Monday, October 24, 2011

प्राधिकार ने किया छह शिक्षकों को बर्खास्त, नौ बरकरार


जोकीहाट (अररिया) : जिला अपीलीय प्राधिकार ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रखंड के हरदार पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 के पंद्रह शिक्षकों में से नौ शिक्षकों के नियोजन को बरकरार रखा है जबकि छह शिक्षकों के नियोजन को अवैध बताते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों में अब्दुल हलीम, अब्दुल वदूद, गुलशन आरा, तबस्सुम सबा, असहाबुद्दीन एवं सलाउद्दीन शामिल हैं। वहीं,पद पर बरकरार रहे शिक्षकों में शौकत आरा, कुलदीप कुमार, मो. आरिफ, उषा कुमारी, बरजिश खातुन, चन्द्रकला कुमारी, शाहजहां खातुन, परमेश्वर रजक एवं मो. सउद आलम हैं। प्राधिकार ने इन नौ शिक्षकों के नियोजन को वैध करार दिया है।
गौरतलब है कि प्राधिकार ने नियोजित सभी 15 शिक्षकों के नियोजन को 11 अप्रैल 2009 को रद्द कर दिया था। रद्द के बाद अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में वाद सं. 6812 एवं 6813/09 दायर कराया। 16 नवंबर 2010 को माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर दो महीने के अंदर याचिका कर्ता के अभिलेखों के गुण-दोष के आधार पर पुन: अपीलीय प्राधिकार को मामला निपटाने का आदेश दिया। न्यायालय के आदेशानुसार पुन: सुनवाई कर अपीलीय प्राधिकार ने उक्त निर्णय सुनाया जिसमें छह शिक्षकों को पद से बर्खास्त कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment