Monday, June 27, 2011

शराब दुकानें बन गयी बीयर बार, प्रशासन मौन


अररिया : आपको शराब पीना है तो बीयर बार जाने की जरूरत नही है। क्योंकि शहर के अधिकांश दुकानदारों ने अपने ही दुकान में पीने-पिलाने का मजमा लगाना शुरू कर दिया है। यदि रात के आठ बजे के बाद शराब पीना है तो दुकान के आगे ही आप बीयर बार का लुत्फ उठा सकते है। इसके लिए कई दुकानदारों ने दुकान के आगे आपके लिये बैठने की व्यवस्था कर रखी है। यही नही यदि आप छुपकर पीना चाहते हैं तो दुकान के भीतर भी इसकी व्यवस्था है। दुकानदारों की ओर से ग्लास एवं पानी मुफ्त। न कोई रोक-टोक और न ही प्रशासन का भय। शहर में आजकल यह प्रचलन जोरों से पकड़ रही है। शराब के शौकीन लोग पहले छुप कर किसी तरह दुकान तक पहुंचकर शराब की खरीददारी करते थे। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब यह प्रचलन उठता जा रहा है। रात के आठ बजे के बाद एक बार शहर घूम जाइये तो आपको दुकान के आगे बीयर बार जैसा नजारा आसानी से देखने को मिल जायेगा। इस प्रचलन से बगल के दुकानदार तो परेशान हैं ही महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बगल में पीने वालों का मजमा देखकर ग्राहक दुकान के बगल में पहुंचकर भी घूम जाते हैं। उन्हें डर है कि कहीं पीने वालों के चक्कर न पड़ जाय?
शहर में चल रही ऐसी व्यवस्था के संबंध में जब उत्पाद निरीक्षक यू. सिंह से बात की गयी तो उन्होंने इस प्रचलन को गलत बताया। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी शिकायत उन्हें भी मिल रही है और इसके लिए कई दुकानदारों को हिदायत भी दी है। श्री सिंह ने बताया कि जिन दुकानों में पिलाने का धंधा चल रहा है, पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है।

0 comments:

Post a Comment