Thursday, June 30, 2011

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय


अररिया/कुसियारगांव : सदर अस्पताल अररिया में गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से पूर्व से पारित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अस्पताल के रोगियों के बीच खाना का वितरण व साफ-सफाई का जिम्मा पूर्व कान्ट्रेक्टर अमित कुमार को सौंपा गया है। इस अवसर पर पूर्व से काम कर रहे आठ वालेन्टियर को काम करने की अनुमति दी गयी, जबकि 6 लोगों को स्काउट कोटा से डेली बेजेज के आधार पर नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त सदस्यों को अस्पताल के आन्तरीक सुरक्षा के साथ-साथ रोगियों के देखभाल का भी जिम्मा सौंपा गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष हंसराज प्रसाद, डा. एसआर झा, डा. अशोक कुमार झा, डीपीएम रेहान, असरफ, प्रबंधक विकास कुमार लेखापाल, प्रवीण कुमार, सुलोचना देवी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment