Friday, June 1, 2012

कार्यशैली में सुधार लाएं बीईओ : डीईओ


अररिया : शुक्रवार को डीईओ कार्यालय में बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद काफी सख्त दिखे। उन्होंने सभी बीईओ के कार्यशैली पर असंतुष्टता जाहिर करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार क सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जिलास्तर से जारी निर्देशों का पालन ससमय नहीं किया जा रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि विद्यालय संबंधी विवरणी 29 कालम में अब तक सभी प्रखंड से अप्राप्त है। विवरणी उपलब्ध कराने के लिए डीईओ ने 48 घंटे का समय दिया।
समीक्षा के दौरान डीईओ श्री प्रसाद ने पाया कि आरटीई एक्ट के तहत शिक्षक-छात्र अनुपात में मामले में बीईओ के स्तर से कोई रुचि नहीं ली गई। डीईओ ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में कोई बीईओ कहीं भी शिक्षकों का डिप्टेशन नहीं करेंगे। अगर ऐसा प्रमाणित हुआ तो बीईओ पर कार्रवाई तय है। स्कूलों का निरीक्षण प्रतिवेदन भी ससमय नहीं देने पर सभी बीईओ को कड़ी फटकार लगी है। डीईओ ने सभी बीईओ को प्रखंडवार, संकुलवार व विद्यालयवार शिक्षकों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया तथा स्कूलवार विषयवार रिक्तियां भी एकत्र करने को कहा। वहीं एक जून से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय में वाद विवाद, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता हरहाल में आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त एसएसए के योजनाओं के बारे में भी समीक्षा हुई। इस अवसर पर डीपीओ माध्यमिक बसंत कुमार, एमडीएम आफिसर रविन्द्र राम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तौकीर अकरम, डीपीओ प्राथमिक विद्यानंद ठाकुर, बीईओ विजय कु. सिंह, आमीचंद राम, चंदन दास, रामदयाल शर्मा, धनंजय सिंह, अनिरुद्ध प्र. मंडल, गयासउद्दीन अंसारी, राधे सिंह, प्रशिक्षण कालेज के व्याख्याता जयकांत मिश्र, एसएसए क एई सुखदेव चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।

बिजली आपूर्ति ठप

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र गंभीर विद्युत संकट से दो दिन से गुजर रहा है। पिछले चौबीस घंटे से बिजली की आपूर्ति नही होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी में बिजली की आपूर्ति नही होने से लोग गर्मी में असहाय महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है।

17 छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

अररिया: मुख्यालय स्थित ग‌र्ल्स गाईड एकेडमी की छात्राएं मैट्रिक 2012 की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता पाई है। आजाद नगर स्थित इस विद्यालय की सभी 17 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। इस सफलता पर स्कूल के निदेशक प्रो. रकीब अहमद, उप निदेशक अरशद अनवर मलिक ने बच्चियों को बधाई दी है।

जनजीवन अस्त-व्यस्त

भरगामा: चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने आम जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आलम यह है कि धूप व गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह के बाद से ही भागे-फिरते हैं। सबसे गंभीर स्थिति वैसे गरीब मजदूर लोगों की है जो दिन भर कड़ी धूप में मेहनत-मजदूरी करते हैं।

पुल निर्माण की मांग

रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड के रमै पंचायत के ग्रामीणों ने कोशी परियोजना शाखा से लघु नहर आरडी 08 बिंदु पर पुल-पुलिया की जगह हयुम पाईप दिये जाने को लेकर जल संसाधन विभाग बिहार सरकार को पत्र लिखकर पुल निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि 08 बिंदु स्थित छन्नु धार की चौड़िया लगभग 30 फुट है जहां काफी मात्रा में पानी का बहाव होता है ऐसे में उक्त स्थल पर पुल निर्माण अति आवश्यक है। उक्त स्थल होकर गांव की सड़क मुख्य सड़क में मिलती है।

विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरित


जोकीहाट(अररिया) : आदर्श मध्य विद्यालय जोकीहाट में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक सह डीडीओ मो. शमीम अख्तर एवं सचिव उषा देवी ने विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरित किये। प्रधानाध्यापक श्री अख्तर ने बताया कि वर्ग छह से आठ तक के 226,वर्ग तीन से पांच तक के 312 तथा बीपीएल के 138 विद्यार्थियों को पोशाक राशि दी जा रही है। प्रधानाध्यापक तथा विशिस के सचिव उषा देवी, अध्यक्ष संजीव साह,आदि ने छात्रों को पोशाक की राशि से पोशाक बनाने का निर्देश दिया। मौके पर सीआरसीसी संजय स्नै,शिक्षक तपेश्वर रजक,मीरा देवी,विनय कुमार, वदूद आलम,मनोज मरांडी, ग्रीमीणों में महेन्द्र यादव,दिलीप मल्लिक सहित सैकड़ों विद्यार्थी व ग्रामीण मौजूद थे।

अलग-अलग घटनाओं में एक दर्जन घायल


कुसियारगांव (अररिया)  : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट में महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये। शुक्रवार को घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना को भेज दी गयी है।
घायलों में खरहिया बस्ती के अनिल यादव, मदनपुर ओपी बोची गांव में नूनू लाल साह, अच्छे लाल साह शामिल हैं। दूसरी ओर सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी टोला उफरेल में मनरेगा में मजदूरी के भुगतान को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी। इसमें वैकाई पासवान, दीप नारायण पासवान, रामदेव पासवान, राधा देवी, उर्मिला देवी, बबलू पासवान, शिव प्रसाद पासवान, जय कृष्ण पासवान व फेकु पासवान आदि घायल हो गये। डा. शरद कुमार बताया कि अधिकांश मरीज अब खतरे से बाहर हैं।

मेडिकल जांच कराने रेफरल अस्पताल पहुंची युवती

फारबिसगंज : अपहरण को लेकर सिकटी थाना में दर्ज एक मामले में युवती की बरामदगी बाद शुक्रवार को उक्त युवती को पुलिस फारबिसगंज रेफरल अस्पताल मेडिकल जांच कराने के लिए पहुंची। सिकटी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि अविवाहिता नाजमीन खातून 19 मई को गायब हो जाने के बाद उसके पिता मो. सुलेमान ने 25 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें गांव के मो. इसलाम पर युवती को जबरन भगा ले जाने का आरोप लगाया था।

जीरोमाईल बस पड़ाव मामले में जांच का आदेश

अररिया : वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए जिला परिषद अधीन जीरोमाईल बस पड़ाव की बंदोबस्ती निर्धारित तिथि को नहीं करने के मामले में पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है। स्थानीय गैयारी वार्ड नं. 6 के मसउद आलम, वार्ड नं. 7 के वसीकुर्रहमान ने 31 मार्च को ही प्रमंडलीय आयुक्त से शिकायत किया था। इस शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि बस पड़ाव बंदोबस्ती के लिए 16 मार्च को सूचना निकालकर 17 मार्च, 20 मार्च व 24 मार्च की तिथि बंदोबस्ती के लिए निर्धारित तो की गई। परंतु जिला राजस्व प्रशाखा में कार्यरत लिपिक सह नाजीर अब्दुस साकिब व पुराने बंदोबस्तधारी शमशाद आपस में रिश्तेदार होने के कारण मामले को दबा दिया गया। इधर आयुक्त के सचिव ने पत्रांक 1002 के द्वारा डीएम को पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इधर अब्दुस साकिब ने अपने उपर लगे आरोप को मनगढ़ंत बताया है। परंतु जांच का निर्देश आने के डेढ़ माह बाद भी जांच प्रक्रिया आरंभ नहीं होना चर्चा का विषय है।

भाजपा मंडल की बैठक



कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार को सांसद की अध्यक्षता में कपरफोड़ा मंडल की एक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज यूपीए की सरकार खाद्य पदार्थो से लेकर पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करती जा रही है उसका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ने लगा है। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में कमरतोड़ महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें गद्दी छोड़ देने की बात कही। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों को एकजुट होकर पंचायत ईकाई पर कमेटी का गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने को कहा। मंडल अध्यक्ष शिवशंकर राजभर ने इस दिशा में पंचायत अध्यक्षों को कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। मंच संचालन करते हुए भाजपा महामंत्री सुशील कुमार झा ने नये सिरे से कमेटी के गठन पर जोर दिया। मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मी ना. मेहता, सुशील झा, मनोज कुमार सिंह, बिरेन्द्र दास, धमेन्द्र सिंह, दुर्गानंद विश्वास, महेश झा, शिवशंकर राजभर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

पोशाक राशि वितरित

अररिया : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलहाबाड़ी में गुरुवार को 3 से 7 वर्ग के विद्यार्थियों को पोशाक राशि वितरण किया गया। पोशाक राशि प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ठाकुर द्वारा दिया गया। इस मौके पर किस्मत खवासपुर के मुखिया पानो देवी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बुचिया देवी, सचिव राधा देवी एवं शिक्षिका रंजीता कुमारी, हेम कुमार मंडल, रेणु कुमारी, इम्तियाज अंसारी, छोटू आदि मौजूद थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय झौवा बटूरबाड़ी में भी गुरुवार को 3-5 वर्ग के छात्र एवं छात्रा को पोशाक की राशि दी गई पोशाक राशि प्रधान अध्यापक, सोएव आलम के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष मोजाहिद आलम, शहनवाज आलम एवं ताबिस अमबर आदि मौजूद थे।

पांच दंत चिकित्सक चयनित

कुसियारगांव (अररिया) : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देशानुसार जिले में बढ़ते दंत रोगियों को देखते हुए कुल पांच दंत चिकित्सक को ग्यारह माह के लिए मानदेय पर चयन किया गया है। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डा. अमित कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलासी, डा. आसाब आलम रेफरल अस्पताल रानीगंज डा. शालिनी शेखर प्रा. स्वा. केन्द्र नरपतगंज, डा. विजय कुमार रेफरल अस्पताल जोकीहाट व डा. मनीष कुमार अग्रहरि को प्रा. स्वा. केन्द्र कुर्साकांटा में पदस्थापित किया गया है। बताया जाता है कि उक्त अस्पतालों में डेंटल चेयर के साथ-साथ दूसरे उपकरण पूर्व में ही संबंधित अस्पताल में भेजे जा चुके हैं। वहीं दंत रोग मरीजों का कहना माने तो सदर अस्पताल अररिया में डेंटल चेयर पुरानी जिसका सारा सिस्टम खराब पड़ा है। इस संबंध में प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि सिस्टम को अब बहुत जल्द ठीक कर दिया जायेगा।

बोधि संवाद प्रशिक्षण संपन्न

भरगामा(अररिया) : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को बोधि संवाद का दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक आशुतोष कुमार झा, प्रमोद चौपाल, अर्जुन यादव, बीआरपी शिवशंकर सुमन, सरोज झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक आशुतोष झा ने बताया कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को नवीन पाठ्य चर्चा के अनुरूप रचनावादी तरीके से शिक्षण कौशल विकसित करने, विद्यालय स्तरीय पाठय चर्चा का निर्माण करने में सश्रम बनाने जिज्ञासु एवं स्वाध्यायी बनाने, सीखने सिखाने में रचनावादी माडल की जानकारी देने के लिए बोधि संवाद प्रशिक्षण से जानकारी दी गयी। मौके पर प्रतिभागियों में पांचाली कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, उर्वशी, रश्मि, रूबी, रेखा भारती, अर्चना आदि मौजूद थे।

फारबिसगंज गोलीकांड: बदली नहीं भजनपुर गांव की तकदीर


फारबिसगंज (अररिया) : बहुचर्चित फारबिसगंज गोली कांड को एक वर्ष पूरा हो गया है। लेकिन गोलीकांड में चार मौतों के बाद भी भजनपुर गांव में आज भी कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। गांव में अब भी वहीं टूटी फूटी पुरानी ईट सोलिंग सड़कें हैं। गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा के दलदल में फंसे भजनपुर गांव की स्थिति में कोई सुधार नही दिख रहा है। गोलीकांड की घटना के बाद सरकार ने भजनपुर गांव को प्राथमिकता के तौर पर आदर्श गांव में तब्दील करने की बात कही थी परंतु विकास तो दूर स्थानीय सांसद विधायक से लेकर सरकार का कोई मंत्री अब तक पीड़ित भजनपुर गांव के ग्रामीणों पर मरहम लगाने यहां कदम तक नहीं रखा। इस बात का ग्रामीणों को मलाल भी है और आक्रोश भी।
गौरतलब है कि तीन जून 2011 को दोपहर बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच स्टार्च फैक्ट्री परिसर में हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें पुलिस फायरिंग में आठ माह का एक बच्चा, एक महिला सहित भजनपुर के चार लोग मारे गये थे। बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री के बीचोबीच स्थित वर्षो पुरानी सड़क को बंद कर दिवाल दिए जाने का ग्रामीण विरोध करते आ रहे थे। गांव में आज भी मौत को जाने दूर नहीं हुआ है। प्रशासन ने कुछ समय पहले इंदिरा आवास, पेंशन योजना सहित सड़क निर्माण के लिए पहल किया था लेकिन इस पहल का पूरा और समुचित लाभ भजनपुर के ग्रामीणों तथा पीड़ितों को नहीं मिल सका है। गांव के बच्चे आज भी शिक्षा से दूर हैं। मजदूरी के अलावा ग्रामीणों के सामने रोजगार के कोई विकल्प मौजूद नही है। गोलीकांड में मृतक साजमीन के पति फारूख अंसारी कहते हैं कि गांव में सरकार के मुखिया अथवा मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक झांकने तक नहीं आये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया जिले के सटे जिलों में दौरा कर रहे हैं लेकिन अररिया या भजनपुर गांव हम पीड़ितों से मिलने क्यों नही आ रहे हैं? ग्रामीण इलियास हुसैन कहते हैं कि सरकार ने भजनपुर वालों से छल किया है। चार जान गंवाकर हम सड़क भी गंवाना नही चाहते हैं।
बहरहाल, गोलीकांड को एक वर्ष पूरा होने पर स्टार्च फैक्ट्री का निर्माण कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। फैक्ट्री का भविष्य अंधकारमय है। करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं।

दुखों का निवारण है सत्संग: साध्वी



अररिया : अररिया के प्रसिद्ध काली मंदिर के निकट दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को परम पूज्य सर्व श्री आशुतोष महाराज के शिष्य दीपा भारती ने श्रद्धालुओं के बीच सत्संग के यथार्थ को रखा। साध्वी ने कहा कि दुनिया के तमाम दुखों का निवारण सत्संग है। सत्संग से सुख और शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि सत्य ही आत्मा और परमात्मा है। सत्य ही ईश्वर से साक्षात्कार कराता है। साध्वी ने बताया कि ऋषि, मुनियों ने भी इसी सत्य के सहारे ईश्वरत्व को प्राप्त किया फिर मोह माया के गफलत में जीने वाले जीवों को भी इसी सार से अवगत कराया। साध्वी ने बताया कि इस सार को जानना किसी के लिए संभव है। बस उनके अंदर निष्ठा और प्रेम हो। उन्होंने बताया कि जब मनुष्य अपने घर में उस ज्योति स्वरूप परमात्मा को जानकार ज्ञान, साधना और धर्म ग्रंथ शास्त्रों का पठन-पाठन करें तो कोई भी मनुष्य इस वैभव रूपी संसार में रहकर भी ईश्वर के निकट होगा। बिहार झारखंड के संस्थान प्रभारी स्वामी यादवेन्द्र जी ने भी श्रद्धालुओं को सत्य के सार से अवगत कराया।

नहीं सुलझा कोचगामा विवाद


अररिया : अररिया प्रखंड के कोचगामा में विवादित जमीन पर जबरन कब्जा का मामला आज तक नहीं सुलझ पाया है। मामला नही सुलझने के कारण हीं बगल के रामपुर कोदरकट्टी स्थित राम जानकी ठाकुर बाड़ी मठ की 87 बीघा जमीन पर आदिवासियों ने फिर से एक बार अवैध कब्जा जमाने का प्रयास शुरू कर दिया है। तीन दिन पूर्व हीं करीब दो सौ आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर जमीन पर पहुंचे थे। लेकिन नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आदिवासियों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। वहीं कोचगामा की जमीन को लेकर एक माह बीत जाने के बाद भी उक्त जमीन को लेकर प्रशासन कोई फैसला नहीं ले पायी है। आदिवासियों को कब्जा जमाते देख गांव के तीन लोगों ने उक्त जमीन का रैयती अधिकारी बताते हुए जिला प्रशासन से जबरन कब्जा से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया। लेकिन स्थिति आज भी यथावत है। जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने के बाद एक दर्जन से अधिक किसान प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने न्याय की गुहार लगायी। ग्रामीणों के इस गुहार के बाद आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस मामले को निष्पादन के लिए भूमि उप समाहत्र्ता के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया। उप समाहत्र्ता के कार्यालय ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर जमीन का कागजात दिखाने का आदेश दिया। दोनों पक्ष कार्यालय में अपना-अपना पक्ष भी रखने लगे है लेकिन समय पर निर्धारित समय पर सुनवाई नहीं की जा रही है। कथित जमीन मालिक धमेन्द्र कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि वे लोग निर्धारित समय पर कार्यालय तो पहुंचते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो पाती है। उन्होंने बताया कि सुनवाई की तारीख लंबी होती जा रही है।
खास बात तो यह है कि महादलितों को आगे लाकर आदिवासियों ने उक्त जमीन पर कब्जा किया और अब उस जमीन पर से महा दलितों को आदिवासियों द्वारा हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आदिवासी एवं महादलितों की बीच तनाव भी पनपने लगा है।

नेपाल और बंगाल के आक्सीजन पर टिकी अररिया की सांस


फारबिसगंज (अररिया) : जिले के लोगों की सांस नेपाल और बंगाल के आक्सीजन पर टिकी है। दरअसल जिले में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जिले के अधिकांश मरीज सिल्लीगुड़ी और विराटनगर रेफर हो रहे हैं।
सीमावर्ती क्षेत्र के जिले की इस स्थिति का खुलासा बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट में सीमांचल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी अपर्याप्त बताया है। निजी क्षेत्र के अस्पतालों में भी मामूली रूप से गंभीर मरीजों के लिए जरूरी सुविधा नहीं है। जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की घोर कमी है। जिले में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों की संख्या करीब 117 है। जिसमें से मात्र 40 चिकित्सक पदस्थापित हैं। इसके अलावा संविदा पर बहाली के 36 पद है जिसमें से मात्र 17 चिकित्सकों की फिलहाल बहाली हुई है। पारा मेडिकल स्टाफ का घोर अभाव है। जिले के एक भी सरकारी अस्पताल के आपरेशन थियेटर में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी नहीं हैं। अप्रशिक्षित कर्मियों से ही ओटी में आपरेशन जैसे जीवन रक्षक कार्य किए जा रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के लाले पड़े हुए हैं। जिले में एक भी महिला विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। सबसे बड़ी मुसीबत ट्रोमा के मरीजों के लिए है। हृदय रोगी और दुर्घटना में जख्मी मरीजों को यहां बचाने के लिए आधारभूत सुविधा भी नहीं है। सरकारी-निजी अस्पतालों से ऐसे मरीजों को जिले से बाहर विराटनगर अथवा सिल्लीगुड़ी भेजने के अलावा कोई उपाय नही है। दुर्घटनाओं में जख्मी मरीज खास हेड इंज्यूरी के मरीजों को बचाने के लिए जिले में काई व्यवस्था नहीं है। जबकि ट्रोमा के गंभीर मरीजों को बचाने के लिए शुरू में ही आईसीयू, खून, एनेस्थेटिस्ट सहित डाक्टरों की एक टीम की जरूरत पड़ती है। यहां के ट्रोमा के मरीजों से ही विराटनगर के अस्पताल चल रहे हैं। जिले में ब्लड स्टोरेज सेंटर बनाये गए जो यहां के मरीजों के लिए लाभकारी साबित नहीं हुआ। जिले में एक्स-रे करने वाले रेडियोलाजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, न्यूरो स्पेशलिस्ट, हर्ट स्पेशलिस्ट एक भी नही है। जिले में सर्जन, फिजीशियन आर्यो (हड्डी) तथा बच्चों के मात्र एक-एक चिकित्सक हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक वीआरएस लेकर नौकरी से निकल रहे है।
सिविल सर्जन- हुस्न आरा
सीएस हुस्न आरा मानती है कि मामूली रूप से गंभीर मरीजों को भी यहां से रेफर किया जाता है। इसके लिए चिकित्सकों, कर्मियों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की घोर कमी को कारण बतायी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक रिस्क लेकर इलाज कर रहे है। अस्पतालों में आवश्यक उपकरण नही है, प्रशिक्षित टेकनिशियन का अभाव है। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी स्वास्थ्य सुविधाओं को अस्पतालों में मुहैया कराया गया है।

सेवानिवृत शिक्षक को विदाई

अररिया : अररिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा के कार्यरत सहायक शिक्षक हाजी मो. जाहिद गुरुवार के सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संकुल संसाधन केन्द्र बांसबाड़ी के समन्वयक हाजी अब्दुल गफ्फार, मवि बांसबाड़ी के प्रधान शिक्षक जय प्रकाश, शिक्षक कारी मसूद आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा के प्रधान शिक्षक मो. महमूद आलम, शिक्षक सैयुम आलम, जाहिद हुसैन, मो. हुसैन आजाद, अर्जुन ऋषिदेव, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा बच्चे एवं अभिभावक भी मौजूद थे। इस अवसर पर महमुद आलम ने कहा कि हाजी जाहिद एक कर्मठ योग्य एवं लोकप्रिय शिक्षक रहे हैं।

सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई

कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजस्व कर्मचारी मो. शमीम के सेवानिवृत होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। एक समारोह के माध्यम से अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह ने मो. शमीम को एक कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार व्यक्ति बताया। वहीं प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने मो. शमीम के सेवानिवृत होने पर कार्यालय में एक योग्य कर्मी का अभाव हो जाने की बातें कही। मौके पर बीडीओ इस्तियाक अल अंसारी, प्रमुख धनजीत सिंह, मुखिया मुस्ताक आलम, बासुदेव सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, श्याम मंडल, उमेश विश्वास सहित अनेकों प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मूलचंद की मौत से समाज को क्षति : सांसद


कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार की देर रात्रि मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह सौरगांव के मुखिया मनोज सिंह के पिता सेवानिवृत कर्मचारी मूलचंद मंडल का निधन लंबी बीमारी के कारण पूर्णिया स्थित उसके निज निवास स्थान पर हो गया।
100 वर्षीय श्री मंडल के अंतिम संस्कार में भाग लेने काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। अंतिम संस्कार में भाग लेने पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने श्री मंडल को एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं समाज सेवी बताया। अंतिम संस्कार में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से मुखिया शंभू मंडल, चित्तलाल मंडल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, सुशील झा, लक्ष्मी ठाकुर, मो. मुस्ताक आलम सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।

मनोनयन पर बधाई

फारबिसगंज : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फ्लैगशिप मानीटरिंग समिति चेयरमैन विजय शंकर मिश्रा ने अशोक कुमार मिश्र को समिति का अररिया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। श्री मिश्र के कांग्रेस फ्लैगशीप मानीटरिंग कमेटी का जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन से पार्टी जनों ने बधाई दी है।

चार घर राख

पलासी : प्रखंड के बरदबट्टा गांव के चमराठाप में गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से चार घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में घरेलू अनाज, कपड़ा, नगदी, फर्नीचर सहित लगभग 50 हजार का सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। अग्निपीड़ितों में रेशम लाल मंडल, शंकर मंडल के अलावा दो महिला शामिल है। यह जानकारी मुखिया सुकदेव मंडल ने दी।

प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनने पर बधाई

फारबिसगंज : पूर्व मुखिया राकेश विश्वास को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं मे हर्ष व्याप्त है। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, समीर मिश्र, डा. राणा ठाकुर, देवनारायण ठाकुर, रामनाथ झा, गणेश बहारदार आदि ने श्री विश्वास के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही लोगों ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार एवं उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन का भी आभार प्रकट किया है।

चेयरमैन पद को लेकर सरगर्मी तेज


जोगबनी(अररिया) : नगर पंचायत के वार्ड पार्षद का चुनाव संपन्न होने के बाद अब निगाहें चेयरमैन पद पर टिक गयी है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है सरगर्मी बढ़ती जा रही है। अध्यक्ष पद को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति भी तेज हो गयी है। अध्यक्ष पद के दावेदारों ने पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए हर हथकंडे अपनाने शुरू कर दिये हैं।
जानकारी अनुसार 9 जून को अध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना जारी हुई है। जोगबनी नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए दो दावेदार ऊषा देवी व निवर्तमान अध्यक्ष तरन्नुम नाज मैदान में डटे दिख रहे हैं।

रामधुन संकीर्तन संपन्न


अररिया : बैरगाछी स्थित राधाकृष्ण ठाकुर बाड़ी मंदिर में चल रहे दो दिवसीय रामधुन संकीर्तन शनिवार को संपन्न हो गया। समापन के मौके पर सैकड़ों लोगों ने प्रतिमा विसर्जन का भव्य आयोजन किया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित कुमार झा, संजीव, अभय कुमार झा आदि ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों लोगों में दो दिनों तक राम नाम धुन में रमे रहे।

दहेज प्रथा समाजिक बुराईयों को देती बढ़ावा : मौलाना मआज

अररिया : दहेज का रस्म रिवाज सामाजिक बुराईयों को बढ़ावा देती है। इंसान गलत रस्म व रिवाज के चक्कर में फंसकर लोग परेशान हो रहे हैं। ये बातें जुमा के नमाज के मौके पर मदनी मस्जिद आजाद नगर में मौलाना मआज ने कही। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि समाजिक बुराई को दूर करने के लिए असलाहे मआशरा जरूरी है। दहेज के कारण आज लाखों गरीब लड़कियों की शादी नहीं हो रही है। ऐसे में कई बुराई फैलती है तो इसके लिए सारा समाज दोषी होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी तहजीब ने हमारे मुल्क की सभ्यता व संस्कृति को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। विशेषकर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने में समाज के पूंजीपति एवं शिक्षित वर्ग की भूमिका अधिक है। जिसका बुरा प्रभाव मध्यवर्गीय एवं गरीब परिवार पर सीधे तौर पर पड़ता है।

