Tuesday, June 28, 2011

पचास हजार की आबादी आज भी सड़क से वंचित:कबीर



अररिया : रानीगंज प्रखंड का सैदपुर करंकिया गांव आजादी के 62 वर्षो बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। रानीगंज के बौंसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के अगल-बगल सटे दर्जनों गांव जहां पचास हजार से अधिक की आबादी है वहां आज भी सड़क नहीं बनी है। न तो बिजली है और न ही स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था। सैदपुर गांव के निवासी और तंजीमे फलाहे मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना कबीर उद्दीन फारन ने मंगलवार को अररिया में प्रेस वार्ता में बोलते हुए कहा कि इस अति उपेक्षित क्षेत्र से बसे इस गांव की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुखिया जिला परिषद एमएलए एवं एमपी फंड से यहां कोई काम नहीं हुआ है। श्री फारान ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही जिला मुख्यालय में डीएम के समक्ष धरना, प्रदर्शन एवं मुख्य हड़ताल किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment