Thursday, June 30, 2011

विद्यालय भवन को कटाव से बचाने की मांग


जोकीहाट : प्रखंड के मटियारी गांव स्थित एक मात्र मध्य विद्यालय बकरा नदी के कटाव की चपेट में है। जल्द ही अगर विद्यालय के निकट तटबंध नहीं बनाया गया तो विद्यालय भवन कट जायेगा। मटियारी पंसस मो. सलाउद्दीन ने जिला प्रशासन से शीघ्र बांध बनाकर विद्यालय भवन को बचाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment