Tuesday, October 25, 2011

अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी दिया धरना

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता पंकज कुमार पर प्रशासन के निर्देश पर लिपिक द्वारा की गई प्राथमिकी के विरोध में अधिवक्ता ने खुद को दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से अलग रखा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यमुना प्रसाद मंडल, महासचिव संतोष कुमार दास, सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता पंकज कुमार पर मारपीट के आरोप में की गई प्राथमिकी को जब तक वापस नही लिया जाता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि दीपावली के बाद अधिवक्ता काला बिल्ला लगाकर आंदोलन जारी रखेंगे। धरना में संजय कुमार, विकास कुमार दास, दुर्गानंद साह, भूपेन्द्र प्रसाद साह, राजेश चन्द्र वर्मा, विश्वजीत प्रसाद, विभूति कांत, दीपक भारती, राम शंकर सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे।

रेलवे इम्पलाइज यूनियन की बैठक में समस्याओं पर विमर्श

फारबिसगंज (अररिया) : समस्याओं सहित संगठन की मजबूती को लेकर एनएफ रेलवे इम्पलाइज यूनियन पूर्णिया शाखा की बैठक मंगलवार को यूनियन के फारबिसगंज कार्यालय में आयोजित की गई। यूनियन शाखा सचिव मनीष कुमार ने रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। रेलवे उत्तर कालोनी में नाला जाम की समस्या पर शीघ्र सफाई करवाने की बात कही गई। बैठक में वीपी यादव, किशोर कुमार, हरेन्द्र चौरसिया, अश्रि्वनी कुमार, अमर कुमार सिन्हा, विकास कुमार, संजय सिंह, एसपी द्विवेदी, कैलाश शर्मा, रविन्द्र कुमार, जेएल मेहता, बीके ठाकुर, एसबी सिंह, आर के गौतम, विभूति प्रसाद, फुलेश्वर सिंह, हरीनंदन पासवान आदि मौजूद थे।

मैला आंचल के आसमां में चमकने लगे आकाशदीप


अररिया : अमर कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की धरती पर आकाशदीप एक बार फिर रोशन हो गये हैं। सौभाग्य, समृद्धि व जन उल्लास के प्रतीक रंग बिरंगे इन आकाशदीपों के कारण गांवों में त्यौहार का माहौल उत्साह से लबरेज है। इनसे सैकड़ों परिवारों की रोजी रोटी का साधन भी जुड़ गया है।
ज्ञात हो कि अररिया जिले के गांवों में कार्तिक के पावन महीने में दीपदान व आकाश दीप जलाने की सदियों पुरानी परंपरा रही है। रेणु ने अपनी रचनाओं में इन्हें आंचलिकता के बिंब के रूप में इस्तेमाल किया है।
जानकारों की मानें तो यहां के लोग आकाशदीप इस लिए रोशन करते हैं कि उनका परिवार देवताओं के आशीर्वाद से सदा फलता फूलता रहे। परिजनों के बीच सुख, समृद्धि व एकता बनी रहे तथा गांव हर विपत्ति की स्थिति में एकजुट रहे।
इन दिनों जिले से होकर गुजरने वाली शानदार फोरलेन सड़क के दोनों ओर अररिया व फारबिसगंज के बीच शाम होते ही बेहद खूबसूरत समां नजर आता है, यह खूबसूरती आकाशदीपों की है। माणिकपुर के ग्रामीण राजेंद्र मंडल ने बताया कि वे बचपन से ही इन्हें देखते आ रहे हैं। ये गांव की एकजुटता की निशानी हैं। गांव का हर किसान कार्तिक के महीने में अपने घर के आगे आकाशदीप जरूर जलाता है।
अररिया में आकाशदीप बेच रहे पंकज मालाकार मिले। अष्टकोणीय व चार कोण वाले आकाशदीप। किसी का माडल वायुयान जैसा तो कोई सितारे के आकार का। पंकज को देख कर रेणु की ठेस कहानी के सिरचन की याद आयी। पंकज ने बताया कि एक सीजन में आकाशदीप की बिक्री से लगभग पांच छह हजार की आमदनी हो जाती है। मालाकार परिवारों के लिए यह एक बड़ा सहारा है। उन्होंने बताया कि इस काम में उन्हें गांव के किसी किसान से बांस व बाजार से रंग व रंगीन कागज की खरीद करनी पड़ती है। बांकी सब कलाकार की कल्पना व उंगलियों का कमाल है।

प्रकाश पर्व को ले फूलों की बिक्री हुई तेज


अररिया : एडीबी चौराहे से बस स्टैंड जाने वाली सड़क इन दिनों फूलों वाली गली बन गयी है। दीपावली, धनतेरस, काली पूजा व कतिपय अन्य त्यौहारों के मद्देनजर शहर में इन दिनों फूलों की तकरीबन दो दर्जन दुकानें खुल गयी हैं। इन दुकानों में गेंदा,गुलाब व रजनीगंधा के असली फूलों के साथ रंग बिरंगे कागज के नकली फूल पटे पड़े हैं। इन दुकानों में कृत्रिम जरी की सजावट से बनी फूल मालाएं भी बड़ी संख्या में बिक रही हैं।
प्रकाश पर्व दीपावली व मां काली की पूजा के कारण शहर में इन दिनों फूलों की मांग व बिक्री चरम पर है और शायद ग्राहकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए व्यवसायियों ने फूल की दुकानें खोल ली हैं। स्टैंड रोड के एक फूल दुकानदार ने बताया कि इलाके में फूल की खेती शुरू नहीं हुई है, लेकिन असली नकली फूलों से घर द्वार व वाहन सजाने का रिवाज जोर पकड़ता जा रहा है। गेंदा के असली फूल की आपूर्ति के लिए वे बंगाल के सिलीगुड़ी पर निर्भर रहते हैं जबकि कई अन्य फूल कोलकाता से मंगाए जाते हैं। जबकि कागज के फूलों के लिए निकटवर्ती मार्केट कटिहार है। उन्होंने बताया कि फूलों की बिक्री से अच्छी आय हो जाती है। खासकर सावन के महीने से इसकी बिक्री जोर पकड़ती है और कार्तिक तक चलती रहती है। वहीं, शादी ब्याह व लगन के सीजन में भी फूल की बिक्री जोर पर रहती है।

घोटाले बाज प्रधानाध्यापकों पर हो सकती है कार्रवाई

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के घोटाले बाज प्रधानाध्यापक कि खैर नहीं। सोमवार को विभागीय निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह दंडाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने चिन्हित 16 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में दो-दो समन्वयकों को प्रतिनियोजित किया है जो उक्त विद्यालय में 2006 से11 तक सर्व शिक्षा अभियान की विभिन्न मद से उठाव किये गये राशि का जांच करेंगे। जिसका मोनिटरिंग स्वयं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह दंडाधिकारी करेंगे। बीईओ श्री मंडल ने बताया कि जांच के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर निकासी की गई राशि को रिकवरी की जायेगी साथ ही वेतन बंद कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। जानकारी होते ही घोटाले बाज प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मच गई है।

अधिकांश लाभुकों को नहीं मिला इंदिरा आवास का पासबुक


फारबिसगंज (अररिया) : इंदिरा आवास योजना में व्याप्त गड़बड़ी एवं दलाली प्रथा दूर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का फारबिसगंज प्रखंड में अनुपालन नहीं हो पा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप 10 से 22 अगस्त तक पंचायत वार शिविर लगाकर लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण कर देना था। शिविरों का आयोजन तो किया गया लेकिन अधिकांश लाभार्थियों का खाता नही खुल पाया और जिनका खाता खुला भी उन्हें पासबुक नही दिया गया। ग्राम पंचायत राज औराही पश्चिम, औराही पूरब, झीकवा पूरवरी, सहवाजपुर, खैरखां समेत अधिकांश पंचायत से लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है और दलालों के चंगुल में फंस रहे हैं।
युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल ने इस आशय से संबंधित एक आवेदन पत्र जिला पदाधिकारी को प्रेषित करते हुए चिन्हित लाभार्थियों को पासबुक वितरण की गुहार लगाई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुलझाएगी मौत की गुत्थी


रानीगंज (अररिया) : महादलित टोले के 12 वर्षीय अरविंद ऋषिदेव के मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सुलझेगी। जहां मृत बच्चे के परिजन उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं, अभियुक्त बच्चों के परिजन इसे एक साजिश करार दे रहे हैं।
मछली मारने को लेकर हुए विवाद के बाद पानी में डूबोकर हत्या करने की बात मृतक बालक अरविंद के परिजन लगातार कह रहे हैं। उसकी मौत के बाद सिमराहा रहिका गांव में मातमी सन्नाटा है वहीं हत्यारोपी बच्चों के गांव भूट्टा टोला में भय एवं आतंक का माहौल है।
ज्ञात हो कि हत्या में नामजद सातो आरोपी 10 से 15 वर्ष आयुवर्ग के किशोर हैं। उनके परिजन अपने बच्चों को निर्दोष बताते हुए कहते है कि कुछ शरारती तत्वों के कारण उनके बच्चों के भविष्य बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। परिजनों का कहना है कि आरोपी बच्चों में से एक हरियाणा में अपने परिजन के पास एवं एक पूर्णिया मदरसे में भर्ती है। इस संबंध में रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जाच कर रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है।
उन्होंने बताया कि अरविंद की मौत कैसे हुई इसका पता तो अनुसंधान के बाद ही चलेगा, लेकिन गांव के दोनों गुटों के बुजुर्गो के बीच मछली मारने को लेकर विवाद कई दिनों से चल रहा था। पुलिस इन सभी पहलुओं की जाच कर रही है।

ग्यारह महीने बाद शुरू हुआ जेबीएसवाइ का भुगतान


कुर्साकांटा (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्साकांटा में बच्चे को जन्म देने वाली डेढ़ हजार से अधिक महिलाएं जेबीएसवाइ के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से वंचित थी। उनके बीच राशि का वितरण अब शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने दी।
सुश्री वर्मा के अनुसार इस स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले ग्यारह माह के दौरान 1750 महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया गया। उनके बीच अब विगत सप्ताह से ही राशि का चेक वितरण शुरू कर दिया गया है।
राशि प्राप्त करने को ले आने वाली महिलाओं व उनके परिजनों के कारण अस्पताल परिसर में भारी भीड़ लगी रहती है। स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि आवंटन के अभाव के चलते ही भुगतान में विलंब हुआ है। सितंबर माह में आवंटन प्राप्त होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।

खेल के मैदान हो रहा बर्बाद


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक मात्र सार्वजनिक मैदान अतिक्रमण के कारण बर्बाद हो रहा है। जबकि उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय एवं कन्या उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए यही एक मात्र सार्वजनिक मैदान है।
सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदारों इस मैदान के एक बड़े हिस्से पर सड़क निर्माण सामग्री रख दी गयी है।
वहीं इस मैदान पर बेडमिसाली में मिट्टी मिलावट का कार्य भी किया जाता है। जिससे मैदान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पर इस अतिक्रमण पर किसी का ध्यान नहीं है। वहीं, इसको लेकर स्थानीय युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि अगर जल्द मैदान को अतिक्रमण से मुक्त नही कराया गया तो उनका संगठन आंदोलन करेगा।

युवा महोत्सव के आयोजन में पिछड़ रहा अररिया

अररिया : राज्य सरकार के कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित होने वाला युवा महोत्सव का आयोजन अररिया में पिछले दो वर्षो से नहीं हो रहा है। इस कारण यहां के कलाकारों में काफी रोष व्याप्त है। स्थानीय कलाकार ओमप्रकाश सोनू, मिथलेश कुमार मंडल, शशि कुमार, वरुण सिंह, ममता कुमारी, बबली कुमारी आदि का कहना है कि राज्य के 37 जिलों में युवा उत्सव का आयोजन हो चुका है, पर अररिया में पिछले वर्ष भी यह कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया। कलाकारों ने इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट किया है।

दीपों का पर्व दीपावली आज

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में दिपावली पर्व को ले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का वातावरण है। बच्चों व युवाओं के बीच पटाखें खरीदने की जहां धूम मची है वही महिलाएं सुख समृद्धि के लिए मां काली व लक्ष्मी की पूजा के लिए घर की लक्ष्मी की पूजा के लिए घर की साफ सफाई व सुसज्जित करने में लगी है। प्रखंड के जोकीहाट बाजार, चकई, महलगाव, केसर्रा बारा आदि पंचायतों में दीपावली की तैयारी पूरी कर ली गई है।

लोकसेवकों को आठ माह से नहीं मिला मानदेय

बसैटी (अररिया), : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्थान केन्द्र के टोला लोक सेवकों को विगत आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है जिससे उनमें सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। टोला लोक सेवक राजेश कुमार, राजेन्द्र ऋषिदेव, पूनम देवी, कंचन देवी, संजय ऋषिदेव आदि ने बताया कि दुर्गापूजा, छठ जैसे महान पर्व में भी उनलोगों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया। जिस कारण वे लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। लोक सेवकों ने आक्रोशित लहजे में कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय में धरना पर बैठेंगे। ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के पोषक क्षेत्र में महादलित बच्चों के मुख्य धारा से जोड़ने के लिये उत्थान केन्द्र खोला गया था।

बैंकों में बिचौलिया हावी, ग्राहक परेशान


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बैंकों में बिचौलिए हावी हैं। किसानों को खेती के लिए सरकार द्वारा सस्ता और सुलभ ऋण मुहैया कराने की मंशा पर विचौलिए पानी फेर दे रहे हैं।
जानकारों की मानें तो बैंकों की कथित मिली भगत से प्रखंड की सभी बैंक शाखाओं में बिचौलिए सक्रिय नजर आते हैं। इतना ही नहीं कभी कभार तो उन्हें बैंक के अंदर भी काम करते देख ग्राहक अचरज में पड़ जाते हैं कि ये बैंक कर्मचारी हैं अथवा बिचौलिया?
लाभुकों की दशा दयनीय है। उनका आर्थिक शोषण जमीन की एलपीसी लेने के साथ ही शुरू हो जाता है। फिर बैंक का चक्कर। जब किसान बैंक अधिकारी के पास जाते हैं तो उनका आम जवाब रहता है कि चालू वित्तीय वर्ष में केसीसी का लक्ष्य पूरा हो गया है। जबकि इसी काम को ले अगर बिचौलिए की मदद ली जाती है तो तयशुदा शुल्क तय करने के बाद कार्य तुरंत पूरा हो जाता है।
नाम नहीं छापने के शर्त पर एक ऋण लेने किसान ने बताया कि जब नरपतगंज बाजार के बैंकों में पहुंचते ही वहां मौजूद दलालों ऋण तुरंत मुहैया कराने की बात कहकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं उसके बाद यह तय होता है कि कितना ऋण लेना है और कितना लगेगा। इस बात का जिक्र चाय एवं पान की दुकान पर किया जाता है। लेकिन बिचौलियागिरी रोकने पर किसी का ध्यान नहीं है।

Monday, October 24, 2011

ग्यारह महीने बाद भुगतान किए जा रहे हैं जेबीएसवाई की राशि


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कराने वाली महिलाओं को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत 1400 रुपये तत्काल भुगतान करने का निर्देश प्राप्त है और यह सहायता राशि इसलिए सरकार द्वारा दिये जाते हैं क्योंकि नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाया जा सके एवं प्रसुता को पोष्टिक आहार प्राप्त हो सके। परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्साकांटा में दिसंबर 2010 से इन प्रसुताओं को आवंटन के अभाव में यह सहायता राशि प्राप्त नही हो सका था। पिछले ग्यारह माह से लगभग 1700 से अधिक महिलाओं की प्रसव इस स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। पिछले सप्ताह से इन प्रसुताओं के बीच सहायता राशि चेक के माध्यम से वितरीत किये जा रहे हैं। जिसे लेकर इन दिनों अस्पताल परिसर में लाभुकों की भारी भीड़ बनी है। स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा ने बताया कि आवंटन के अभाव में विलंब से भुगतान की जा रही है। सितंबर माह में आवंटन प्राप्त होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।
गौरतलब है कि जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि प्रसव उपरांत के इतने दिनों के बाद अगर भुगतान किया जाता है तो यह योजना अपने उद्देश्य में कितना सफल सिद्ध हो रहा है सहज ही अनुभव किया जा सकता है।

बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ने को विवश

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय संथाल टोला मटिहारी में सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद मंडल ने औचक निरीक्षण किया। जमीन पर बैठे बच्चों को देख प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी। उन्होंने कह कि 6 वर्ष पूर्व बेंच डेस्क के लिये पंद्रह हजार राशि का आवंटन किया गया था वह राशि कहा हैं? वही दो वर्ष पूर्व में बना भवन के पर्श पर दरारे उगे हुए थे तथा छतों पर रिसने की बातें सामने देखकर उन्होंने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभाग को लिखने की बाते कही। वहीं नामांकन के अनुपात में बच्चों उपस्थिति कम देखकर बच्चों की संख्या बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया। हालांकि श्री मंडल बताया कि सभी शिक्षक उपस्थित थे। राशि के अभाव मध्याह्न भोजन बंद पड़ा था। किचेन शेड निर्माण कि राशि उठाव के बाद भी खिड़की नही लगाये गये है। प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा जायेगा।

नही मिल रहा जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ

नरपतगंज (अररिया) : सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही जननी बाल सुरक्षा योजना अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। विदित हो कि सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव व संस्थागत प्रसव का बढ़ावा देने के उद्देश्य से जननी बाल सुरक्षा योजना लागू की थी। इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार गांव स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की गई थी। संस्थागत प्रसव के दौरान प्रसूता को 1400 की राशि दी जाती है। जबकि आशा को चार सौ। इसके लिए मरीज को अस्पताल लाने के लिए दो सौ रुपये बतौर किराया के रूप में दिया जाता है। प्रसव के बाद प्रोत्साहित राशि के लिए अधिकारियों के पीछे-पीछे दोड़ना पड़ता है। वही प्रोत्साहित राशि की भुगतान का चेक नाथपुर स्टेट बैंक के नाम से काटा जाता है। जो पीएचसी नरपतगंज से पांच किलोमीटर की दूरी पर है जहां रोजाना दर्जनों महिलाएं अपने बच्चे के लिए धूप में घंटो इंतजार करते हैं। ग्रामीण बैंक होने के कारण वहां जगह की कमी, शेड नही है। मात्र एक कमरे में बैंक बरामदा में कम जगह होने के कारण कई महिलाएं को दो-चार दिन दौड़ना पड़ जाता है। जबकि यहां बता दे कि पीएचसी नरपतगंज से महज तीन सौ मीटर दूरी पर सैंट्रल बैंक व पांच सौ मीटर पर बैंक आफ बड़ौदा है। बैंक आफ बड़ौदा सीबीएस (कोर बैंकिंग) है। अस्पताल के एक कर्मी नाम नही छापने के शर्त पर बताया अस्पताल में कई वर्षो से फर्जी प्रसव का इंट्री कराकर राशि की बंदरबाट की जा रही है। नाथपुर बैंक बाजार से हटकर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण ही वहां जननी बाल सुरक्षा की राशि रखा गया है ताकि फर्जी प्रसव वाले से बंदरबाट की राशि वसूली जा सके। इन दिनों बैंक लिंक फेल से परेशान है।

धनतेरस पर दुकानों में उमड़ी भारी भीड़


अररिया : रोशनी में नहाया हुआ शहर, ग्राहकों को सामान बेचने में व्यस्त दुकानदार और चहुंओर खुशियाली का नजारा ..। सोमवार की शाम धनतेरस के मौके पर अररिया बाजार में ऐसा ही दृश्य दिखा। यह भी लगा कि जन उल्लास के आगे महंगाई डायन, थोड़ी देर के लिए ही सही, कहीं छुप गयी है। इस अवसर पर धातु, जेवरात, इलेक्ट्रानिक सामान व सजावटी सामानों की बिक्री खूब हुई और व्यवसायियों ने सदियों से चली आ रही इस परंपरा का जमकर लाभ उठाया।
शहर में शाम होने के बाद से बाद बिजली की लुकाछिपी जारी थी। लेकिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा की गयी वैकल्पिक व्यवस्था से अंधकार भी कहीं गायब हो गया था। खरीदने वाले खुश और बेचने वाले भी खुश। भला उत्साह व उल्लास के आगे कौन सी बुराई ठहर सकती है?
धनतेरस की शाम अररिया के बाजारों में अरसे बाद खूब रौनक दिखी। चांदनी चौक, बस स्टैंड रोड, हटिया रोड, काली मंदिर चौक, नौरतन चौक, विकास मार्केट व एडीबी चौक जैसे बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहकों की चहलपहल रही।
खासकर धातु के बरतन व सोना चांदी की दुकानों में ग्राहक व दुकानदार दोनों ही निरंतर व्यस्त नजर आये। वहीं, टेलीविजन, कंप्यूटर, डीवीडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, ओवेन, आयरन आदि की दुकानों पर भी भारी भीड़ लगी रही। दुकानदारों ने बताया कि इस बार के धनतेरस में एलसीडी टीवी की खास मांग रही। वहीं, बहुत से लोगों ने इस मौके पर चांदी का सिक्का खरीदकर धनतेरस की परंपरा का निर्वाह किया।
इधर, शाम के वक्त सड़कों पर मौजूद भारी भीड़ तथा कीड़े मकोड़ों की बहुतायत कष्टदायी रही। कीट पतंगों के आक्रमण से ग्राहक तथा दुकानदार दोनों ही परेशान रहे।

उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है प्रखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राएं


जोकीहाट (अररिया) : अररिया जिले में एकमात्र प्रखंड जोकीहाट ऐसा है जहां एक भी प्राइवेट या सरकारी कालेज नही है। कालेज के अभाव में क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्रा मैट्रिक से आगे तक की पढ़ाई नही कर पाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पैसे वाले लोग तो अपने बच्चों को अररिया, पटना, दिल्ली भेजकर पढ़ा लेते हैं लेकिन आर्थिक तंगी से गुजर हरे अधिकांश किसानों एवं मजदूरों के बच्चे उच्च शिक्षा की तमन्ना दिल में दफना देते हैं। इस सिलसिले में पूछने पर कई अभिभावक व छात्र ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किये हैं।
क्या कहते हैं लोग-
1. कौसर जिया पूर्व मुखिया सिसौना ने बताया कि जोकीहाट प्रखंड गरीब-गुरबों का इलाका है। यहां की अधिकांश आबादी कृषकों की है। छोटे व मझोले किसान अपने बच्चों को बाहर भेजकर पढ़ा नही सकते क्योंकि वहां खर्च काफी आता है।
2. जोकीहाट बाजार निवासी संजय भगत ने बतया कि बच्चों की पढ़ाई के कारण कई व्यवसायी बाजार छोड़कर अररिया में रहने लगे हैं।
3. चंदन कुमार शर्म सिसौना निवासी जो मैट्रिक पास कर प्रखंड कार्यालय के निकट पान की दुकान चला रहे हैं उन्होंने बताया सर हम गरीब लोग हैं। पढ़ने की लालसा आगे भी थी लेकिन कालेज के अभाव में पढ़ाई छोड़ दिये।
4. चकई गांव के निवासी चन्द्र किशोर गुप्ता बताते हैं कि खासकर ग्रामीण इलाकों की छात्राओं के कालेज के अभाव में पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है।
हालांकि 1984-85 में एक प्राइवेट कालेज किसान कालेज की स्थापना हुई थी लेकिन लगभग छह वर्षो से उक्त एकमात्र कालेज से छात्र-छात्राओं क पठन-पाठन अवरुद्ध है। इस संबंध में पूछने पर किसान कालेज के सचिव बेचन झा ने बताया कि तकनीकी कारणों से पठन-पाठन अवरुद्ध था। कालेज प्रबंधन जल्द ही पठन-पाठन चालू कराने को प्रयासरत है। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद एक भी उच्च शिक्षा का संस्थान नही होने से क्षेत्र के लोगों के लिए बच्चों पढ़ाना एक बड़ी मुसीबत लगता है। ऐसे में इलाके के अधिकांश छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भविष्य दाव पर है।

स्टेट बैंक: कर्मियों की कमी से परेशानी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक भिरबेनी शाखा में कर्मियों तथा काउंटर के अभाव में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मात्र एक काउंटर के सहारे लेन-देन की प्रक्रिया में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
वर्ष 1985 में खुली यह शाखा आज के कारोबार के हिसाब से छोटी पड़ रही है। इस बाबत शाखा प्रबंधक एसके मोदी ने बताया कि शाखा में बीस हजार खाते हैं। प्रतिदिन सैंकड़ों ग्राहकों द्वारा लेनदेन किया जाता है। खासकर पर्व के मौके पर भीड़ ज्यादा होती है। साथ ही सरकारी चेकों का भुगतान भी किया जाता है। जब तक काउंटर का ढांचा परिवर्तन कर अतिरिक्त कर्मियों एवं काउंटर की व्यवस्था नहीं होगी यह समस्या लगी ही रहेगी। फिर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैश रखने की निर्धारित सीमा होने से भी कभी-कभी राशि का अभाव हो जाता है।
ब्रांच में इस समय शाखा प्रबंधक समेत एक एबीएम एवं एक कैशियर ही कार्यरत है। मौके पर मौजूद ग्राहकों ने बताया कि अगर लेनदेन का काउंटर अलग किया जाये तथा एक एटीएम की व्यवस्था की जाये तो काउंटर की भीड़ घट सकती है। भीड़भाड़ के चलते पासबुक के अदला-बदली एवं पैसों के हिसाब में कभी-कभी गड़बड़ी भी हो जाती है।
बाक्स के लिए
भीड़ में कटी ग्राहक की जेब
सिकटी संसू: प्रखंड की भिरबेनी एसबीआई शाखा में शनिवार को पैसा जमा करने आए एक ग्राहक की पाकेटमारी कर आठ हजार रूपये निकाल लिए गये। ग्राहक डेढुआ निवासी ब्रह्मानंद मिश्र ने बताया कि वे अपनी बेटी की शादी के लिए बैल बेचकर आठ हजार रूपये खाता में जमा करने बैंक आए थे। भीड़-भाड़ के क्रम में उनके पाकेट से रूपया निकाल लिया गया। जिसकी शिकायत मौके पर मौजूद बैंक अधिकारी एवं चौकीदारों से की। लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

त्योहार पर भी एटीएम बंद रहने से उपभोक्ता परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : शहर में स्थित अधिकतर एटीएम मशीनों के खराब रहने के कारण आम लोगों को पैसे निकासी में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दीपावली और छठ पर्व से पूर्व यहां के एटीएम काउंटरों के बंद रहने से लोगों को खरीददारी में काफी परेशानी हो रही है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज में भारतीय स्टेट बैंक के तीन तथा बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया तथा एचडीएफसी के एक-एक कुल सात एटीएम काउंटर लगे हुए हैं। लेकिन इनमें से दो-तीन को छोड़कर अधिकतर काउंटर अक्सर बंद ही रहते हैं। जिसका खामियाजा विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्डधारियों को उठाना पड़ता है। कार्डधारियों की समस्या के बाबत बैंकों के संबंधित अधिकारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ही उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

संध्या वंदन के साथ नवाह संकीर्तन प्रारंभ

भरगामा (अररिया) : शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना के साथ काली मंदिर प्रांगण जयनगर में आयोजित नवाह संकीर्तन का शुभारंभ सोमवार को संध्या वंदन से किया गया। नवाह संकीर्तन को लेकर मंदिर की भव्य सजावट की गई है। वहीं विभिन्न जगहों पर तोरण द्वार भी बनाए गए हैं, जबकि कोलकाता, सुपौल, पटना आदि कई जगहों के गायक मंडली भी संकीर्तन में सम्मलित हो रहे हैं। नवाह संकी‌र्त्तन समिति के सदस्यों रंजन चौधरी, आशुतोष झा, संजीत झा, आशीष झा, मनीष झा, रजनीश, अजय कुमार ने बताया कि संकीर्तन की समाप्ति उपरांत प्रागंण में मेल का आयोजन भी किया जाना है। उक्त रक्त काली की शक्ति व मंदिर की महिमा के लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं हैं। माना जाता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद यहां पूरी होती है।

काली पूजा का उत्साह चरम पर


अररिया  : असुर विनाशिनी व शक्ति की देवी मां काली की पूजा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। काली पूजा स्थलों को सजाया संवारा जा चुका है तथा माहौल में मैया के भक्ति गीत गूंजने लगे हैं।
अररिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में विख्यात साधक नानू बाबा के नेतृत्व में वार्षिक पूजा की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। इस मंदिर को एशिया का सबसे ऊंचा काली मंदिर होने का गौरव प्राप्त है। नानू दा ने बताया कि इस बार पूजा में भक्तगणों की मदद से परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है, वहीं आयोजन में हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
ऐतिहासिक अररिया समिति, राम कृष्ण आश्रम सहित कई अन्य स्थानों पर भी काली पूजा की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।
विदित हो कि जिले में लगभग दो सौ गांवों में काली व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बना कर उनकी पूजा की जाती है। इन स्थानों पर ग्रामीण मेलों का भी आयोजन होता है। फारबिसगंज का काली पूजा मेला विश्वविख्यात रहा है। यही मेला रेणु जी की कहानी तीसरी कसम पर आधारित फिल्म की कथा भूमि व शूटिंग स्थल भी रहा है। इसके अलावा भरगामा प्रखंड के जयनगर, अररिया प्रखंड के फुलवाड़ी, मदनपुर, कनैन, पलासी, कुर्साकाटा के रहटमीना, बखरी, पलासी प्रखंड के महादेवकोल, रानीगंज प्रखंड मुख्यालय, जोकीहाट प्रखंड के बाजार, चकई, महलगांव, जहानपुर आदि गांवों में भी भारी उल्लास के बीच काली पूजा की जाती है। लिहाजा काली पूजा को ले माहौल एक बार फिर भक्तिमय हो गया है।

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

रानीगंज : आंगनबाड़ी केंद्रों के गुणात्मक सुधार लाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम निरीक्षण-सह ग्रेडिंग प्रणाली के तहत सोमवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में जिले के सभी सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सड़क जाम की समस्या बनी विकराल


फारबिसगंज (अररिया) : अव्यवस्थित वाहन परिचालन, अतिक्रमण एवं वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण शहर में सड़क जाम की समस्या के विकराल बन गयी है। स्थिति यह है कि दिन से लेकर शाम तक यहां की सारी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
शहर के दोनों मुख्य मार्ग सदर रोड एवं अस्पताल रोड सहित मानिक चंद रोड, छुआपट्टी रोड, आरबी लेन आदि पथ के दोनों और स्थित दुकानदारों द्वारा सड़क के अतिक्रमण से जाम की समस्या बढ़ गयी है।
वहीं, शहर में कई स्थानों पर टैक्सी, टेंपू एवं बस पड़ाव बन जाने के कारण भी जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जबकि नगर परिषद प्रशासन का भी मानना है कि इनमें से अधिकतर स्टैंड अवैध हैं। मुख्य पार्षद वीणा देवी के अनुसार इन अवैध पड़ावों को हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा कई बार पुलिस एवं अनुमंडल प्रशासन से सहयोग को ले लिखित अपील भी की गई है। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। सीमावर्ती शहर व क्षेत्र की प्रमुखतम मंडी होने के कारण फारबिसगंज शहर में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। संकरी सड़कों के कारण तथा ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रहने के कारण ये वाहन भी जाम की समस्या को बढ़ा देती है। कारणवश शहर के सुभाष चौक एवं पोस्ट आफिस चौक आदि स्थानों पर लगातार सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व जिला प्रशासन द्वारा सूचना पट्ट लगाकर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों के शहर के अंदर परिचालन को वर्जित किया गया है। बावजूद इसके प्रशासनिक उदासीनता का लाभ उठाकर शहर के सभी सड़कों पर बड़े-बड़े ट्रक, ट्राली, पाट एवं अन्य भारी सामान लदे ट्रैक्टरों को अबाध गति से यातायात करते देखा जा सकता है।

आयरन रिमुवर संयंत्र नही लगने से आक्रोश

जोकीहाट (अररिया),: प्रखंड में पीएचईडी विभाग द्वारा लोगों को लोहा रहित पेय जल उपलब्ध कराने के लिए आयरन रिमुवर संयंत्र सहित चापाकल लगाया जाना था। लगभग आठ-नौ महीना पूर्व चापाकल तो गाड़ दिया गया, लेकिन अब तक आयरन रिमुवर संयंत्र नही लगाए गए हैं। आयरन रिमुवर संयंत्र के नही लगने से ग्रामीण लौहयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चापाकल लगाकर संवेदक चले गये हैं। संयंत्र कब लगेगा हमें पता नही। प्रखंड के सिसौना, पथराबाड़ी, केसर्रा, हरदार, सिमरिया, काकन आदि पंचायतों में आयरन की अधिकता से तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याएं ग्रामीणों को होती है। संयंत्र को लगाने में देरी से पीएचईडी कार्यालय में रखा आयरन रिमुवर संयंत्र में जंग लग रहा है। जंग लगने से कई संयंत्र बेकार दीख रहे हैं।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही तहकीकात कर इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी। उधर पीएचईडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आयरन रिमुवर संयंत्र में तकनीकी गड़बड़ी के कारण देरी हो रही है। तकनीकी गड़बड़ी को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा। जो भी हो संयंत्र लगाने में हो रही देरी से ग्रामीणों में आक्रोश है।

36 योजनाओं के लिए 8.9 करोड़ स्वीकृत

अररिया : जिले के चार प्रखंडों के लिए सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत 8 करोड़ 90 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीमा प्रबंधन विभाग ने दी है। इसके तहत प्रथम किस्त के रूप में 58.53 लाख रुपया आवंटित भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले के सिकटी, कुर्साकांटा, फारबिसगंज व नरपतगंज में सड़क, कलवर्ट, एसएसबी कैंप में सामुदायिक भवन आदि का निर्माण होना है। इन रुपयों से कुल 36 योजनाएं क्रियान्वित होनी है। इनमें प्राथमिकता के तौर पर पहले 7.05 करोड़ की लागत से 30 योजना तथा द्वितीय चरण में 1.85 करोड़ की लागत से छह योजनाएं संचालित होगी। इस राशि से अब सीमावतर्ती गांवों के दिन बहुरने वाले हैं।

उपसमाहर्ता ने शुरू की एमएसडीपी योजनाओं की जांच



जोकीहाट (अररिया) : डीएम एम सरवणन के निर्देश पर प्रखंड में एमएसडीपी योजनाओं की जांच शुरू कर दी गयी है। शनिवार को उपसमाहर्ता नूर अहमद शिवली तथा मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने योजनाओं का भौतिक सत्यापन व जांच शुरू किया है। शनिवार को जांच टीम ने आदर्श मध्य विद्यालय जोकीहाट, जहानपुर, कजलेटा, हरदार आदि विद्यालय पहुंचकर एमएसडीपी योजनान्तर्गत टेराफील्टर एवं बेंच डेस्क आदि की जांच की। जांच अधिकारी श्री शिवली ने बताया कि प्रखंड के 41 विद्यालयों में उक्त योजनाओं की जांच की जायेगी तथा प्रतिवेदन डीएम को सौंपा जायेगा।

धोखाधड़ी को ले सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी


अररिया : सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को धोखा में रखकर जमीन हड़पने को लेकर सोमवार को अंचल पदाधिकारी अररिया ने कुसियारगांव निवासी महादलित सुकरू ऋषिदेव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
दर्ज थाना कांड संख्या 525/ 11 में अंचल पदाधिकारी मो तैयब आलम शाहिदी ने बताया है कि आरोपी ने आर एस खाता 31 एवं खेसरा 737, 742, 741 से कुल रकवा 4 एकड़ 32 डिसमिल का बंदोबस्त कराया था। जांच के क्रम में उक्त बंदोबस्ती पर जाली हस्ताक्षर पाया गया। जांच के क्रम में यह भी खुलासा हुआ है कि भूमि सुधार उप समाहर्ता के जाली हस्ताक्षर के नीचे 10 मई 1986 एवं अनुमंडल पदाधिकारी के नीचे 5 मई 1986 दर्शाया गया है। नियमानुसार किसी भी बंदोबस्ती परवाना पर पहले अंचलाधिकारी उसके बाद भूमि सुधार उप समाहत्र्ता तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी का हस्ताक्षर होता है। लेकिन निर्गत बंदोबस्ती परवाना में तिथि उल्टी के साथ साथ हस्ताक्षर व मोहर भी जाली है। इतना हीं नही उक्त जाली बंदोबस्ती परवाना को दिखाकर तत्कालीन राजस्व कर्मचारी को धोखा देकर अपने नाम से लगान रशीद भी निर्गत करा लिया। जब आरोपी को बंदोबस्ती की मूल प्रति जमा करने हेतु कार्यालय नोटिस दिया गया परन्तु उसने कोई भी कागजात नही जमा किया।

यौन शोषण का आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं


अररिया : शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपी एमडीएम सप्लायर प्रभारी राजू जैन के विरूद्ध न्यायालय ने वारंट निर्गत किया है। यह वारंट पिछले सप्ताह न्यायालय में पुलिस द्वारा सौंपे गए आरोप पत्र के बाद का है।
ज्ञात हो कि अररिया आर एस निवासी तीन बच्चों की मां आशा देवी ने भोजन निर्यातक राजू जैन पर शादी का प्रलोभन देकर महीनों तक यौन शोषण का आरोप लगाया था। थाना कांड संख्या दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में दप्रसे की धारा 164 के तहत बयान भी अंकित कराया। लेकिन एक माह के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी है। वहीं, पुलिस के अनुसार आरोपी को जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अररिया की परमान नदी में मिली कैट फिश


अररिया  : अररिया जिले की प्रमुख नदी परमान में कैट फिश का पता चला है। इसे यहां के मछुआरे बघार के नाम से जानते हैं और स्थानीय बाजार में इसे सामान्य तौर पर बेचा खरीदा जाता है।
यहां के मछुआरों की मानें तो यहां की नदियों में दो मन (अस्सी किलोग्राम) तक की बघार मछली पायी गयी है। इसका रंग मटमैला भूरा होता है तथा डारसल फिन के बगल में सुस्पष्ट काले पैच होते हैं। वहीं, पूंछ का ऊपर वाला सिरा लंबा होता है तथा शरीर पर स्केल नहीं होते। इस मछली के डारसल फिन के निचले हिस्से में तीखे कांटे (बारबेल) होते हैं, जिनका उपयोग यह शिकार को घायल करने के लिए करती है। बड़े आकार की बघार कई मौकों पर नरभक्षी भी हो जाती है।
इन्साइक्लोपीडिया आफ नेचुरल हिस्ट्री के अनुसार इस मछली का बायोलाजिकल नेम बगारियस है तथा इसे उत्तर भारत में गूंच
के नाम से जाना जाता है। इसका अधिकतम वजन 250 किग्रा तक पाया गया है। ज्ञात हो कि यूरोप व अमेरिका की नदियों में बड़े आकार की कैट फिश को रिवर मांस्टर की संज्ञा प्राप्त है।
जिले की परमान, बकरा, कनकई आदि नदियों में कई अन्य प्रकार की दुर्लभ मछलियां भी पायी जाती हैं। इनमें से कुछ एक्वेरियम फिशेज हैं। इस प्रजाति की मछलियों में टाइगर फिश प्रमुख है। इसे लोकल स्तर पर बाघी के नाम से जाना जाता है। इसके शरीर का रंग चटख पीला होता है व उस पर बाघ जैसी काली स्ट्राइप्स होती हैं।

ग्रामीण बना रहे आंदोलन का मूड

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के धामा गांव में लोग बिजली विभाग के लापरवाही के कारण लालटेन युग में जीने को विवश है। अब ग्रामीण विभाग के विरुद्ध आंदोलन के मूड बना रहे है। ग्रामीण मो. अफजल हुसैन, प्रवेज आलम, अफाक आलम आदि बताते हैं। एक वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर के जलने के बाद आज तक बिजली नही पहुंची, कई बार विभाग से लिखित आवेदन देकर बिजली उपलब्ध कराने कि मांग की गई परंतु..। वहीं दर्जनों लोग कंजूमर बने हुए हैं। तार व पोल रखरखाव के अभाव में जर्जर हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि एक माह के अंदर बिजली उपलब्ध करायी गई तो ग्रामीण जन आंदोलन शुरू करेंगे। ग्रामीण बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।

अभाविप की रानीगंज इकाई का पुनर्गठन


रानीगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की एक बैठक की गयी जिसमें रानीगंज प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया गया। इसके अनुसार प्रो. दयानंद राउत अध्यक्ष एवं प्रो. नवल किशोर सहाय व प्रो. सुभाषिणी चौधरी उपाध्यक्ष चुने गये। नगर मंत्रीे पद पर रतिकांत राहुल, नगर मंत्री सह कार्तिक कुमार झा एवं रवि कुमार, कार्यालय मंत्री-राकेश राजू, कार्यालय सह मंत्री सिप्पी कुमार, कोष प्रमुख अजय कु. कोष सह प्रमुख अनू रंजन कुमार बनाए गये। जबकि नगर छात्रा प्रमुख शालनी नायक, नगर कार्य समिति सदस्य शशिनाथ मिश्रा, कृष्ण कुमार भारती, आशीष कुमार, लीलानन्द एवं वर्षा कुमारी चुनी गयी।
महाविद्यालय ईकाई में कलावती डिग्री महा विद्यालय में रणवीर मिश्रा अध्यक्ष, संजीव गुप्ता कालेज मंत्री, शर्मिली कुमारी कालेज छात्रा अध्यक्ष, वाईपी डिग्री कालेज अध्यक्ष चंदन कुमार, मंत्री संजीव कुमार तथा छात्रा प्रमुख जय माला कुमारी चुने गये।
वहीं, एसएनबी इंटर महा वि. में अध्यक्ष अभिषेक मेहता, मंत्री सोनू सिंह तथा छात्रा प्रमुख प्रियंका कु. चुनी गयी।
वाई पी इंटर कालेज में अध्यक्ष प्रेम कुमार, मंत्री कृष्ण राघव, छात्रा प्रमुख अंशु प्रिया बनायी गयी। इसके साथ-साथ सभी उच्च विद्यालय में भी परिषद का गठन किया गया है।

महादलित बस्ती में सोलर लाइट लगाने की मांग

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत के महादलित बस्ती जठा मुसहरी के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासन से महादलित बस्ती में सोलर लाइट लगवाने कि मांग कि है। ग्रामीण नंदव ऋषिदेव, रामानंद ऋषिदेव आदि ने बताया कि इस गांव में अबतक बिजली उपलब्ध नही करायी गई है। जिस कारण यह मोहल्ला अंधकार में डूबा रहता है। अधिकांश लोग महादलित समुदाय के है। ग्रामीण सोलर लाइट लगवाने की मांग की है।

महिला कालेज में रक्त दान शिविर


फारबिसगंज (अररिया) : जेडीएसएस महिला महाविद्यालय में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डा. बीपी भगत के नेतृत्व में चिकित्सा दल के द्वारा रक्त दान लिया गया।
इस मौके पर कालेज के प्राचार्य प्रो. शंभू नाथ सिंह ने कहा कि रक्त दान मानव कल्याणार्थ सर्वोपरि दान है। शिविर में प्रो.आनंद लाल देव, एनएसएस पदाधिकारी शोभा कुमारी, प्रो.आरफा परवीन सहित कई प्राध्यापक एवं कर्मी मौजूद थे। शिविर में छात्रा श्वेता कुमारी, अनू कुमारी, प्रो.विनोद कुमार भगत आदि ने रक्त दान किया।

प्राधिकार ने किया छह शिक्षकों को बर्खास्त, नौ बरकरार


जोकीहाट (अररिया) : जिला अपीलीय प्राधिकार ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रखंड के हरदार पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 के पंद्रह शिक्षकों में से नौ शिक्षकों के नियोजन को बरकरार रखा है जबकि छह शिक्षकों के नियोजन को अवैध बताते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों में अब्दुल हलीम, अब्दुल वदूद, गुलशन आरा, तबस्सुम सबा, असहाबुद्दीन एवं सलाउद्दीन शामिल हैं। वहीं,पद पर बरकरार रहे शिक्षकों में शौकत आरा, कुलदीप कुमार, मो. आरिफ, उषा कुमारी, बरजिश खातुन, चन्द्रकला कुमारी, शाहजहां खातुन, परमेश्वर रजक एवं मो. सउद आलम हैं। प्राधिकार ने इन नौ शिक्षकों के नियोजन को वैध करार दिया है।
गौरतलब है कि प्राधिकार ने नियोजित सभी 15 शिक्षकों के नियोजन को 11 अप्रैल 2009 को रद्द कर दिया था। रद्द के बाद अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में वाद सं. 6812 एवं 6813/09 दायर कराया। 16 नवंबर 2010 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर दो महीने के अंदर याचिका कर्ता के अभिलेखों के गुण-दोष के आधार पर पुन: अपीलीय प्राधिकार को मामला निपटाने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेशानुसार पुन: सुनवाई कर अपीलीय प्राधिकार ने उक्त निर्णय सुनाया जिसमें छह शिक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया है।

डीइओ से मिलेगा अभाविप का शिष्टमंडल


पलासी (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों में मैट्रिक के पंजीयन फार्म भरे जाने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिए जाने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गंभीरता से लिया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुकांत आदर्श ने शनिवार को मुख्यालय स्थित डाक बंगला प्रांगण में नगर कार्य समिति सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रहित के मद्देनजर अभाविप का एक शिष्टमंडल जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेगा।
मौके पर मिथुन कुमार यादव, आशिष झा, वरुण झा, फैसल रहमान, मिथलेश मंडल आदि मौजूद थे।

प्राथमिकी के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन


फारबिसगंज(अररिया) : अधिवक्ता पर हुई प्राथमिकी के विरोध में सोमवार को अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने अनुमंडल तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर सरकारी कर्मी द्वारा फारबिसगंज थाने में मारपीट की प्राथमिकी को पक्षपातपूर्ण करार दिया।
बार एवं एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से धरना में भाग लिया तथा प्राथमिकी का विरोध किया।
मालूम हो कि अनुमंडल कार्यालय के सहायक लिपिक कपिलदेव मेहता के द्वारा एक लिखित शिकायत एसडीओ को दी गयी थी, जिसमें अधिवक्ता पंकज कुमार पर कार्यालय में गाली गलौज एवं मारपीट का आरोप लगाया गया था। एसडीओ ने शिकायत पत्र को डीएम को अग्रसारित कर दिया था। इसी आलोक में डीएम के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से अधिवक्ता न्यायालय कार्य से अलग रहे हैं। धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष यमुना प्रसाद मंडल, महासचिव संतोष कुमार दास, सुमन कुमार मिश्रा, सहायक सचिव संजय कुमार, विकास लाल दास, दुर्गानंद साह, भुपेन्द्र प्रसाद साह, राजेश चंद्र वर्मा, विश्वजीत प्रसाद सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

दुष्कर्म का प्रयास

फारबिसगंज : प्रखंड के सैफगंज पंचायत निवासी रूखसाना खातुन (काल्पनिक नाम) ने गांव के ही युवक पप्पू साह पर दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना रविवार की संध्या की बतायी जाती है दर्ज कांड संख्या 484/11 के अनुसार जब महिला अपने बच्चों को साथ लिए घर में खाना बना रही थी तभी पप्पू साह के द्वारा यह दुस्साहस किया गया।

पुलिस ने किया रोड मार्च

फारबिसगंज : पर्व-त्योहार के समय शांति पूर्ण माहौल एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को फारबिसगंज थाना की पुलिस ने शहर के सदर रोड में रोड मार्च किया। जिसमें जिला पुलिस लाइन के जवान भी शामिल हुए।

Sunday, October 23, 2011

बिजली से छाया दीप बनाने वालों की जिंदगी में अंधेरा


अररिया : कभी दीवाली में मिट्टी का दीया व दिवरी बेचकर कुम्हार भाई साल भर तक अपने परिवार का भरण पोषण कर लेते थे लेकिन बिजली की चकाचौंध व इलेक्ट्रानिक युग ने उनके इस पेशा पर कैंची चला दी है। जिससे अब कुम्हारों की स्थिति दीया तले अंधेरा वाली हो गयी है। यह समस्या सिर्फ यहां की नहीं बल्कि बल्कि पूरे कुम्हार समुदाय की है। बसे कुम्हार मुनीलाल पंडित की नहीं है, बल्कि जिले के कोने-कोने में रहने वाले कुम्हार आज यही बात सुनाते दिखाई देंगे। दरअसल आज फैशन के इस दौर में बिजली की चकाचौंध ने दीया तले अंधेरा कर दिया है।
दीपावली त्यौहार पर लोग पहले मिट्टी के दीये से घर को सजाते थे और अपने अपने आंगन व दरवाजे पर आकर्षक रंगोली बनाते थे। पर अब बिजली से जलने वाला दीया बाजार में बिकने लगा है। यही नही अपने-अपने घर को आकर्षक ढंग से सजाने के लिए लेग इलेक्ट्रानिक फूल जिसे आम भाषा में 'टुमनी बाल' कहा जाता है, जलाते हैं। एन एच 57 किनारे गैयारी के कुम्हार मुनिलाल पंडित, सुशील पंडित, रामचंद्र पंडित, बाबूलाल पंडित, बनारसी पंडित, सुरेन पंडित, तेतर पंडित, आनंदी पंडित, रामाधार पंडित आदि बताते हैं कि वे लोग फिर भी लगन के साथ मिट्टी का दीया अपने चाक पर बना रहे हैं पर दिल के भीतर नहीं बिकने का डर भी सता रहा है। कुम्हार समुदाय के लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रानिक युग ने हमारे चाक की रफ्तार को धीमा कर दिया है। इन लोगों का यह भी कहना है कि महंगाई इस दौर में 30 से 40 रु. सैकड़ा दिया बेचने पर बचत नहीं हो पाता है। जबकि दीया तैयार करने में मिट्टी, पुआल, गोयठा खरीदना पड़ता है। गैय्यारी के एक कुम्हार तो यह भी कहते हैं कि नहीं बनायेंगे तो खायेंगे क्या। कुल मिलाकर बिजली व कृत्रिम सजावटी सामान के सामने मिट्टी का दीया, ढिबरी अनुपात में काफी कम बिक रहा है।

हरित बिहार कार्यक्रम की सफलता को ले बैठक


जोगबनी (अररिया) : जदयू के हरित बिहार कार्यक्रम को सफल बनाने को ले रविवार को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पटेल की अध्यक्षता में जिला महासचिव राजकुमार राय के निज निवास पर बैठक आयोजित की गयी जिसमें हरित बिहार एवं सदस्यता अभियान को जोर शोर से चलाए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर मौजूद तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मंजू देवी ने कहा कि जदयू द्वारा बिहार को हरित बिहार बनाने का जो बीड़ा उठाया गया है उसे सभी कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि हरित बिहार बनाने में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर सहयोग करें। इस मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने कहा कि छठ पूजा के बाद सदस्यता अभियान जोर-शोर से शुरू किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा सके। बैठक में प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री राजकुमार राय, नारायण कामत, जिलाअध्यक्ष रंजीत राय, संदीप मिश्रा, संजय मंडल, पूर्व नगर जदयू अध्यक्ष सुदर्शन राय एवं जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

पटाखों की खरीददारी में रखें सावधानी


फारबिसगंज (अररिया), जासं: रोशनी और पटाखों का त्योहार सिर पर है। इसके साथ ही पटाखों से बाजार की दुकानें पट गयी हैं। खासकर बच्चे पटाखे खरीदने में अभी से दिलचस्पी लेने लगे हैं। बाजार में कई तरह के पटाखें बिक रहे हैं। लेकिन पटाखों की खरीदारी में सावधानी आवश्यक है। पटाखा खरीदते समय यह ध्यान रखा जाना आवश्यक है कि वो घातक अथवा नुकसानदायक न हो। बच्चे वैसे पटाखे खरीदें जिसे जलाते समय उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे। फुलझड़ी व चकरी आदि बाजार में कई ऐसे पटाखें है जो या तो ठीक से जलते नहीं या फिर अप्रत्याशित रूप से फट पड़ते है। ऐसे में पटाखों के जलने में विलंब होने पर उसकी जांच करने बच्चे पटाखों के पास पहुंच जाते हैं और उसी समय वह फट जाता है। जिससे पटाखा जलाने वाला जख्मी हो जाते हैं। ऐसे पटाखों से बचना चाहिए। अधिक आवाज वाले पटाखा से बचने की जरूरत है। पटाखा विक्रेता आनंद कुमार भगत कहते हैं कि कई बार राकेट को बोतल की बजाय जमीन पर ही रखकर फोड़ा जाता है जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस बार पटाखों की कीमत में भी वृद्धि हुई है।
बाक्स के लिए
बाजार में उपलब्ध सामान्य पटाखें
नागिन- 15 रु./पैकेट 32 पीस
मिनी बुलेट बम 25 रु./ पैकेट 10 पीस
राकेट 40-100 रु./ पैकेट 10 पीस
चकरी 40-100 रु./ पैकेट 25 पीस
फलझरी 15-50 रु./ पैकेट 10 पीस
अनार 60-100 रु./ पैकेट 10 पीस
आलू बम 15-120 रु./ पैकेट 10 पीस
इसके अलावा भी उंची कीमतों वाले पटाखें कुछ दुकानों में उपलब्ध है।

एक दर्जन संगीन जुर्म में वांछित अपराधी गिरफ्तार

पलासी(अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने शनिवार की रात समकालीन अभियान में करीब एक दर्जन जघन्य कांडों में वांछित दो अपराधी सहित एक अन्य वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि चोरी, लूट, डकैती सहित अन्य कांडों के वांछित अपराधी मो. मोहिद साकिन बलुआ कलियागंज को गिरफ्तार कर टेढागाछ पुलिस को सुपुर्द किया। जबकि एक अन्य अपराधी मनोज साह साकिन बेलसरी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। जबकि एक अन्य वारंटी जनक लाल मुखिया साकिन जुड़ैल को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एसएसबी का पांच दिवसीय चेतना अभियान प्रारंभ

कुर्साकाटा(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा के तत्वावधान में लैलोखर में पांच दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान शनिवार को प्रारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेनानायक एकेसी सिंह ने की। इस अवसर पर रैली, खेल व पशु चिकित्सा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सेनानायक ने स्थानीय जनता से मधुर संबंध बनाने के लक्ष्य को सफल बताया तथा स्थानीय जनता से सहयोग की उम्मीद जतायी। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, लैलोखर के मुखिया मो. मजहर, मो. निजामुद्दीन, सहायक सेनानायक आशुतोष सिंह, डा. विकास, डा. ऋषिराज एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

लक्ष्मी पूजा को ले सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुर्साकांटा (अररिया) : लक्ष्मी पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में सिझुआ गांव में दुर्गा नाट्य कला परिषद कफरफोड़ा के कलाकारों द्वारा घर-द्वार नाटक खेला गया। इस अवसर पर कलाकारों ने अपने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को झुमाया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत शिक्षक विन्देश्वर लाल देव ने किया। इस अवसर पर श्री देव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मनोरंजन होता है। वहीं पूर्व मुखिया राकेश विश्वास ने कलाकार पंकज पांडव के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। इस मौके पर अनिल कुमार झा, दुर्गानंद मिश्र, मणि कुमार झा, कृपानंद शुक्ल, जयकांत चौधरी, हरि प्रसाद देव, मो. कासिम, गणेश झा आदि उपस्थित थे। मंच संचालन रविन्द्र देव ने किया।

समकालीन अभियान: 36 को जेल, 19 को बेल



अररिया : समकालीन अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने शनिवार की रात 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद 36 आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि 19 लोगों को पुलिस ने थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने दो कुर्की जब्ती के मामले का भी निष्पादन भी किया। जेल जाने वाले अभियुक्तों में अररिया पुलिस द्वारा 4, ताराबाड़ी 1, बैरगाछी 2, आरएस 1, जोकीहाट 2, महलगांव 1 पलासी 2, सिकटी 2, फारबिसगंज 4, सिमराहा 3, जोगबनी 2, कुर्साकाटा 1, कुआड़ी 1, रानीगंज 4, भरगामा 2, नरपतगंज 2 एवं फुलकाहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो वारंटी शामिल हैं।

काली पूजा का उत्साह चरम पर


अररिया : असुर विनाशिनी व शक्ति की देवी मां काली की पूजा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। काली पूजा स्थलों को सजाया संवारा जा चुका है तथा माहौल में मैया के भक्ति गीत गूंजने लगे हैं।
अररिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में विख्यात साधक नानू बाबा के नेतृत्व में वार्षिक पूजा की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। इस मंदिर को एशिया का सबसे ऊंचा काली मंदिर होने का गौरव प्राप्त है।
नानू दा ने बताया कि इस बार पूजा में भक्तगणों की मदद से परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है, वहीं आयोजन में हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
ऐतिहासिक अररिया समिति, राम कृष्ण आश्रम सहित कई अन्य स्थानों पर भी काली पूजा की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।
विदित हो कि जिले में लगभग दो सौ गांवों में काली व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बना कर उनकी पूजा की जाती है। इन स्थानों पर ग्रामीण मेलों का भी आयोजन होता है। फारबिसगंज का काली पूजा मेला विश्वविख्यात रहा है। यही मेला रेणु जी की कहानी तीसरी कसम पर आधारित फिल्म की कथा भूमि व शूटिंग स्थल भी रहा है। इसके अलावा भरगामा प्रखंड के जयनगर, अररिया प्रखंड के फुलवाड़ी, मदनपुर, कनैन, पलासी, कुर्साकाटा के रहटमीना, बखरी, पलासी प्रखंड के महादेवकोल, रानीगंज प्रखंड मुख्यालय, जोकीहाट प्रखंड के बाजार, चकई, महलगांव, जहानपुर आदि गांवों में भी भारी उल्लास के बीच काली पूजा की जाती है। लिहाजा काली पूजा को ले माहौल एक बार फिर भक्तिमय हो गया है।

