फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों द्वारा लगातार सरकारी अनाज पकड़े जाने से आपूर्ति विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खास बात यह है कि अधिकांश मामले ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा जा रहा है जिससे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल फारबिसगंज एसएफसी गोदाम परिसर कालाबाजारियों और बिचौलियों का अड्डा बना हुआ है। यहीं से बनती है सरकारी अनाज को बाजार में बेचने की साजिश। बताया जाता है कि यहां डीलरों को आवंटित चावल, गेहूं जविप्र दुकान तक नहीं जाकर रास्ते में ही बेच दिया जाता है। नरपतगंज के एमओ चंद्रशेखर झा ने कहा कि डीलरों के स्टाक की जांच की जायेगी। हैरत की बात है कि बड़े पैमाने पर हो रहे कालाबाजारी के बावजूद आज तक शायद ही डीलरों के स्टाक में अनाज कम पाया गया हो। एसएफसी गोदाम से फारबिसगंज सहित नरपतगंज तथा भरगामा प्रखंडों के जविप्र के डीलरों को अनाज आवंटित की जाती है। लेकिन प्रखंडों में सरकारी अनाज की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है।
0 comments:
Post a Comment