फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र से नगर निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को बिहार लोकल बाडीज इंप्लाइज फेडरेशन के उपमहामंत्री सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने बधाई देते हुए कहा है कि वार्ड पार्षद गण एक योग्य अनुभवी, जिम्मेवार एवं कर्मठ व्यक्ति को मुख्य पार्षद तथा उप मुख्य पार्षद का चुनाव करें। उन्होंने अपील की कि खरीद फरोख्त की संस्कृति को त्याग कर नगर परिषद एवं नगर की आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी पूर्वक मुख्य, उपमुख्य पार्षद का चुनाव करें।
0 comments:
Post a Comment