Friday, July 1, 2011

ठाकुरगंज से अपहृत मवेशी व्यापारी अम्हारा से बरामद


कुसियारगांव (अररिया) : किशनगंज जिले के ठाकुरगंज से अपहृत मवेशी व्यापारी को पांच दिनों बाद फारबिसगंज थाना के अम्हारा गांव से गुरुवार की रात बरामद कर लिया गया है। मुक्त व्यापारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है जहां नगर थाना पुलिस ने व्यापारी का बयान दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार किशनगंज जिले अंतर्गत थाना ठाकुरगंज के दुधऔटी टोला कोचभीटा गांव से पांच दिन पूर्व मवेशी व्यापारी मो. शाहिद आलम को कुछ लोग घर से मारुति वैन पर जबरन बैठा कर ले गये थे। बहुत खोज बीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने ठाकुरगंज थाना को इसकी लिखित सूचना दी। परिजनों ने बताया कि अपहरण के चार दिन बाद शाहिद के मोबाइल से ही अपहरण कर्ताओं ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी तथा अम्हारा गांव में आने को कहा। इसके बाद परिजन स्थानीय मुखिया व सरपंच के सहयोग से अपहरणकर्ताओं द्वारा बताये जगह पर पहुंचे। जहां उन्हें शाहिद आलम सकुशल मिल गये। बाद में परिजनों ने पीड़ित व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि इमाम, आजम आदि उसे उठाकर लाये थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उन लोगों ने उसे चाय पिलायी। इसके बाद क्या हुआ, उसे कुछ पता नहीं है। उसका इलाज कर रहे डा. शरद कुमार ने पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इलाज से मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने घटना को लेकर थाना को सूचना भेजे जाने की बात बतायी।

0 comments:

Post a Comment