तीन नवंबर से भरा जाएगा इंटर का फार्म

फारबिसगंज (अररिया) : इंटर कला, वाणिज्य व विज्ञान 2012 की परीक्षा का ओएमआर प्रपत्र बिना विलंब शुल्क के 03 नवंबर से 09 नवंबर तक प्राप्त किया जायेगा। यह जानकारी फारबिसगंज कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार वर्मा ने दी है। प्राचार्य डा. सतींद्र कुमार के हवाले से उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क देकर ये प्रपत्र 19 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। ओएमआर के साथ छात्र को मैट्रिक का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन की छायाप्रति आदि सलंग्न करना जरूरी होगा। एससी, एसटी एवं ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए आय व जाति प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है।

सड़क दुर्घटना : बच्चा सहित तीन जख्मी

कुसियारगांव : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में रविवार को एक बच्चा सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घायलों में सुहागपुर गांव के अमर कुमार मिश्र व शांति देवी तथा अररिया इस्लाम नगर के मेहराज शामिल हैं।

धनतेरस आज, बढ़ी बाजारों की रौनक


अररिया : सदियों पुराने महापर्व धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गई है। दुकानों की सजावट, साफ सफाई व नये माल की आवक को देख ग्राहक अभिभूत हैं और महंगाई के बावजूद इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं।
धनतेरस का त्यौहार विगत कुछ वर्षो से अररिया जिले के बाजारों में ग्राहकों का विशेष आकर्षण बन गया है, लोग इस पर्व के मौके पर कुछ न कुछ नया जरूर खरीदते हैं। खासतौर पर धनतेरस का पर्व धातु के सामानों की बिक्री के लिए बेहद मुफीद माना जाता है। इस अवसर पर लोग पीतल, कांसा अथवा धातु निर्मित अन्य सामान जरूर खरीदते हैं।
जानकारों के अनुसार धनतेरस पर धातु का सामान खरीदना शुभ होता है। इधर, धनतेरस को ले कर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है। अररिया शहर के चांदनी चौक के आसपास पूरे बाजार को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है तथा दुकानदारों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
वहीं, दुकानदारों की मानें तो महंगाई का असर धनतेरस पर पड़ सकता है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र से कम ग्राहकों के आने की संभावना है। किंतु सरकार द्वारा नया वेतनमान देने से वेतनभोगी वर्ग के खरीदारी हेतु आने की उम्मीद भी है।
व्यवसायियों की मानें तो धनतेरस ऐसा पर्व है कि इसमें हर व्यक्ति कुछ न कुछ जरूर लेगा। खासकर मध्यम व निम्न आय वर्ग के लोग खरीदारी को जरूर आयेंगे।

दीपावली पर मां लक्ष्मी के पूजन की तैयारियां जोरों पर


अररिया : दीपावली के अवसर पर धन की देवी मां लक्ष्मी के पूजन की तैयारियों में संपूर्ण जिला उत्साहित व व्यस्त नजर आ रहा है। जगह-जगह खूबसूरत पंडाल बनाए जा रहे हैं तथा प्रतिमाओं को सजाया संवारा जा रहा है। वहीं, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी लक्ष्मी पूजन को ले तैयारियां की जा रही हैं।
जिला मुख्यालय के महावीर रोड में मां लक्ष्मी की सुंदर प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। महावीर क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य प्रतिमा स्थल तक पहुंचे के लिए भूलभुलैया गलियां बनायी गयी है। यह व्यवस्था अब से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। विदित हो कि यह लक्ष्मी पूजन स्थल हर साल हजारों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इस साल भी पूजनोत्सव को मनोहारी व आकर्षक बनाने के लिए राजकुमार, राहुल, विपिन जायसवाल, अभिषेक, राणा, सानू सिंह, सम्राट, अंकित, सोनू, दीपक, राहुल कुमार, राहुल जैन, प्रमोद, चिरंतन आदि नवयुवक लगातार सक्रिय बने हुए हैं।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लक्ष्मी पूजा को ले हर प्रकार की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कई व्यापारी लक्ष्मी पूजन के दिन से ही अपने नये बहीखाते का संचालन करते हैं।

एसबीआइ मेन ब्रांच के एटीएम में लगी आग


अररिया : भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच स्थित एटीएम केबिन में रविवार की अहले सुबह आग लग गयी। इससे केबिन को क्षति पहुंची है। वहीं, मशीन को भी क्षति पहुंचने की आशंका बतायी जा रही है। शाखा के मुख्य प्रबंधक वियोग कुमार का कहना है कि आग संभवत: शार्ट सर्किट की वजह से लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग पांच से छह के बीच कुछ लोगों ने एटीएम केबिन से धुंआ व आग की लपटें निकलते देखी। घटना के प्रत्यक्षदर्शी व समाजसेवी नंद मोहन मिश्र ने बताया कि
केबिन से धुंआ निकलता देख वे घटना स्थल के निकट गये। इस बीच वहां कई लोग इकट्ठा हो चुके थे। एटीएम का शटर बंद था। सब ने मिल कर धूल, बालू आदि डाल कर आग पर काबू पाया।
इस बीच घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य प्रबंधक ने पत्रकारों से बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी है। नुकसान के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
इधर, इस घटना ने एटीएम को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। विदित हो कि दैनिक जागरण ने शहर में एटीएम के रखरखाव व ग्राहकों को होने वाली दिक्कत के बारे में खबर भी प्रकाशित की थी। मेन ब्रांच के एटीएम केबिन में दो मशीनें हैं। इनमें से एक अक्सर खराब ही रहती है। वहीं, दूसरी वाली मशीन में नोट फंसने व नोट की शार्टेज के कारण ग्राहक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते थे। केबिन का एसी भी साल भर से अधिक समय से खराब था। क्या एसी नहीं रहने के कारण मशीन को पर्याप्त कूलिंग नहीं मिली और आग लग गयी? अगर अंदर की बिजली वायरिंग खराब थी तो बैंक प्रबंधन का ध्यान इस ओर क्यों नहीं गया? जब आग लग रही थी तो बैंक के सुरक्षा गार्ड क्या कर रहे थे?

मछली विवाद: किशोर की पानी में डुबोकर हत्या


रानीगंज (अररिया) : मछली मारने को लेकर हुई झड़प में पहुंसरा पंचायत के सिमराहा-रहिका गांव में शनिवार की शाम 13 वर्षीय किशोर की पानी में डुबोकर हत्या कर दी गयी। इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा गांव के ही सात युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम सिमराहा-रहिका गांव के छेदी ऋषि का पुत्र अरविंद कुमार अपने अन्य साथियों के साथ शनिवार की शाम नदी में मछली मार रहा था। नदी में मछली मार रहे अन्य लड़कों के साथ उसकी झड़प हो गयी। जिसमें बांकी लड़कों ने उसे पानी में डुबोकर मार डाला।
रानीगंज थाना कांड संख्या 207 में छेदी ऋषिदेव द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि झड़प के दौरान ही मो. इसराइल, मो. सरवर, मो. तौहिद, मो. सौहिद, मो. कलाम, मो. कयाम एवं मो. नसरूल ने मिलकर उनके पुत्र अरविंद कुमार की हत्या पानी में डुबो कर कर दी। इधर घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नदी में मछली मारने को लेकर बनाये गये बांध व नदी के बहाव को रोकने के लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था। रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह एवं अवर निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन चल रही है।

लापरवाह शिक्षकों के वेतन पर रोक


जोकीहाट (अररिया) : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपेक्षा करने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं। डीइओ के आदेश पर प्रखंड के तीन स्कूलों के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है। बीइओ गयासुद्दीन अंसारी ने खबर की पुष्टि की है।
बीइओ से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए 17 अक्टूबर को उड़नदस्ता दल जब उमवि सैफुल्ला टोला, बागनगर, प्रा. वि. हरिजन टोला, मटियारी पहुंचा तो वहां कई अनियमितताएं पायी गयी। शिक्षक गायब थे तथा स्कूल बंद पड़ा था।
इसको ले जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर उक्त दोनों विद्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालय सैफुल्ला टोला के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है।

तीन वारंटी गिरफ्तार

फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान के तहत तीन वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है। भेजे गये वारंटियों में टेढ़ी मुसहरी के बुच्चू पासवन, दिलीप पासवान, एवं परवाहा निवासी रामानंद टुड्डू उर्फ पटवारी शामिल है।