गृह सचिव के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

जोगबनी : इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के कार्यो की समीक्षा के लिए शनिवार को जोगबनी पहुंच रहे गृह सचिव के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गृह सचिव के साथ एसएसबी के डीजीपी प्रणय सहाय भी जोगबनी आयेंगे। गृह सचिव के आगमन को लेकर गुरुवार को आईसीपी में बने हेलीकाप्टर को उतारा गया ताकि गृह सचिव का हेलीकाप्टर सुरक्षित उतर सके। मौके पर एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह व जवान मौजूद थे।

काले खस्सी व काले कबूतर की आड़ में चल रहा काला खेल


अररिया : रेणु ने अपने उपन्यास का नाम मैला आंचल यूं ही नहीं रखा होगा। मच्छर, मेला, मलेरिया, मछली और मौनी 'बाबाओं' का इलाका। बीमारी और लाचारी से त्रस्त क्षेत्र। स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से ग्रस्त आम जन, यानी भ्रष्ट तांत्रिकों के फलने-फूलने की समृद्ध पृष्ठभूमि। बुधवार को नरपतगंज में भोलेभाले लोगों को ठगने वाले तांत्रिक की गिरफ्तारी से मैला आंचल का सदियों पुराना रोग फिर सामने आया है।
यह बात अलग है कि तंत्र में शक्ति होती है और समाज का बड़ा तबका उसके प्रति आस्थावान भी है। लेकिन यह बात भी सच है कि इस इलाके में ढोंगी तांत्रिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ व धन प्राप्त कराने के काले खेल में सदियों से लगे रहे हैं। सत्ता व शासन के तमाम दावों के बावजूद उनका कारोबार आराम से चल रहा है। तांत्रिकों को पंच मकार यानी मत्स्य, मांस, मदिरा, मुद्रा और मैथुन प्रिय होते हैं। कहते हैं कि यह सिद्धि प्राप्त करने का शार्टकट है। लेकिन यह कैसी सिद्धि है कि जो लोगों की जेब काटती है?
कोई हवा से भस्म पैदा कर लोगों को चमत्कृत कर रहा है तो कोई पानी पढ़ कर पिला रहा है कि इससे आपका सारा रोग ठीक हो जायेगा। अगर ऐसे लोग समाज के प्रति आस्था रखते हैं तो रहस्यों के आवरण से क्यों नहीं निकलते?
तांत्रिक को हर केस में काला खस्सी या काला कबूतर या फिर काले रंग का मुर्गा व साथ में दारू की बोतल क्यों चाहिए? इधर, आस्था से विवश और परिस्थितियों से लाचार लोग तांत्रिक के जाल में फंसकर इसकी व्यवस्था भी कर देते हैं, यह जाने बिना कि इससे वे अपनी ही तबाही का सामान पैदा कर रहे हैं।
जानकारों की मानें तो ढोंगी तांत्रिकों की दुकानदारी के पीछे सरकारी तंत्र की विफलता प्रमुख कारण है। क्लाइमेटिक कंडीशन के कारण इस क्षेत्र में रोग प्रसार अधिक है। बीमारियों से परेशान आम जन जब किसी अस्पताल में जाता है तो डाक्टर उसका इलाज करने की बजाय उसे या तो रेफर कर देते हैं या फिर निजी क्लिनिक में आने को कहते हैं। इससे परेशान लोग आराम से भ्रष्ट बाबाओं के जाल में फंस जाते हैं। बाबा किसी इलाके में जाते ही वहां के लोगों की समस्या को कैच कर लेता है। शुरू में उन्हें हल्के-फुल्के खर्च से चमत्कृत किया जाता है और ठीक वक्त पर उनका आर्थिक दोहन शुरू हो जाता है।
नरपतगंज में धराया ढोंगी तांत्रिक लोगों से लाखों रुपये ठग चुका था। इससे पहले उसने नेपाल के सुदूर इलाके में भी जनता की जेब काटी थी। वह ऐसे ही इलाकों में जाता था जहां कम्यूनिकेशन की सुविधा कम होती थी।
इससे पहले भी इस जिले में ढोंगी बाबाओं के पाखंड सामने आ चुके हैं। साल भर पहले शहर के राय टोला मुहल्ले में एक मृत बच्ची को कब्र से बाहर कर उसे जिलाने की कोशिश की गयी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला नियंत्रण में आया। आप किसी भी गांव में चले जाइए, महिला पर से भूत उतारने वाले व बीमारी झाड़ने वाले सैकड़ों लोग मिल जायेंगे।
बाक्स:
आस्था की दुकानदारी बर्दास्त नहीं: एसपी
फोटो-31 एआरआर 10
कैप्शन-शिवदीप लांडे
अररिया, जाप्र: आस्था के नाम पर लोगों को ठगना अपराध है। पुलिस इसे कभी बर्दास्त नहीं करेगी। यह कहना है पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे का।
उन्होंने कहा कि ढोंगी बाबा व भ्रष्ट तांत्रिकों से जनता की धार्मिक आस्था तथा इलाके में व्याप्त परिस्थितियों का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। इसके पीछे आम जन के बीच जागरूकता की कमी प्रमुख कारण है। उन्होंने कहा कि बुधवार को नरपतगंज में भ्रष्ट बाबा की गिरफ्तारी एसपी स्तर का मामला नहीं था, लेकिन मैं सिर्फ इसलिए गया कि लोगों को जागरूक कर सकूं।

मैला ही रह गया मैला आंचल का पानी


अररिया : मीठे पानी के भंडार पर उपला रहे 'मैला आंचल' की जमीन पर शुद्ध पानी का आज भी अकाल है। बारिश के दिनों में पानी की अधिकता व अन्य दिनों में जल संकट। खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं, गांवों में पीने को स्वच्छ जल नहीं इलाके की पहचान बनी है। यहां तक कि जिले के सारे स्कूलों में आज तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नहीं की जा सकी है।
दैनिक जागरण द्वारा पानी को लेकर चले विगत अभियान के बाद जिला प्रशासन ने जल संरक्षण के उपायों पर अमल प्रारंभ किया है। जिले में मनरेगा के तहत 436 नये तालाबों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की परिणति क्या होती है, यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि पानी अब सामाजिक विमर्श का केंद्र बन चुका है। इसको लेकर आम जन में चर्चा हो रही है और लोग पानी बचाने, स्वच्छ पेयजल, जल संरक्षण आदि विषयों पर कांसस हुए हैं।
पेयजल के उपायों पर गौर करें तो प्रशासन अब तक ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पानी मुहैया नहीं करवा पाया है। करोड़ों की लागत से पूर्व में चली कोसी अमृत पेयजल योजना पूरी तरह फ्लाप रही। उसके बाद ग्रामीण चापाकलों में आयरन रिमूवल प्लांट लगाने की योजना भी अंजाम तक नहीं पहुंच पायी है। जानकारों की मानें तो एनजीओ के हत्थे सौंपी गयी इस योजना का हश्र भी बुरा ही होने वाला है। पीएचइडी विभाग अभी तक सारे स्कूलों में पेयजल मुहैया नहीं करवा पाया है। जिले के 182 स्कूलों में ट्यूब वेल नहीं है। स्वच्छ पेयजल के लिए टेरा फिल्टर लगाने के लिए खर्च की गई सवा करोड़ की राशि भी पानी में ही चली गयी।
ग्रामीण आबादी को पेयजल के लिए पाइप जलापूर्ति योजनाओं का भी बुरा हाल है। विगत सालों में चलायी गई पेयजल योजनाएं तो कबाड़ा हो ही गयी, चालू साल में एनडब्लुआरएस के तहत 64 योजनाओं के लक्ष्य में मात्र 20 की उपलब्धि हो पायी। गीतवास, बसैटी, भरगामा, सिकटी, नरपतगंज, अररिया, अररिया आरएस, फारबिसगंज, जोगबनी, पलासी आदि स्थानों पर बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गये हैं।
वहीं, खेतों तक सिंचाई को लेकर पानी पहुंचाने के मामले में भी गतिरोध कायम है। सरकार ने भूजल सिंचाई योजना के तहत किसानों को बैंकों के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुंचाने की योजना चला रखी है। लेकिन आंकड़े बताते हें कि बैंक इस दिशा में पूरी तरह उदासीन हैं।
लघु सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के लिए 1668 आवेदन बैंकों को भेजे गये, लेकिन मात्र 168 को वित्तीय सहायता मिल पायी। आखिर किसान अपने खेतों की सिंचाई किस प्रकार करेगा? नहरें फेल हैं, पंप सेट खरीदने के लिए पैसा नहीं है, पानी बचाने को उपाय नहीं होते।
2008 की महा बाढ़ में ध्वस्त कोसी नहरों का पुर्ननिर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जाना था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया है। लगे हाथ सरकारी नलकूपों की हालत भी देख ही लीजिए। लगाए नलकूप 30, लेकिन कार्यरत केवल दो। क्या किसानों के साथ इससे भद्दा और भी कोई मजाक हो सकता है? नदियों से भरे इस इलाके में उद्वह सिंचाई योजना खेतों तक पानी पहुंचाने का बड़ा साधन थी, लेकिन तकरीबन एक दर्जन लिफ्ट इरीगेशन स्कीम में से आज की तारीख में एक भी कार्यरत नहीं है।

नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव 9 को


अररिया : नगर निकाय का आम निर्वाचन समाप्त होने के बाद नगर निकाय के बड़ी कुर्सी के लिए खेल जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के तीनों निकाय के मुख्य व उपमुख्य पार्षद पद के चुनाव की तिथि 9 जून निर्धारित की है। इधर प्रशासनिक स्तर से भी चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रभारी डीएम प्रभात कुमार महथा ने आयोग का पत्र प्राप्त होते ही तीनों निकायों के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार अररिया नगर परिषद के मुख्य व उपमुख्य पार्षद चुनाव के लिए अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि फारबिसगंज नगर परिषद के लिए फारबिसगंज एसडीओ गिरवर दयाल सिंह तथा जोगबनी नगर पंचायत के लिए डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को आरओ बनाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अररिया नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में होगा। जबकि फारबिसगंज नगर परिषद का फारबिसगंज एसडीओ कार्यालय सभा कक्ष में तथा जोगबनी नगर पंचायत का फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में चुनाव होगा। इधर अररिया नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद के आरओ सह एसी कपिलेश्वर विश्वास ने बताया कि प्रपत्र क में सभी निर्वाचित पार्षदों की बैठक की सूचना दे दी गयी है। साथ ही चुनाव तिथि के लिए कक्ष में अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, कुर्साकाटा सीओ विजय शंकर सिंह, राजस्व शाखा के प्रधान लिपिक अनंत झा, स्थापना लिपिक मनीष कुमार, कार्यालय परिचारी संतोष सिंह, जगदीश राम की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं चुनाव की तिथि नजदीक आते ही भावी प्रत्याशियों की चहल-कदमी तेज हो गयी है। बताया जाता है कि अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए अफसाना प्रवीण, अनुराधा देवी व स्वीटी दास गुप्ता तथा उपमुख्य पार्षद पद के लिए गौतम साह, पारस भगत, संजय यादव व शशिभूषण झा पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में लाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

विवाहिता की गला दबाकर हत्या


पलासी(अररिया) : प्रखंड के करोड़ दिघली गांव में ससुराल वालों ने दहेज में मोटर साइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर गुरुवार की संध्या एक विवाहिता सुलेखा देवी( 24 वर्ष) की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
पलासी बस्ती निवासी मृतका के पिता रामेश्वर यादव के बयान पर पलासी थाना में पति सत्यनारायण चौधरी सहित चार के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी के अनुसार सुलेखा (मृतका) की शादी हिंदू रीति रिवाज से करीब तीन वर्ष पूर्व करोड़ दिघली गांव के सत्यनारायण चौधरी से हुई थी। शादी के समय मायके वालों ने लड़के वालों को यथासंभव दान दहेज दिया गया था। एक वर्ष तक सबकुछ ठीक रहा। परंतु इसके बाद ससुराल वालों द्वारा दहेज में मोटर साइकिल की मांग की जाने लगी। मांग की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके वालों की इसकी सूचना मोबाइल पर मिली। जब मायके वाले अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो वह मृत अवस्था में बरामदे में पड़ी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस मृतका के पति व सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बाधित बिजली को लेकर उपभोक्ता नाराज


फारबिसगंज (अररिया) : शहर में विद्युत आपूर्ति चालू रहने के बावजूद घंटों विद्युत अनापूर्ति की मार झेल रहे हैं फारबिसगंज सदर रोड फीडर के उपभोक्ता। कारण है हर दूसरे घंटे किसी या किसी गड़बड़ी के कारण लाइन का ट्रिप कर जाना। जिसके चलते सदर रोड फीडर के विद्युत उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पनप रहा है।
उपभोक्ताओं के अनुसार विगत कई माह से शहर के अन्य फीडर यहां तक कि ग्रामीण फीडर में सप्लाई चालू रहने के बावजूद भी सदर रोड फीडर की आपूर्ति बंद रहती है। जब विभाग के स्थानीय कंट्रोल रूम से पूछा जाता है तो जवाब मिलता है ब्रेक डाउन के कारण सप्लाई बंद है और उसके ठीक होने के बाद ही लाइन चालू होगी। उपभोक्ता जानना चाहते हैं कि आखिर सदर रोड फीडर में ही ब्रेक डाउन क्यों अधिक है। कहीं तार टूटना, कहीं इंसूलेटर का पंकचर होना या फिर भारी सर्किट होना। ये सभी बीमारी इसी फीडर में बारी-बारी हर दो घंटो पर लगे रहने की क्या वजह है। उपर से इस फीडर के कुछ खास ट्रांसफार्मर जैसे दरभंगिया टोला चौक के दो ट्रांसफार्मर, पोस्ट आफिस चौक का ट्रांसफार्मर, हाई स्कूल रोड के ट्रांसफार्मर में प्रतिदिन काई ना कोई फेज उड़ जाता है और घंटों अंधेरा कायम हो जाता है और इसका खामियाजा सदर रोड फीडर के सभी उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है। भयावह गर्मी में घंटों बिजली के गायब रहने के कारण लोगों की नाराजगी का पारा भी बढ़ा हुआ है और वे इस मुद्दे को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।
दूसरी तरफ इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के पदाधिकारियों का रटा-रटाया उत्तर होता है कि इस फीडर में उपभोक्ता और लोड अधिक होने के कारण ब्रेक डाउन ज्यादा होता है। लेकिन ताज्जुब इस बात की है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर लोड कम करने की दिशा में विभाग द्वारा कोई योजना तैयार नही किया गया है।

अजा व अजजा समुदाय योजनाओं के लाभ से अंजान: टुड्डु


भरगामा(अररिया) : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अंजान है। इस कारण इनके कल्याण को चलाई जा रही योजनाएं छलावा साबित हो रही है। यह बात अजा व अजजा आयोग के अध्यक्ष बाबू लाल टुडु ने बुधवार को भरगामा में कही।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भरगामा में जबर्दस्त लूट मचाया जा रहा है। इस जाति के मजदूरों का जाब कार्ड पर्याप्त रूप से अब तक नहीं बन पाया है। जहां कहीं इस वर्ग के मजदूरों से काम लिया गया वहां राशि भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत है। वहीं, समुदाय के लोग शौचालय, सड़क आदि की समस्या होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मात्र योजना के तहत ऐसे लोगों को जो ऋण उपलब्ध कराया गया वह भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

कांग्रेस में राजनीति तेज

अररिया : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतेन्दु यादव के कथित तौर पर जिलाध्यक्ष पद पर चुने जाने को लेकर विवाद गहरा गया है। सदाकत आश्रम पटना के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान भेजकर कहा है कि श्री यादव छह वर्षो तक जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। इसलिए उनका पुन: निर्वाचन नहीं हो सकता। वहीं जिला कांग्रेस के लीलानंद सिंह ने एक बयान जारी कर पार्टी के डीआरओ सत्येन्द्र कुमार पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जबकि जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी व पीठासीन पदाधिकारी ओबेस यासीन ने कहा कि श्री यादव के जिलाध्यक्ष बने रहने संबंधी कोई पत्र नहीं आया है।

सभा का आयोजन

बथनाहा (अररिया) : क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी के पुर्नउत्थान के लिए सोनापुर बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी में स्वजातीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सवा सौ वर्ष पूर्व कंचन देवान नामक व्यक्ति के द्वारा स्थापित ठाकुरबाड़ी के पुर्नउत्थान के सामुहिक निर्णय लिए गए। सभा में बनिया जाति के सोनापुर, भोड़हर, चैनपुर, बथनाहा, फारबिसगंज, जोगबनी, कन्हैली तथा नेपाल के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नंदलाल साह के द्वारा किया गया तथा ठाकुरबाड़ी के पुनर्उत्थान हेतु एक कार्य समिति एवं मल समिति का गठन किया गया। साथ ही जल्द से जल्द निर्णय के बाद नही गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार से आए हरिओम बाबा उपस्थित थे।

..और पानी में गया पानी का पैसा


अररिया : घोटालों के लिए कुख्यात हो चुके इस जिले में एक और घोटाला गर्भावस्था में है। शायद यह जल्द सबके सामने आ जाये। यहां स्कूलों में पानी के नाम पर तकरीबन सवा करोड़ की राशि पानी में डाल दी गई। यह कारनामा एमएसडीपी योजना मद में किया गया है। एमएसडीपी योजना मद से डीएम के निर्देश पर जिले के 373 मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए टेरा फिल्टर लगाने की योजना बनी। एक टेरा फिल्टर की लागत 33 हजार थी। इस हिसाब से तकरीबन सवा करोड़ रुपये इस पर सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से खर्च कराया गया। लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि आज एक भी विद्यालय में टेरा फिल्टर चालू अवस्था में नही है।
जानकारों की मानें तो इस घोटाले की जड़ में टेरा फिल्टर लगाने की चयन प्रक्रिया में ही गड़बड़ी प्रमुख कारण रही है। इसे विद्यालय शिक्षा समिति के बजाय तत्कालीन डीएसई द्वारा चयनित एजेंसी से लगवाया गया। एजेंसी ने घटिया सामग्री का उपयोग कर टेरा फिल्टर लगाए और सारे पैसे का उठाव कर लिया। हालांकि डीईओ 60 प्रतिशत टेरा फिल्टर चालू रहने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि तकरीबन सारे फिल्टर अकार्यरत हैं। सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन द्वारा भी मामले की जांच करवायी गयी, जिसमें ढेर सारी गड़बड़ियां पायी गयी। अररिया नप अंतर्गत उमवि रहिका टोला में टेरा फिल्टर गायब हैं। बताया जाता है कि चोरी होने के बाद अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई। प्रावि जमुआ में टेरा फिल्टर लगा या नहीं इसकी सूचना कहीं नही है। जबकि एमएसडीपी मद से बेंच डेस्क के लिए दिए गए 50 हजार की राशि व टेरा फिल्टर का 33 हजार रुपया प्रावि लहटोरा में भवन निर्माण कार्य में लगा दिया गया। नरपतगंज के मवि फतेहपुर, मवि फतेहपुर पिठौरा में टेरा फिल्टर बंद है। उमवि बेला में भी यही स्थिति है। वहीं उमवि नाथपुर कुरमी टोला में टेरा फिल्टर की राशि आज तक स्कूल को नही मिला है। यह कुछ ऐसे स्कूलों का उदाहरण है जहां टेरा फिल्टर के नाम पर गड़बड़ियां हुई है। एमएसडीपी योजना में बेंच-डेस्क आपूर्ति के लिए दी गई राशि में भी खूब बंदरबाट किया गया है। आम लकड़ी के बजाए घटिया किस्म के लकड़ी का बेंच-डेस्क बनवाकर उसपर प्राइमर रंग चढ़ाकर राशि निकासी की गई। बताया जाता है कि मवि बसमतिया, उमवि बेला, कन्या प्रावि चन्द्र्रेई, प्रावि लहटोरा आदि में आज भी बेंच-डेस्क टूटा पड़ा है। यह मुद्दा मंगलवार को आयोजित बैठक के दौरान प्रभारी डीएम के समक्ष भी उठा।
जानकारी के अनुसार बेंच-डेस्क के लिए प्रशासन ने प्रावि को 50 हजार व मवि को 80 हजार रुपया आवंटित किया था। कुल मिलाकर एमएसडीपी योजना से टेरा फिल्टर के नाम पर एक करोड़ 9 लाख, बेंच डेस्क के नाम पर एक करोड़ 23 लाख रुपया का घालमेल किया गया है। इस संबंध में प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा की मानें तो चालीस फीसदी टेरा फिल्टर खराब हैं जिनकी मरम्मत विद्यालय प्रधान के द्वारा करवायी जा रही है। उन्होंने बताया कि टूटे बेंच, डेस्क की मरम्मत के बाद ही फाइनल भुगतान किया जायेगा। ऐसा नही करने वालों पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

तीन करोड़ से संवरेगी शहरों की सूरत


अररिया : तकरीबन तीन करोड़ की लागत से जिले के तीन शहरों की सूरत संवारी जायेगी। इसके लिए जिला योजना समिति ने 39 योजनाओं को स्वीकृत किया है। इसके तहत अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी में सड़क, नाला व पार्क आदि की योजनाओं को क्रियान्वित किया जायेगा।
जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी ने बताया कि सभी योजनाओं को प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता वाली जिला संचालन समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। अररिया में जिन योजनाओं को लिया गया है, उनमें बहुप्रतीक्षित स्टेशन रोड का पुर्ननिर्माण भी शामिल है। वहीं, इस्लामनगर मुहल्ले में मेन रोड से मास्टर अशफाक के घर तक वाया डा.जमील के घर के सामने से पीसीसी सड़क बनायी जायेगी। वहीं, इस शहर में पनार नदी तट पर हरियाली मार्केट के निकट पार्क का निर्माण भी किया जायेगा।
उधर, फारबिसगंज नगर परिषद में सड़क व नाला निर्माण से जुड़ी 16 व सौंदर्यीकरण की एक योजना को स्वीकृति मिली। यहां, प्रावि दल्लु टोला तक पीसीसी सड़क, महावीर भवन से पुल तक पीसीसी सड़क, कौशल वर्मा के घर से विजय मास्टर के घर तक पीसीसी, रेलवे गुमटी के निकट मस्जिद गली में पीसी, छ़आपट्टी में नाला, बाजार समिति से बिक्रांता चौक तक नाला निर्माण करवाया जायेगा। इसके अलावा वार्ड नं. 1, 2, 9, 13,14,18, 22 व 24 में भी नाला व पीसीसी सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा। इस शहर में ऐतिहासिक सुल्तान पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।
वहीं, जोगबनी नगर पंचायत में रेलवे लाइन से लोहिया टोला तक पीसीसी सड़क, गांधी पथ में प्रवीण सिंह के घर से एसएसबी कैंप होते हुए चौबटिया तक पीसीसी, गोपाल कुमार के घर से राजेश्वर महतो के घर तक पीसीसी सहित वार्ड 4, 5, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18 व 19 में भी सड़क, क्लवर्ट व नालों का निर्माण करवाया जायेगा। इस शहर में शिव शंभू पोखर के सौंदर्यीकरण की योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।

बोधि संवाद प्रशिक्षण संपन्न

भरगामा(अररिया) : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को बोधि संवाद का दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक आशुतोष कुमार झा, प्रमोद चौपाल, अर्जुन यादव, बीआरपी शिवशंकर सुमन, सरोज झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक आशुतोष झा ने बताया कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को नवीन पाठ्य चर्चा के अनुरूप रचनावादी तरीके से शिक्षण कौशल विकसित करने, विद्यालय स्तरीय पाठय चर्चा का निर्माण करने में सश्रम बनाने जिज्ञासु एवं स्वाध्यायी बनाने, सीखने सिखाने में रचनावादी मोडल की जानकारी देने के लिए बोधि संवाद प्रशिक्षण से जानकारी दी गयी। मौके पर प्रतिभागियों में पांचाली कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, उर्वशी, रश्मि, रूबी, रेखा भारती, अर्चना आदि मौजूद थे।

सर! बीडीओ साहब मजदूरी नहीं दे रहे हैं..

अररिया : सर! बीडीओ साहब मुझसे काम कराने के बाद मजदूरी नहीं दे रहे है। प्रखंड कार्यालय के सहायक भी मजदूरी का भुगतान नहीं करना चाह रहे हैं। यह शिकायत भरगामा प्रखंड के मनोज कुमार हेम्ब्रम की है। गुरुवार को आवेदक हेम्ब्रम ने जनता दरबार में डीएम के समझ शिकायत की। गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने लोगों की फरियाद सुनी। पलासी डुमरिया गांव के तोहिद राशन कार्ड की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंचे थे। जबकि भरगामा प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी पिंकी कुमारी का आरोप था कि गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 07 में सेविका की बहाली गलत तरीके से हुई है। रानीगंज के काला बलुआ की नूरेशा खातुन के द्वारा डीएम के समक्ष शिकायत किया कि उसके नाम से इंदिरा आवास का खाता खुलने के बावजूद उन्हें आज तक पासबुक नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त गुरुवार को करीब 150 आवेदन प्राप्त हुए।

Thursday, May 31, 2012

जाकिर एकेडमी के एचएम पर लटकी तलवार


अररिया : जिले के पलासी प्रखंड स्थित जाकिर एकेडमी उच्च विद्यालय डेहटी के प्रधानाध्यापक नईमउद्दीन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। माध्यमिक शिक्षा के निर्देशक कमल कुमार सिन्हा ने प्रधानाध्यापक को कड़ा पत्र लिखा है। इधर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने विभागीय निर्देश के आलोक में उक्त एकेडमी के प्रअ से स्पष्टीकरण पूछा है।
डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि एचएम पर मुख्यमंत्री साइकिल योजना अंतर्गत तीन विद्यार्थियों को गलत टीसी के आधार पर साइकिल की राशि दी गई। जबकि टीसी नं. 46 व 54 कथित रूप से निर्गत नहीं था तथा फर्जी था। पत्र में दर्शाया गया है कि यह पूर्णत: गबन का मामला बनता है। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर प्रअ के विरुद्ध गलत टीसी के आधार पर राशि देने के आरोप में फौजदारी मुकदमा दायर कर अनुशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है।

एचएम समेत तीन पर कार्रवाई


अररिया : भरगामा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि बरमोतरा चकला के प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने की है। उन्होंने तीन मई को इस विद्यालय का निरीक्षण किया था।
इसमें स्कूल की शिक्षिका किरण कुमारी 30 अप्रैल से गायब थीं तथा रूबी कुमारी उस दिन अनुपस्थित थीं। इसके बावजूद एचएम महेश्वरी साह ने इन दोनों शिक्षकों के उपस्थिति पंजी कालम में क्रास नही किया। डीईओ ने एचएम का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। साथ हीं उक्त दोनों शिक्षिकाओं का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटते हुए सेवा मुक्त में दर्ज करने का निर्देश बीईओ को दिया है। डीईओ ने बताया कि एचएम महेश्वरी साह के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप पत्र गठित करने का निर्देश भी बीईओ को दिया गया है।

कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 31 मई से

अररिया: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में 31 मई से 04 जून तक शहर के काली मंदिर चौक पर श्री रामचरित मानस पाठ तथा भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। चौक से कुटिया जाने वाली सड़क से पश्चिम मैदान में कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। प्रवचन संध्या 6 बजे से शुरू होगा।

पोशाक राशि वितरित

पलासी: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय खपड़ा में बुधवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 136 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सरजून लाल मंडल ने बताया कि वर्ग तीन से वर्ग पांच के 136 छात्राओं को 500 रु. की दर से पोशाक राशि वितरित की गई। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मंडल, पंसस मनोज मंडल, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेन्द्र मंडल, सचिव सुमित्रा देवी, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, शबाना खातुन, सेमी नाज, कौशर आदि मौजूद थे।

Tuesday, May 29, 2012

संतोष बने जोकीहाट भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगतू चौधरी की अचानक मौत के करीब छह महीने बाद भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने जोकीहाट भाजपा कमेटी का पुनर्गठन किया है। अध्यक्ष श्री भगत ने प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए बागनगर पंचायत के संतोष कुमार मंडल को अध्यक्ष, कुर्सेल पंचायत के मो. याकूब एवं हरि प्रसाद चौधरी को महामंत्री ,शिवलाल मंडल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि इन युवा भाजपाईयों क मनोनयन से पार्टी में युवाओं का रूझान बढ़ेगा। उन्होने नवमनोनीत पार्टी अध्यक्षों को संगठन की मजबूती के लिए कई दिशा निर्देश दिये। नये पार्टी अध्यक्ष संतोष मंडल व महामंत्री याकूब ने बताया कि पार्टी के सिद्धातों के तहत जोकीहाट में संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं को सम्मान , पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल,एवं नये सदस्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के भीड़ वाली सड़कों तथा ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर वाहनों की तेज गति से हो रहे परिचालन पर लोगों ने रोक लगाने की मांग की है। तेज गति के कारण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं एवं मौतों के कारण आम पैदल यात्रियों को भी भय बना रहता है। वाहनों को इन सड़कों पर धीमी गति से चलाने की मांग की जा रही है। इसके लिए संजय कुमार, राकेश कुमार, गोपीकांत झा, संजय तिवारी, राज कुमार मंडल सहित कई लोगों ने प्रशासन से पहल करने की मांग की है। यातायात नियमों का अनुपालन नही होने के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं हो रही है। टेंपू चालक तो अपनी सीट के दोनों तरफ भी यात्री को बैठा लेते है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं और इसमें होने वाली मौतों में वृद्धि के बावजूद टेंपू, ट्रैक्टर, बस, ट्रक, जीप, कार, बोलेरो, मोटर साइकिल चालक सचेत नही हो रहे हैं। इसका खामियाजा पुलिस प्रशासन को भी झेलना पड़ रहा है।

विधिक जागरुकता शिविर


अररिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय अदालत स्थित विधिक सेवा सह सुलह केन्द्र अररिया के प्रागंण में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जहां विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए जनहित में लोगों को उत्प्रेरित करने पर बल दिया गया।
इस विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश राधेश्याम सिंह ने की। बैठक में उपस्थित त्वरित न्यायालय के न्यायाधीश जितेन्द्र नाथ सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीजेएम सत्येन्द्र रजक, सब जज प्रथम सह सुलह केन्द्र के सचिव, सब जज चतुर्थ, एसडीजेएम किशोरी लाल, मुंसिफ नीरज कुमार एवं न्यायिक अधिकारी रवि कुमार व एके दीक्षित ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। वही अधिवक्ता मो. अकरम हुसैन, वीणा झा, रिता घोष, प्रभा कुमारी, कुमारी कामनी, चिकित्सक राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कौशल किशोर रश्मि आदि ने भी बाल श्रमिकों के देखभाल तथा उन्हें विधि सम्मत उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाएं तथा उक्त संबंध में प्रतिबंधित रोजगार के विषय पर जहां चर्चा की। वहीं डीएनपीटी एक्ट से संबंधित वैधानिक पहलुओं को उजागर किया तथा गर्भस्थ शिशुओं की हो रही हत्या के साथ-साथ इस ओर समाज के बढ़ते दायित्व की ओर लोगों को अग्रसर होने की अपील की गयी। साथ हीं इस कार्यक्रम के तहत जनहित में लोगों के बीच जागरूकता लाने पर बल दिया गया।

विद्या मंदिर के पचास परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण


फारबिसगंज: फारबिसगंज स्थित रानी सरस्वती विद्या मंदिर के 50 छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इनमें 45 विज्ञान संकाय तथा 5 कामर्स संकाय के हैं।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू शरण तिवारी ने बताया कि विज्ञान स्ट्रीम में सोनाली और निकेता ने 86 प्रतिशत, अनुराग ने 84 प्रतिशत तथा राहुल ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं कामर्स की प्रियंका अग्रवाल ने 70 प्रतिशत और रश्मि ने 69 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

248 आशाकर्मियों के बीच टार्च वितरित

जोकीहाट(अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट में रविवार को दो सौ अढ़तालीस आशा कर्मियों के बीच स्वास्थ प्रबंधक औवेश अहमद ने टार्च वितरण किया। वितरण के दौरान श्री अहमद ने आशा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज क जिम्मेदारी आपके हाथों में है। आप अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बने। स्वास्थ प्रबंधक श्री अहमद ने आशाओं को बेहतर कार्य करने ,समय पर रिपोर्ट देने,सरकारी एंबुलेंस का प्रयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर बीसीएम शिवनंदन चौधरी,लेरवापाल मनीष कुमार,डाटा आपरेटर गोपाल कुमार सहित दर्जनों आशाकर्मी मौजूद थे।

पोशाक राशि वितरित

सिकटी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानीपुर में सोमवार को पोशाक राशि का वितरण स्थानीय मुखिया विपीन कुमार यादव, पंसस हीरा लाल पासवान एवं विशिस के सचिव वीणा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुखिया ने महादलित टोले में अवस्थित इस विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने तथा पोशाक की राशि पोशाक बनाकर शिक्षा के विकास में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुर्यानंद पासवान, शिक्षक वीरतानंद पासवान, सदस्य रोहित सदा, राज कुमार सदा एवं अभिभावक उपस्थित थे।

एमएसडीपी योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक

अररिया : प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एमएसडीपी योजना की समीक्षा की। डीडीसी ने सर्वप्रथम गत वित्तीय वर्ष में स्कूलों को बेंच, डेस्क, टेरा फिल्टर व भवन निर्माण मद में उपलब्ध कराई गई राशि के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष प्राप्त राशि को खर्च कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 373 विद्यालयों में टेरा फिल्टर लगाया गया। इसमें साथ फीसदी से अधिक चालू अवस्था में है। डीडीसी सह प्रभारी डीएम श्री महथा ने बताया कि जल्द ही एमएसडीपी योजना से 28 हाईस्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए डीईओ को अल्पसंख्यक छात्र, जनता की संख्या सहित अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई है। इस अवसर पर अररिया बीईओ विजय कु. सिंह, नरपतगंज बीईओ आमीचन्द्र राम, एसएसए के जेई मिथलेश कुमार सहित कई शिक्षक आदि मौजूद थे।

प्रधान लिपिक ने इंदिरा आवास कार्य निष्पादन में जताई असमर्थता

जोकीहाट(अररिया) : एक ओर सरकार इंदिरा आवास बंटवारे को लेकर काफी जल्दबाजी कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक रणवीर पासवान ने बीडीओ मो. सिकंदर सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर इंदिरा आवास से उन्हें अलग रखने की मांग की है। आवेदन के अनुसार श्री पासवान ने लिखा है कार्यालय में मात्र तीन सहायक कार्यरत हैं । वर्ष 2011 में जोकीहाट थानाकांड संख्या 96/11 में पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने पर्यवेक्षण में इंदिरा आवास मामले में प्रखंड कर्मियों के नाम डाल देने से सहायक व पंचायत सचिव आइएवाई के कार्य करने से इंकार कर दिया है। बगैर राशि गबन के भी पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। कर्मी की कमी के बावजूद दिन रात काम करने का शिला के रूप में केस हो रहा है। श्री पासवान ने कहा है कि पुन: गैरकी पंचायत के इंदिरा आवास के एक अन्य मामले में कांड संख्या 99/12 में मुझे आरोपी बनाने की कोशिश की जा रही है। अपने आवेदन में श्री पासवान ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा है कि वे एक दलित जाति के सामान्य कलर्क हैं इतना समय और पैसा नहीं है कि वे इंदिरा आवास के मामले को लेकर न्यायालय का चक्कर काटे। इंदिरा आवास मामले में सिर्फ लाभुकों के चयन और पहचान करने में मानवीय मूल हो जाती है ,पहचान कार्य तो पंचायत सचिवों का है हम प्रखंड कर्मियों को आरोपी क्यों बनाया जाता है? श्री पासवान ने विभाग के उच्च पदाधिकारियों पर भी सहयोग नही करने का आरोप लगाया है । उन्होने लिखा है कि आर्थिक कार्य निष्पादन में गलती की गुंजाइश बनी रहती है । वर्तमान निर्देश के आधार पर पंचायत सचिव बीपीएल धारियों को तो नहीं जानते हैं उनकी पत्नी का पहचान करना काफी मुश्किल काम है। प्रधान लिपिक श्री पासवान ने आवेदन देकर इंदिरा आवास के कार्य निष्पादन से हाथ खड़े कर दिये हैं। बीडीओ मो. सिकंदर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है निर्देशानुसार इंदिरा आवास का कार्य संपादन किया जाएगा।

विदेशी पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही कांग्रेस: बब्बन


रानीगंज(अररिया) : भारतीय जनता मजदूर महासंघ की प्रखंड कार्यसमिति की बैठक कोसी निरीक्षण भवन के प्रांगण में हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी चंद्रशेखर सिंह बब्बन की उपस्थिति में खेतिहर मजदूर एवं किसानों के हित में संगठन के दायित्वों की चर्चा बैठक में की गयी।
प्रखंड अध्यक्ष संतोष ऋषि की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस नीति को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बब्बन ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त संप्रग सरकार देश को दिवालिया बनाने के कगार पर ले जा रही है। मजदूर के हित की झूठी बात कर विदेशी पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रही कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। क्षेत्र में किसानों के गेहूं खरीद केंद्र अब तक नहीं खुलने पर रोष प्रकट किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने भ्रष्ट अधिकारियों एवं बिचौलियों को चेतावनी भरे शब्दों में आगाह किया कि मजदूरों के हितकारी योजनाओं की लूट करने वालों के खिलाफ महासंघ ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं फारबिसगंज के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने कहा कि संगठित होकर ही मजदूर अपने हितों की रक्षा एवं उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं। महासंघ के प्रयास के प्रयास से जमींदारों एवं मजदूरों के गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में मिल रहे सफलता की चर्चा बैठक में की गयी। बैठक में जिला अध्यक्ष रघुवीर विश्वास, जिला उपाध्यक्ष रामदेव ऋषिदेव, प्रखंड उपाध्यक्ष अंजू देवी, लाल बहादुर सिंह आदि थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन कुंदन कुमार ने किया।

पश्चिम की राह चलने लगे सरकारी बाबू


अररिया : जिले में काली कमाई कर चुके सरकारी बाबू अब पश्चिम की राह चल रहे हैं। दरअसल घपलों में फंसे विभिन्न ऐसे बाबू प्राइवेट फर्मो में काम की तलाश कर रहे हैं अथवा काम कर रहे हैं। हालांकि घोटाले में संलिप्त ऐसे बाबू के सिर पर जहां प्रशासन की नंगी तलवार लटक रही है। वहीं अदालत में इनके खिलाफ आर्थिक अपराध के मामले भी चल रहे हैं।
जिले के करीब दर्जन भर इन सरकारी बाबूओं के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले न्यायालय में चल रहे हैं। इन लोगों के विरुद्ध डेहटी पैक्स के माध्यम करोड़ों राशि के घपले, इंदिरा आवास व अन्य सरकारी योजना मद में व्याप्त लूट सहित वित्तीय संस्थानों से हुए गबन आदि आरोप हैं। अदालत के अंतिम परिणाम आने के पूर्व होशियार हो गये हैं। गबन के कई आरोपियों ने प्राइवेट कंपनी की कुर्सी थाम ली है। ये वैसे शख्स हैं जो बर्खास्त हैं या निलंबित अथवा विभागीय कार्रवाई की जद में हैं। सूत्रों की माने तो इन बाबूओं का कभी जिला मुख्यालय समेत पलासी, सिकटी, जोकीहाट, भरगामा आदि जगहों पर आधिपत्य था। ये लोग प्रखंड से लेकर जिले तक के बड़े कुर्सी धारक रह चुके हैं। काली कमाई से मलाई खाने वाले इन बाबुओं ने पटना, दिल्ली, मुंबई, पूना आदि स्थानों का ठिकाना बना लिया है। अब रोटी के लाले पड़ने का भय के कारण प्राइवेट कंपनी में भी कर ली है। ऐसे बाबू कभी कगार अदालत प्रागंण में भी देखे जा सकते हैं। अपने उपर लंबित मामलों की जारी कार्रवाई समेत तारीखों पर नजर टिकाये है। इन सरकारी बाबू में एक शख्स की सुनिए 'शरीर में दम है तो काम मिलेगा हीं। एबिलिटी के बल पर हर जगह काम ही काम है। अब सरकारी कुर्सी से लोगों का मोह भंग गया है।'

माप तौल में गड़बड़ी, उपभोक्ता परेशान


भरगामा: जागो ग्राहक जागो जैसे नारे बुलंद किए जाने के बाद भी भरगामा में सही माप-तौल नही मिलने से उपभोक्ता लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रखंड के लगभग सभी बाजार में बाद में गड़बड़ी कर गलत तौल की जाती है। उपभोक्ताओं ने इस और जिला प्रशासन तथा संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या निष्पादन की गुहार लगाई है।
कई बिंदुओं पर होगी जांच: एसपी
फारबिसगंज: निजी आवासीय विद्यालय में 12 वर्षीय छात्र क साथ कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि उक्त विद्यालय पूर्व में कहीं अन्य जगह पर दूसरे नाम से चल रहा था जिसे किस कारण से यहां स्थानांतरित किया गया। साथ हीं तीन छात्र जो विद्यालय छोड़कर पूर्व में यहां से चले गये, इसकी भी जांच की जायेगी। एसपी ने कहा कि घटना उस समय हुयी जब बच्चे क्रिकेट खेलने जाते थे। जबकि पीड़ित छात्र क्रिकेट खेलने नही जाता था। उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

जामिया का ब्रांच खोलने को लेकर बैठक

अररिया: हड़ियाबाड़ा स्थित मदरसा जामिया सुफअतुल इसलाम में मंगलवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती वलीउल्लाह ने की। मौके पर अररिया में जामिया मिल्लिया इसलामिया दिल्ली का ब्रांच खोलने के लिए के लिए केंद्र सरकार के समक्ष मांगपत्र भेजने का प्रस्ताव किया गया। मदरसा के संस्थापक सह नाजीम मौलाना आशिफुर रहमान ने बताया कि जामिया का ब्रांच इस गरीब इलाके के लिए बच्चों के लिए बहुत जरूरी है।

अंचल प्रारंभिक शिक्षक संघ का पुनर्गठन

सिकटी (अररिया) : अंचल प्रारंभिक शिक्षक संघ सिकटी के पुनर्गठन के लिए शिक्षकों का उन्मुखीकरण सह बैठक का आयोजन उमवि डेढुआ में अंचल सचिव गिरानंद रजक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संघ के जिलाध्यक्ष मो. अजहर हुसैन एवं प्रधान सचिव रामानंद यादव की उपस्थिति में संघ का सर्वसम्मति से पुनर्गठन करते हुए शिक्षकों को वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षण व्यवस्था की कार्यशैली से अवगत कराया गया। साथ ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार, छात्रों का ठहराव आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। इनके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यशैली पर विरोध जताया गया। इस संबंध में संघ के नवमनोनीत राज्य प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि अंचल प्रारंभिक शिक्षक सिकटी में अध्यक्ष मो. सउद आलम उपाध्यक्ष गणेश यादव व गायत्री देवी, वरीय उपाध्यक्ष संतोष बैठा अंचल सचिव गिरानंद रजक, उप सचिव गणेश प्र. दास एवं सुनिल कुमार राय, कोषाध्यक्ष शरणदेव पासवान, अंकेक्षक हसीवुर रहमान, कार्यालय सचिव विनोद कु. मंडल एवं विनोद कुमार पंजियार, संयुक्त सचिव बबिता देवी, जिला प्रतिनिधि किरण कुमारी, कन्हैया झा, महेश्वर मोची, ओम प्रकाश पासवान, राज्य प्रतिनिधि राकेश कु. सुब्वा व मीरा प्रसाद तथा कार्यकरिणी सदस्य विभूति नाथ मिश्र, श्रवण कु. यादव, मुस्ताक आलम एवं जयंत कुमार मनोनीत किए गए है। बैठक में बीआरसी के संचालन व्यवस्था पर विरोध प्रकट करते हुए इसमें सुधार की मांग की गई तथा बीआरसी में बीआरपी के जगह अवैध रूप से कार्य करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाई की मांग की गई।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक से आगे क्रासिंग के निकट मंगलवार को मोटर साइकिल एवं आल्टो गाड़ी के टक्कर में समदा निवासी मो. नजीम की मौत हो गयी। वहीं बांसबाड़ी निवासी मो. करीम गंभीर रूप में जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल अररिया में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। वहीं मोटर साइकिल को ठोकर मारने वाली गाड़ी भाग निकली।
जानकारी अनुसार नजीम एवं शौकत मोटर साइकिल से अररिया आ रहे थे। क्रासिंग के दौरान फारबिसगंज की ओर जा रही आल्टो गाड़ी ने मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां नजीम की मौत हो गयी।

करंट लगने से युवक की मौत

जोकीहाट: जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई पंचायत के लहेड़ी टोला में सोमवार की रात करंट लगने से 18 वर्षीय युवक फैयाज आलम पिता सनाउल अंसारी उर्फ बोकाई की मौत हो गयी। ग्रामीणों में मो. अजीमुद्दीन एवं अनवार ने बताया कि रात में फैयाज बिजली का तार जोड़ रहा था जिसे अचानक तार में करंट प्रवाहित हो जाने के कारण झुलस गये। अररिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी।

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

फारबिसगंज (अररिया) : मोबाइल टावर लगवा देने तथा भवन में बैंक शाखा खुलवा देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह ने ग्रामीण से लाखों रुपये ठग लिए। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बसगड़ा रामुपर निवासी प्रदीप कुमार मेहता ने मोबाइल टावर लगवाने तथा भवन में कैनरा बैंक की शाखा खुलवा देने का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपया ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। श्री मेहता ने पूर्णिया के चंपानगर निवासी मुख्य सरगना संजय कुमार मेहता, उसके भाई संतोष मेहता तथा साढ़ु अखिलेश कुमार पर ठगी करने के आरोप में धारा 406/420 के तहत कांड संख्या 193/12 दर्ज करायी है। प्रदीप मेहता के अनुसार आरोपी संजय कुमार मेहता ने तीन वर्ष टावर लगवाने का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपया लिया था तथा अपने भाई संतोष मेहता को टावर के सामान के साथ प्रदीप ने यहां भेज देने की बात कही थी। इसके लिये संजय ने प्रदीप को पटना कई बार बुलवाकर कुछ दस्तावेज दिया था। आरोप संजय ने खुद को शाखा प्रबंधक बताते हुए प्रदीप से कहा कि सारा काम उसका भाई संतोष संभालता है। इसलिये उसका भाई हीं टावर लगवाने जायेगा। इस घटना के तीन-चार माह बीत जाने के बाद न तो संतोष टावर लगाने पहुंचा और न ही टावर लगाने का सामान हीं पहुंचा। इस दौरान प्रदीप द्वारा कई बार पटना जाकर काम करवाने अथवा रुपया लौटाने को कहा। इसके बाद 05 अप्रैल 2010 को संजय के चचेरे साढू अखिलेश कुमार ने एक लाख तीस हजार रुपये का फर्जी चेक प्रदीप को दिया जिसे एसबीआई बैंक के माध्यम से पूर्णिया स्थित एक्सिस बैंक भेजा गया जहां संबंधित खाता ही बंद था। शिकायत करने पर आरोपी संजय ने कहा कि उसका तबादला पटना से मधेपुरा हो गया है। इसलिये मौका मिलते ही अब वह कैनरा बैंक की शाखा खुलवा देगा। लेकिन आज तक कोई काम नही कराया गया। प्रदीप मेहता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आरोपियों द्वारा डेढ़ लाख की ठगी के बाद काम करवाने की कोई संभावना अब नही है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जदयु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन 10 को

अररिया : जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला स्तरीय सम्मेलन 10 जून को टाउन हाल अररिया में होगा। यह जानकारी पूर्व मंत्री सह प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष मंजर आलम ने दी। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव वर्तमान सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह भाग लेंगे। जदयू जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम ने बताया कि पार्टी संगठन की मजबूती एवं अल्पसंख्यक विकास संबंधी योजनाओं पर चर्चा होगी।

सांप काटने से बालक की मौत

कुसियारगांव : प्रखंड क्षेत्र के बनगामा गांव में सोमवार की शाम खेलते समय मो. एकराम के पुत्र 10 वर्षीय मो. अनवारूल को सांप ने काट लिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां डा. विमल कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ब्रिटिश काउंसिल ने तीन शिक्षकों को बनाया मास्टर ट्रेनर


कुर्साकांटा (अररिया) : विद्यालयों के उच्च वर्गो में गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल द्वारा अररिया जिले से 3 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर की उपाधि प्रदान की गई है। शिक्षा मंत्री पीके शाही के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक उवि कुर्साकांटा जगरनाथ झा, महात्मा गांधी उवि आरएस के शिक्षक बसंत कुमार एवं ली एकेडमी फारबिसगंज के शिक्षक रजीउलरहमान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि ब्रिटिश काउंसिल द्वारा विद्यालयों में अंग्रेजी की शिक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 89 शिक्षकों को यह मास्टर ट्रेनर की उपाधि दी गयी है। जिसमें अररिया जिला से इन तीन शिक्षकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, के एन इंटर कालेज के सचिव त्रिलोक नाथ झा, बरदाहा कालेज के प्राचार्य भीम नाथ झा, रामजी गुप्त आदि ने श्री झा को बधाई दी है।

चावल आवंटन नहीं होने से एमडीएम बंद


सिकटी (अररिया) : विगत कई दिनों से प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर मवि सहित कई विद्यालयों में एमडीएम का चावल आवंटित नही होने से मध्याह्न भोजन बंद पड़ा है। मध्याह्न भोजन बंद रहने से इसका प्रतिकूल असर स्कूली छात्रों की संख्या पर देखा जाने लगा है।
सिकटी प्रखंड में कई ऐसे विद्यालय है जहां चार-चार माह से एमडीएम का चावल नही है। मवि ठेंगापुर में विगत कई दिनों से मध्याह्न भोजन नही चल रहा है तथा पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय में लगभग चार सौ से ज्यादा बच्चे नामांकित है तथा एमडीएम नहीं चलने से बच्चों की उपस्थिति घट रही है।
इस संबंध में बीईओ धनंजय सिंह से पूछने पर बताया कि प्रखंड में बहुत ऐसे विद्यालय है चावल के अभाव में मध्यान भोजन बंद है, उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा इसकी सूचना नही दी गयी है। सूचना मिलने पर चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा।

पार्षदों को बधाई, सुयोग्य मुख्यपार्षद चयन की सलाह

फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र से नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को बिहार लोकल बाडीज इंप्लाइज फेडरेशन के उपमहामंत्री सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने बधाई देते हुए कहा है कि वार्ड पार्षद गण एक योग्य अनुभवी, जिम्मेवार एवं कर्मठ व्यक्ति को मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद का चुनाव करें। उन्होंने अपील की कि खरीद फरोख्त की संस्कृति को त्याग कर नगर परिषद एवं नगर की आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी पूर्वक मुख्य, उपमुख्य पार्षद का चुनाव करें।

घरेलू विवाद में दो ने किया विषपान

कुसियारगांव : पलासी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के कारण एक युवती सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। उनका इलाज कर रहे डा. सालिक आजम ने बताया कि एक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है। पीड़ितों में पलासी थाना क्षेत्र के रंगदाहा गांव के सहदेव साह की पुत्री बबली कुमारी इसी थाना क्षेत्र के श्यामपुर पचेली के ग्यास के पुत्र अबूसालिम शामिल है।

क्षमता संव‌र्द्धन को लेकर कार्यशाला



अररिया : महिलाओं में क्षमता संवर्धन को लेकर मंगलवार को अररिया में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें अनहद स्वयंसेवी संस्था के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला में अररिया एवं पूर्णिया जिला की 32 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर अनहद के राज्य समन्वयक मो. दैयान ने किया। कार्यशाला के माध्यम से महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया। ताकि महिलाएं संगठित होकर आत्म निर्भर बनने के लिए समूह का गठन व हुनर प्राप्त कर रोजगार करें। इससे सामाजिक आर्थिक लाभ के अलावा इनके व्यक्तित्व का विकास होगा। प्रशिक्षक के रूप में मनोज कुमार ठाकुर, डीआरडीए पूर्णिया के अलावा नवीन कुमार एवं माया देवी ने भाग लिया।

