंक शाखा का कार्य काफी संतोषजनक है तथा ग्राहकों के बेहतर सुविधा हेतु नेट बैंकिंग और चेक ड्राप बाक्स की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। जबकि बैंकों की फाइनेंन्सियल इन्कलूसन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जनता को जोड़ने के उद्देश्य जीरो बैलेंस एकाउंट की सुविधा भी दी जायेगी।
इस मौके पर बैंक के स्थानीय शाखा प्रबंधक दिवाकर साह, भीमपुर शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, नरपतगंज प्र. शिक्ष पदाधिकारी अमीचन्द राम, अरुण सिंहा, पवन मिश्रा, अमित कुमार, साविर अंसारी, हरीश अग्रवाल, रंजन राजू, मोहन साह, इन्द्राचन्द सिंह, इरशाद अंसारी, माधव सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment