कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण निवासी मशुद आलम की पत्नी आशमीन खातुन ने घरेलू विवाद के कारण सोमवार की रात विषपान कर लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है। घटना को लेकर डा. राजेश कुमार ने सूचना थाने को भेज दी है।
0 comments:
Post a Comment