डीईओ के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन

अररिया : इन दिनों में जिले का शिक्षा विभाग चर्चा में है। कभी विद्यालय में साइकिल राशि के नाम पर प्रति छात्र दो सौ रुपये मांगने का आरोप कर्मी पर लग रहा है, तो कभी वरीय अधिकारी के पत्र को डीईओ के समक्ष उपस्थित नही करने का मामला सामने आता है। लेकिन इस बार खुद डीईओ का आदेश उनके अधीनस्थ डीपीओ व बीईओ द्वारा नहीं मानने की बात सामने आई है। इस बात की पुष्टि डीईओ द्वारा लिखे गये पत्र (पत्रांक 1523) से होती है। जानकारी के अनुसार डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने 12 मई को ही प्राथमिक शिक्षा डीपीओ, डीपीओ सह पीओ स्थापना तथा सभी बीईओ पांच-पांच विद्यालय का निरीक्षण कर उसी दिन प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया था। लेकिन डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार सिर्फ भरगामा बीईओ ने निर्देश का पालन किया, बांकी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने उक्त सारे अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर स्कूलों का निरीक्षण कर उसी दिन प्रतिवेदन देने को कहा है। साथ हीं यह भी कहा है कि आरोप गठित करना डीईओ के कार्यक्षेत्र में है।

सिलिंडर फटने से दो झुलसे


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामला को लेकर एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम मदनपुर में गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने के कारण शरवन पौद्दार बुरी तरह झुलूस गया, वहीं दूसरी घटना अगले दिन जोकीहाट थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में घटित हुआ जिसमें विंदेश्वरी यादव की पत्‍‌नी जगवती देवी बुरी तरह झुलस गयी।

झंडू को पांच माह में भी नहीं छुड़ा पायी साहेबगंज पुलिस


अररिया : बीते 18 जनवरी को अपहृत संजय कुमार सिन्हा उर्फ झंडू को साहेबगंज पुलिस आज तक खोज नही पायी है। झंडु जिंदा है भी या नही साहेबगंज पुलिस आज तक इस रहस्य को नही सुलझा पायी। उसकी इस विफलता से पुलिस महकमा एक बार फिर से बदनाम हो रहा है।
अररिया पुलिस के चंगुल में फंसे अंतर्राज्यीय अपहरण गिरोह का सरगना पप्पू यादव पुलिस के समक्ष झंडु को लेकर लगातार विरोधाभासी बयान दे रहा है। पहले दिन के पूछताछ के क्रम में पप्पू ने खुलासा किया था कि मोनू एवं झंडू का अपहरण साहेबगंज के ह्वाइट हाउस के निकट से किया गया था। अपहरण के दूसरे दिन हीं मोनू की हत्या बाराहाट रोड के किनारे गोली मारकर की गयी थी। लेकिन झंडू की हत्या सिकंदर ने साहेबगंज में गोली मारकर की थी। हत्या के बाद झंडू का शव गंगा नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मोनू का शव तो बरामद किया, लेकिन झंडू का शव आज तक नही मिल पाया है। जबकि दूसरे दिन के पूछताछ में पप्पू ने बताया कि शायद झंडू की हत्या नही की गयी है। पप्पू ने झंडू को कोलकता भेजने की बात भी बतायी। पप्पू के इस विरोधाभासी बयान के बाद पुलिस एक बार फिर झंडू की खोज में दिलचस्पी लेने लगी है। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने पप्पू के बयान की जानकारी साहेबगंज पुलिस को दे दी है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि अब तक साहेबगंज पुलिस को पप्पू को रिमांड पर ले लेना चाहिए था लेकिन अररिया आकर वह खाली हाथ लौट गयी।
इधर अररिया पहुंचे झंडू के पिता प्रदीप कुमार सिन्हा ने एसपी के समझ खुलासा किया कि साहेबगंज पुलिस की ढिलाई को देख उन्होंने अपने पुत्र की रिहाई के लिए अपहत्र्ता गिरोह को सात लाख रुपये फिरौती की रकम भी चुकायी, लेकिन उन्हें आज तक उनका पुत्र नही मिल पाया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि अपहरण के बाद साहेबगंज पुलिस ने दो दिन बाद गुमशुदा का रिपोर्ट दर्ज की। 23 जनवरी को एक शिष्ट मंडल एसपी से मिलकर पुत्र की रिहाई की मांग की। शिष्टमंडल को साहेबगंज के एसपी ने जल्द ही मामले का पटाक्षेप करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद 27 जनवरी को पुलिसिया लापरवाही से परेशान होकर साहेबगंज की जनता ने थाना का घेराव भी किया। बावजूद साहेबगंज पुलिस उनके पुत्र को नही खोज पायी। श्री सिन्हा ने अररिया एसपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम अररिया पुलिस का शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस गिरोह का पर्दाफाश तो किया। इधर, एसपी श्री लांडे ने बताया कि साहेबगंज पुलिस यदि फरार सिकंदर को गिरफ्तार कर लेती है तो झंडू का सही पता भी सामने आ सकता है।

छात्रा के अपहरण को लेकर दो युवकों पर प्राथमिकी

फारबिसगंज/रेणुग्राम(अररिया) : देवराहा बाबा इंटर कालेज की एक छात्रा का हथियार के बल पर अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीते 18 मई की बतायी जा रही है। अपहृत छात्रा नीलू कुमारी काल्पनिक नाम के पिता पूर्णिया बनमनखी निवासी विद्यानंद मंडल ने सिमराहा फारबिसगंज थाना में दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। अपहृत छात्रा सिमराहा स्थित अपने नाना के यहां पिछले एक माह से रह रही थी। जहां से वह इंटर की परीक्षा भी देती थी। दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 192/12 के अनुसार बीते 18 मई को नीलू अपने भाई राहुल के साथ बस पकड़ने सिरसिया जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्कार्पियो पर सवार होकर आए पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना भगत तथा विमल यादव ने कुड़वा लक्ष्मीपुर के समीप दोनों को घेर लिया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर नीलू को गाड़ी में लेकर अपहरण कर लिया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो वर्ष पूर्व नीलू बनमनखी हाई स्कूल में जब पढ़ रही थी तब भी मुन्ना तथा विमल उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था जिस कारण नीलू बनमनखी छोड़ दी। फारबिसगंज स्थित कालेज में नामांकन कराया गया। छात्रा के पिता ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने तथा जबरन वेश्यावृति के लिए विवश करने की आशंका भी व्यक्त की है तथा पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

समुद्र में बेकार बहकर जा रहे पानी का संरक्षण जरूरी


अररिया : जीवन को बचाना है तो जल का संरक्षण बेहद जरूरी है। पेट्रोल के बगैर आदमी जिंदा रह सकता है, लेकिन पानी के बिना जीवन की कल्पना ही बेकार है। यह एक आम सोच है जो अररिया जिले की एक बड़ी आबादी को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रेरित करती रही है। परती परिकथा की कथा भूमि पर जल ग्रामीण विमर्श का एक प्रमुख अंग है और गांव के लोग बांध, पायलट चैनल, छिलका, छहर, पाइन, चहबच्चा, चिरान, जलकर आदि के माध्यम से पानी को बचाने के लिए कार्य करते रहते हैं। यह पानी उनके खेतों में सिंचाई तथा मछली पालन के लिए काम में आता है। यह बात अलग है कि इस तरह पानी बचा कर वे भूगर्भ जल की रिचार्जिग में बड़ा योगदान करते हैं। लेकिन विगत तीन दशक से हालात में परिवर्तन आया है। ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण कार्य को सरकार की डयूटी समझ कर लोग इससे उदासीन हो रहे हैं।
बाढ़ के दिनों में पानी के प्रबंधन के कार्य ग्रामीणों के बीच चर्चा का प्रमुख विषय होता आया है और इस संबंध में आम सहमति बना कर पानी के बहाव की दिशा तय की जाती है, ताकि जल प्रवाह से धान की अच्छी पैदावार हासिल की जा सके। बांध या अन्य निर्माण में सबका योगदान होता है और सब कुछ श्रमदान के माध्यम से होता है।
लेकिन इस प्रक्रिया में सरकारी तंत्र के प्रवेश से स्थिति खराब हुई है। ग्रामीण नेतृत्व उदासीन हो गया है और निर्माण प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का प्रवेश मजबूती के साथ हुआ है। नतीजा: कार्य में बाधा, आधाअधूरा निर्माण और पानी की बरबादी।
जिलाधिकारी एम. सरवणन मानते हैं कि अररिया जिले में अंडरग्राउंड वाटर भरपूर है, साथ ही बारिश के दिनों में इलाके से खरबों घनमीटर पानी बह कर समुद्र की ओर चला जाता है। इस पानी को बचाना होगा।
उन्होंने पानी को बचाने के लिए जिले में 218 तालाबों के निर्माण की महती योजना को कार्य रूप दिया है। जिले की हर पंचायत में नरेगा के तहत दो दो तालाब बनाये जा रहे हैं। वे मानते हैं कि इससे अंडरग्राउंड वाटर का स्टाक समृद्ध होगा और पानी से जुड़े मछली पालन, सिंचाई, बतख पालन आदि कार्यो को भी अंजाम दिया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अगर पानी को बचाना है तो तालाब निर्माण और पेड़ लगाना सबसे बढि़या उपाय हैं। जिला वासियों को इस पर अमल करना चाहिये।
कुर्साकाटा प्रखंड के रहटमीना ग्राम निवासी होमगार्ड जवान सह जल कार्यकर्ता वीरेंद्र नाथ मिश्रा पानी बचाने व नदी की मनमानी रोकने के लिए दो दशक से कार्य कर रहे हैं। उनका मानना है कि पानी को बेकार बह कर समुद्र में जाने से रोकना होगा। वे मानते हैं कि जल को एक संपदा के रूप में विकसित करने से हालत काफी हद तक सुधर सकती है।
श्री मिश्रा ने अपने पंचायत में लोहंदरा व भलुआ नदियों की मनमानी रोकने के लिए जागरूकता फैलाने के अलावा सरकारी तंत्र को भी धरातल पर पहुंचने के लिए विवश किया है। उनके प्रयास से सरकार ने महानंदा बेसिन परियोजना के तहत कुर्साकाटा व अररिया प्रखंडों में नदी किनारे तटबंध आदि के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
जल स्रोतों की दुर्दशा के कारण जिले की नदियां क्षीण होने लगी हैं। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के अध्यक्ष डा. लाल मोहन झा की मानें तो पहले परमान व बकरा का पानी बेहद स्वच्छ होता था। यहां तक कि कई गांवों में लोग इसे पीने के काम में भी लाते थे। लेकिन आज हिमालय में वनों की कटाई तथा नदी जल के प्रदूषण ने स्थिति बिगाड़ दी है। अब तो लोग इस पानी में स्नान करने से भी परहेज करते हैं। नेपाली फैक्ट्रियों के कचरे से बकरा का पानी अक्सर लाल हो जाता है। लेकिन इसे रोकने की कोई पहल नहीं होती। इससे हालत तो और खराब ही होगी।
बाक्स के लिए
फोटो- 29 एआरआर 3
कैप्शन- एसपी शिवदीप लांडे
जीवन बचाना है तो पानी बचाईये: शिवदीप लांडे
अररिया, जाप्र: अररिया के एसपी शिवदीप लांडे का पैतृक गांव पानी की कमी से अक्सर जूझता रहता है। लिहाजा वहां के लोग पानी के प्रति बेहद संवेदनशील व जागरूक हैं। श्री लांडे का मानना है कि जीवन की रक्षा के लिए जल का सरंक्षण व जल की स्वच्छता बेहद जरूरी है। क्योंकि स्वच्छ जल से मनुष्य की आयु बढ़ती है। इसके लिए पेड़ लगाना तथा पानी के भंडार विकसित करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अररिया पानी के मामले में बेहद भाग्यशाली है, लेकिन इसे बचाने के लिए जागरूकता की कमी है। यहां के लोग चौकस नहीं रहेंगे तो हालात बिगड़ेंगे और आने वाले दिनों में दिक्कत होगी।
उन्होंने जिला वासियों से जल स्रोतों की रक्षा करने तथा जल भंडार को समृद्ध करने के लिए वृक्षारोपण की अपील की।

बरसात में जलजमाव से नहीं मिलेगी राहत


फारबिसगंज(अररिया) : शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से इस बार की बारिश के मौसम में भी राहत मिल जायेगी इसकी संभावना कम ही दिखती है। बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है। लेकिन अब तक मेन ड्रेन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। विगत एक माह से मेन ड्रेन (मुख्य नाला) का निर्माण कार्य ठप है। भू-विवाद सहित अन्य कारणों से निर्माण का काम उलझ गया है। दरअसल यह कार्य शुरू होने के समय से ही अनियमितता और घटिया निर्माण के आरोपों से घिरा रहा है।
फारबिसगंज शहर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के पूर्वी भाग में उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर मेन ड्रेन बनाने की योजना है। करीब 60 लाख रूपये से नगर परिषद के इस महत्वाकांक्षी योजना से इस वर्ष जल निकासी का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। नप के इओ गिरजानंद कापरी ने कहा कि मेन ड्रेन के निर्माण में भू-विवाद की समस्या आड़े आ गयी है जिसे शीघ्र निपटाने का प्रयास किया जायेगा। हालांकि उन्होंने यह आश्वस्त नहीं किया जल जमाव की समस्या से शहर को इस वर्ष निजात मिल जायेगी। श्री कापरी ने कहा कि जल निकासी के लिए एक नयी योजना का प्रस्ताव सरकार को भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि नप के नये बोर्ड के गठन के बाद इस समस्या की ओर शीघ्रता से काम किया जायेगा।
इधर शहर में बने कई नाले बनने के कुछ ही वर्ष के भीतर धराशायी होने लगे हैं। नप में बनने वाले नाले लूट खसोट और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ते रहे हैं। नालों की सफाई भी समय पर नहीं होती है जिस कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। हालांकि इसमें स्थानीय लोगों द्वारा भी बेवजह के कुड़े कचरे नालों में डाले जाते रहे हैं। शहर के स्टेशन चौक, पटेल चौक, सदर रोड, जुम्मन चौक, रेफरल रोड, वार्ड संख्या दो की सड़कें, एमएल गोयल र ोड, धर्मशाला चौक, छुआपट्टी रोड सहित कई महत्वपूर्ण सड़कें हैं जहां जलजमाव की समस्या है।

विद्यालय पहुंचकर एसपी ने की पीड़ित छात्र से पूछताछ



फारबिसगंज(अररिया) : निजी विद्यालय के निदेशक पर छात्रावास के 12 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप के मामले में अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने विद्यालय पहुंचकर जांच शुरू की। शहर के मार्केटिंग यार्ड के समीप स्थित माया पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय परिसर में एसपी ने पीड़ित वर्ग पांच के छात्र सोनू काल्पनिक नाम से पूछताछ की। इस दौरान विद्यालय का कार्यालय बंद था तथा सूचना पट्ट पर दिनांक 24 मई से 14 जून तक स्कूल में गर्मी की छुट्टी लिखी गयी है। जबकि आरोपी निदेशक जेएन झा फरार पाये गये। स्कूल के चार शिक्षकों राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, गिरजानंद मिश्र तथा रंजीत कुमार से पुलिस ने घटना के संदर्भ में पूछताछ की। आवासीय विद्यालय परिसर में रहने वाले निदेशक श्री झा के परिजनों से भी पूछताछ की गयी। पीड़ित छात्र सोनू के पिता कुशमाहा गांव निवासी मनोज केसरी तथा उसकी मां से जानकारियां ली गयी। एसपी ने छात्रावास में रहने वाले करीब एक दर्जन छोटे छोटे बच्चों से भी एसपी ने पूछताछ की। एसपी श्री लांडे ने फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, मामले के अनुसंधानकर्ता राजन कुमार के साथ निदेशक के परिसर स्थित आवास में भी छानबीन की। इससे पूर्व पीड़ित छात्र सोनू का मेडिकल जांच फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया। जहां सेंपल लेकर कुछ अन्य जांच हेतु बाहर भेजने की बात कही गयी है। एसपी श्री लांडे ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी जेएन झा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। मालूम हो कि विद्यालय छात्रावास में रहने वाले वर्ग पांच के छात्र ने विद्यालय के निदेशक जेएन झा पर इस माह में कई बार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया था जिसके बाद सोनू के पिता मनोज केसरी ने फारबिसगंज थाना में सोमवार को निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इधर एसपी ने कहा कि श्री झा सरकारी विद्यालय में शिक्षक भी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एसपी के अनुसार पीड़ित छात्र ने जो आरोप लगाया है वह प्रथम दृष्टतया सही प्रतीत होता है। बावजूद इसके मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इधर आरोपी निदेशक श्री झा ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इसे बदनाम करने की साजिश बताया है। पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जांच कर निकलने के बाद विद्यालय के सामने जुटी भीड़ में से कुछ लोगों ने हो हंगामा भी किया। हालांकि पुलिस जवानों के दोबारा पहुंच जाने के बाद मामला शांत हुआ।

तेज रफ्तार बन रही कातिल


रानीगंज (अररिया) : तेज रफ्तार एक बार फिर बनी कातिल। सोमवार की सुबह कालाबलुआ हीरानगर के समीप सड़क हादसे में तीन की मौत का कारण वाहनों की अनियंत्रित व तेज गति को ही माना जा रहा है। रानीगंज होकर गुजरने वाली राज्य उच्च पथ संख्या 76 एवं 77 के बनते हीं उसपर क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाले वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चालक गंतव्य तक पहुंचने के लिए तेज रफ्तार का सहारा ले रहे हैं। वहीं, बेलगाम वाहनों के चपेट में आने वाले की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालांकि सड़क बनाने वाली कंपनी ने जगह-जगह गति सीमा का बोर्ड लगाया है तथा सड़कों पर डिवाइडर का भी अंकित किया है। परंतु कोई वाहन इसके अनुरूप नहीं चलता। वहीं सूत्रों की मानें तो तेज रफ्तार से चलाने वाले अधिकांश चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं होता।
घटनास्थल के इर्द-गिर्द के कई ग्रामीणों का मानना है जब तक वाहनों के गति पर नियंत्रण नही लगाया जायेगा और जब तक यातायात नियमों का पालन चालक नहीं करेंगे तब तक सड़क दुर्घटना पर अंकुश नही लगेगा।

प्रेमलता के तीन मंजिला मकान पर थी अपहत्र्ता की नजर


अररिया : अपहरण कर्ता गिरोह के मुख्य सरगना पप्पू यादव एवं उनकी पत्‍‌नी मिली देवी की नजर उनके तीन मंजिला मकान पर थी। मकान हड़पने के लिये मिली ने खुशबू कुमारी को गर्भवती बनाकर बतौर हथियार के रूप में खड़ा किया था। यह खुलासा हाई टेक महिला मिली एवं उनके दूसरे पति पप्पू यादव से पूछताछ के क्रम में हुई है। एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि मिली प्रेमलता देवी के पुत्र संतोष कुमार को खुशबू को गर्भवती बनाने का जिम्मेदार ठहराने की तैयारी कर ली थी। जल्द ही दोनों पति-पत्‍ि‌न न्यायालय का सहारा लेकर खुशबु को प्रेमलता देवी के घर पर रहने के लिये भेजता। फिर खुशबू के बहाने ही मिली देवी एवं पप्पू प्रेमलता देवी के घर पर अपना कब्जा जमाता। चूंकि प्रेमलता को तीन पुत्री एवं एक मात्र पुत्र संतोष है। वहीं अररिया पहुंची प्रेमलता देवी ने एसपी को बताया कि पति के मौत के बाद उनके जीविका का मुख्य श्रोत घर का किराया ही बचा है। मकान से आने वाली किराया से हीं वह अपने बाल-बच्चों की परवरिश करती है। प्रेमलता देवी ने यह भी बताया कि डेढ़-दो वर्ष पूर्व मिली उनके मकान में भाड़े पर रहने के आयी थी। कुछ दिन तक रहने के बाद वह अन्य चली गयी।
एसपी ने बताया कि गिरोह की महिला मिली देवी जिस समय प्रेमलता देवी के मकान में रहती थी उसी समय वह खुशबू को अपने गिरोह में शामिल की थी। बाद में खुशबू गर्भवती हो गयी। एसपी ने संभालना व्यक्त की कि मिली के पति पप्पू ने ही खुशबू को गर्भवती यह सोच कर बनाया होगा कि संतोष को उनके प्रेम जाल में फंसाया जा सके। वहीं मिली ने स्वीकार किया कि संतोष एवं उनके परिवार को पूर्व से जानती थी। खुशबू के माध्यम से मिली ने संतोष को फोन कराता था। मौके पर अपहृत छात्र संतोष ने बताया कि खुशबू उससे फोन पर बराबर बात करती थी। खुशबू के कहने पर हीं वह उनके बताये जगहों पर पहुंचा था। लेकिन उन्हें ये नही पता था कि वह पहले से गर्भवती है।

अररिया के दो ज्वेलर्स को भी गिरोह में बनाया था शिकार

अररिया : अपहरणकर्ता गिरोह के सदस्य छह माह पूर्व धनतेरस से एक दिन पूर्व स्वाती ज्वेलर्स में 35 हजार रुपये कीमत के चेन एवं अंगूठी ठगी कर चुके थे। जबकि विकास मार्केट के पवन ज्वेलर्स में एक हजार रुपये अग्रिम भुगतान कर 70 हजार रुपये का जेवरात ठगा था। यह खुलासा गिरोह के सरगना पप्पू यादव से पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष किया था। इस बात की पुष्टि दुकानदार मनोज स्वर्णकार ने भी गिरोह के सदस्यों को देखकर भी किया है। पप्पू ने स्वीकार किया कि मनोज ज्वेलर्स से ठगा गया चेन को 17 हजार रुपये में बेच दिया है। जबकि अन्य जेवरात को किसी अन्य स्थान पर रखा गया। पुलिस पप्पू के निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम होगी पुरस्कृत


अररिया : अपहरण गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। यह घोषणा पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने नगर थाना में किया है।
एसपी श्री लांडे ने बताया अंतर राज्यीय गिरोह पहली बार अररिया पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस गिरोह के तार बड़े-बड़े शहरों से जुड़ रहे हैं। यदि इनकी गिरफ्तारी जल्द नहीं होती तो जल्द ही फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। एसपी ने इस गिरफ्तारी को बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने बताया कि पुरस्कृत किये जाने से पुलिस कर्मियों का मनोबल में वृद्धि होती है। मनोबल में वृद्धि होने से कार्य करने की गति भी तीव्र होती है।
गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह, पीएसआई अरविंद कुमार, पंकज कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।

प्राच्य विद्या का विज्ञान से समन्वय आवश्यक: कुलपति


अररिया : अगर भारत को फिर से विश्व सिरमौर बनाना है तो प्राच्य विद्या का विज्ञान के साथ समुचित समन्वय करना आवश्यक है। यह बात कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अरविंद कुमार ने कही। वे जिले के एकमात्र संस्कृत कालेज अनंत लाल संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब कर्मकांडी पंडितों व वास्तु विशेषज्ञों की किल्लत नहीं होगी। संस्कृत विश्वविद्यालय पंद्रह विषयों में वोकेशनल पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है।
कुलपति ने कहा कि मिथिलांचल सहित पूरे बिहार में संस्कृत शिक्षा एक सामाजिक विशेषता रही है। लेकिन बदलते परिवेश के साथ समन्वय नहीं हो पाने के कारण इसके प्रति लोगों की रुचि में कमी आयी है। इसीलिए विश्वविद्यालय ने पंद्रह विभिन्न विषयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरा की जा रही हें तथा अगले सत्र से इन विषयों की बाकायदा पढ़ाई प्रारंभ कर दी जायेगी। इन विषयों में कर्मकांड, हस्तरेखा शास्त्र, वास्तुशास्त्र, ग्रह रत्‍‌न विज्ञान, मौसम विज्ञान, पुस्तकालय साइंस, कंप्यूटर साइंस, आयुर्वेद, शिक्षा शास्त्र, वैद्यक, आयुर्वेद कल्प, न्यासयोग आदि शामिल हैं।
कुलपति ने बताया कि बिहार के पंद्रह उपशास्त्री महाविद्यालयों को अपग्रेड करने के लिए सिंडिकेट से प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। वहीं, राज्य सरकार ऐसे सभी कालेजों में अतिरिक्त पक्का भवन भी देने जा रही है। उन्होंने कालेज में शास्त्री की पढ़ाई जल्द शुरू करने के लिए भी आश्वस्त किया।
कुलपति के साथ छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डा. जितेंद्र कुमार, प्राक्टर अश्रि्वनी कुमार शर्मा, खेल पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा, वित्त पदाधिकारी केदार नाथ सिंह, विधि पदाधिकारी डा. रीता सिंह, कुलपति के निजी सहायक पंकज कुमार झा, पीआरओ निशिकांत, कालेज के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा. अनिल कुमार ईश्वर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर भाजपा नेता सह विश्वविद्यालय के सीनेटर नारायण झा ने कुलपति डा. पांडेय को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य पं.दीनानाथ झा ने कुलपति व अन्य अतिथियों को माला पहना कर उनका स्वागत किया।
फोटो-28 एआरआर 8
कैप्शन- डा. रीता सिंह
स्ट्रेस मैनेजमेंट समय की मांग
अररिया, जाप्र: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की विधि पदाध्किारी डा. रीता सिंह ने कहा है कि बदलती जीवन शैली में तनाव प्रबंधन (स्ट्रेस मैनेजमेंट) बेहद जरूरी हो गया है। संस्कृत विश्वविद्यालय इस दिशा में लोगों की मदद को सजग है। विश्वविद्यालय में स्ट्रेस मैनेजमेंट को बतौर एक विषय शामिल किया जा रहा है।
इसमें आध्यात्मिक चिकित्सा प्रणाली के माध्यम से तनाव मुक्ति के गुर बताये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रों में दुनिया की हर तकलीफ के निवारण की विधि बतायी गयी है। जरूरत उन्हें खोज निकालने की है।