जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड में लगभग दर्जन भर ऐसी सड़कें हैं जहां पुल के अभाव में यातायात अवरूद्ध है। प्रखंड के हड़वा चौक से दभड़ा होकर जाने वाली सड़क पर दास नदी में दभड़ा हाट के निकट पुल नहीं बनने से ग्रामीणों का आवागमन अवरुद्ध है। चार पहिया वाहन तो छोड़िये दो पहिया वाहन भी बरसात के दिनों में इस प्रधानमंत्री मार्ग पर चलना मुश्किल है। स्कूली बच्चों, व्यवसायियों का तो पठन-पाठन एवं व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो जाता है। जहां स्कूली बच्चे हाई स्कूल जोकीहाट नही पहुंच पाते हैं वहीं यातायात की कठिनाई के कारण व्यवसायी बिल्कुल बेरोजगार बने रहते है। दभड़ा के मुखिया मायानन्द यादव, पूर्व मुखिया रवीन्द्र मंडल, सरपंच, सुनील यादव सहित ग्रामीणों ने दभड़ा हाट के निकट दभड़ा-दलमालपुर सड़क, दभड़ा-मालोपाड़ा पथ करोहबना धार एवं ललुवाबाड़ी गांव के निकट जिला प्रशासन से अविलंब पुल निर्माण की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment