Monday, June 27, 2011

टूट गया कंप्यूटर शिक्षा का सपना


अररिया : अररिया जिले के स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा देने का सपना टांय टांय फिस्स हो गया है। अधिकांश स्कूलों में पावर सप्लाई या अन्य तकनीकी गड़बड़ी के कारण कम्प्यूटर की पढ़ाई ठप है।
जिला मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में जिला कम्प्यूटर सोसाइटी का भवन विगत छह सात साल से बन कर तैयार है। कमरों में कम्प्यूटर सेट्स भी रखे हुए हैं, लेकिन उसमें कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती है।
पलासी प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय स्थित कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र लंबे अरसे से बंद पड़ा है। केंद्र के प्रशिक्षक मुश्ताक का कहना है कि जेनरेटर में पेट्रोल ही नहीं है। कई माह से पेट्रोल नहीं मिला है। वहीं, 11 में से 7 कम्प्यूटर सेट भी खराब पड़े हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर हाई स्कूल के हेड मास्टर मो.मुस्लिम ने बताया कि उनके स्कूल में दिसंबर 2009 में ही कंप्यूटर लगा था, लेकिन अब तक एक भी बच्चा लाभांवित नहीं हो पाया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि केंद्र में कई और खराबियां भी हैं। इस संबंध में साल भर पहले बीओ को लिख कर दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
पलासी के अलावा बरदाहा, नरपतगंज सहित अन्य स्थानों पर भी कम्प्यूटर शिक्षा ठप पड़ी है।

0 comments:

Post a Comment