अररिया : हिंद खेत मजदूर पंचायत(एचकेएमपी) के तत्वावधान में छह जुलाई को पलासी प्रखंड के महादलित टोला पोठिया कालोनी में मनरेगा को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें हिंद खेत मजदूर पंचायत के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी भाग लेंगे।
इस आशय की जानकारी शिबू ऋषिदेव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
0 comments:
Post a Comment