अररिया : बरसात का मौसम शुरू होते ही नगर परिषद क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर चलना दुर्लभ हो गया है। सड़कों पर जगह-जगह गढ्डे और उसमें भरे कीचड़ व पानी से लोग परेशान है। खासकर रात के समय इन सड़कों पर चलना है तो आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पायेंगे या नही इसकी गारंटी नहीं है। क्योंकि आपके कपड़े कहां कीचड़ से सन जायेंगे, यह कहना मुश्किल है। शहर में आज भी जगह-जगह करोड़ों की लागत से सड़क व नाला का निर्माण हो रहा है लेकिन मुख्य सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे और आने-जाने में हो रही उससे परेशानी से नगर परिषद को मतलब नही है। इतना जरूर है कि टूटे-फूटे जगहों पर मिट्टी या राबिस भरने के लिये नप प्रशासन लाखों की राशि का प्राक्कलन तैयार करने में लगी है लेकिन इन स्थानों का जीर्णोद्धार कैसे होगा यह रणनीति विभाग के पास नही है। शहर के काली मंदिर चौक से पंचकौड़ी चौक होते हुये कब्रगाह तक जाने वाली मुख्य सड़क, कृपा मिसर के बगल वाली सड़क, राहिका टोला में भोजपुर मार्केट से हनुमान मंदिर, पंचकौड़ी चौक से आश्रम चौक जैसी दर्जनों ऐसे सड़क है जिस पर प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का आना-जाना है, लेकिन सड़कों का हाल यह है कि लोगों को इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
0 comments:
Post a Comment