Monday, June 27, 2011

सड़क दुर्घटना में घायल सब इंस्पेक्टर की मौत


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार झा रविवार की सुबह सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में चल बसे। उनके निधन पर चहुंओर गहरा शोक व्याप्त है।
वहीं, श्री झा के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में दभड़ा स्थित उनके पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। दिवंगत सब इसपेक्टर प्रकाश दभड़ा गांव के सेवानिवृत शिक्षक रूद्रानंद झा के पुत्र थे। वे कुछ ही दिन पूर्व किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना से स्थानांतरित होकर बहादुरगंज थाना में पदस्थापित हुए थे।
श्री झा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने कहा कि समाज ने एक जांबाज पुलिस आफिसर को खो दिया है। उनके निधन पर दुख प्रकट करने वालों में जोकीहाट थानाअध्यक्ष टीपी सिंह, अनि फिरोज आलम, अनि मधुबन सिंह, सअनि नूरूल होदा खान एवं अन्य पुलिस आफिसर शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment