Monday, June 27, 2011

अपराधी को रिमांड पर लेने दिल्ली पुलिस पहुंची अररिया


अररिया : आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामलों को लेकर जेल में बंद गैयारी निवासी दारा उर्फ तबरेज को रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस अररिया पहुंची। दिल्ली पुलिस ने दारा से पूछताछ के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार संगम बिहार में एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट मामले में इस अपराधी का नाम आया है। पुलिस के अनुसार अपराधी से पूछताछ के बाद कई और रहस्यों पर से पर्दा उठने की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि बीते दो माह पूर्व ही दिल्ली से एक लड़की को सब्जबाग दिखा कर दारा अररिया ले आया था, लेकिन गैयारी गांव के ही किसी होटल संचालक के सहयोग से लड़की को मुक्त करा लिया गया था। लड़की भगाने के क्रम में ही बदमाश ने दिल्ली में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब इसके एक और सहयोगी पुलिस गिरफ्त में आया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दारा से पूछताछ के बाद सभी मामले उजागर होंगे।

0 comments:

Post a Comment