फारबिसगंज (अररिया) : गत दिनों संपन्न प्रखंड उप प्रमुख के चुनाव में उपप्रमुख पद के दावेदार रहे समिति सदस्य सह जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि चुनाव में विश्वासघात के कारण उन्हें उपप्रमुख का पद नही मिल पाया।
उन्होंने कहा कि हम सभी ने मिलकर पूरे विश्वास के साथ प्रखंड प्रमुख को निर्विरोध चुन लिया। उपप्रमुख के पद के लिए भी निर्विरोध चुनाव होना था। किंतु अचानक एक नये उम्मीदवार को लाकर खड़ा कर देना विश्वासघात को ही उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत ही ऐसा किया गया है।
0 comments:
Post a Comment