Tuesday, June 28, 2011

भ्रष्टाचार पर चोट पहली प्राथमिकता:प्रमुख


रानीगंज (अररिया) : योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना, लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख नीलम देवी मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ प्रखंड वासियों को मिले इसके सभी उपाय किये जायेंगे। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों एवं क्षेत्र वासियों को इस पद के लिए चुने जाने पर धन्यवाद दिया है। उधर उप प्रमुख के पद के लिए नवनिर्वाचित उमेश मिश्र ने भी सभी सदस्यों को साथ लेकर जनता के हित में कार्य करने को अपनी प्राथमिकता बतायी। वहीं नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जदयू के तकनीकि कोष के प्रदेश महा सचिव डा. किशोर झा, पूतूल राय, अशोक सिंह, मणी सिंह सहित भारी संख्या में प्रखंड वासी वहां मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment