Friday, June 1, 2012

नहीं सुलझा कोचगामा विवाद


अररिया : अररिया प्रखंड के कोचगामा में विवादित जमीन पर जबरन कब्जा का मामला आज तक नहीं सुलझ पाया है। मामला नही सुलझने के कारण हीं बगल के रामपुर कोदरकट्टी स्थित राम जानकी ठाकुर बाड़ी मठ की 87 बीघा जमीन पर आदिवासियों ने फिर से एक बार अवैध कब्जा जमाने का प्रयास शुरू कर दिया है। तीन दिन पूर्व हीं करीब दो सौ आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियारों से लैश होकर जमीन पर पहुंचे थे। लेकिन नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आदिवासियों को समझा बुझाकर वहां से हटाया। वहीं कोचगामा की जमीन को लेकर एक माह बीत जाने के बाद भी उक्त जमीन को लेकर प्रशासन कोई फैसला नहीं ले पायी है। आदिवासियों को कब्जा जमाते देख गांव के तीन लोगों ने उक्त जमीन का रैयती अधिकारी बताते हुए जिला प्रशासन से जबरन कब्जा से मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया। लेकिन स्थिति आज भी यथावत है। जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने के बाद एक दर्जन से अधिक किसान प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने न्याय की गुहार लगायी। ग्रामीणों के इस गुहार के बाद आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस मामले को निष्पादन के लिए भूमि उप समाहत्र्ता के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया। उप समाहत्र्ता के कार्यालय ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर जमीन का कागजात दिखाने का आदेश दिया। दोनों पक्ष कार्यालय में अपना-अपना पक्ष भी रखने लगे है लेकिन समय पर निर्धारित समय पर सुनवाई नहीं की जा रही है। कथित जमीन मालिक धमेन्द्र कुमार, राजेश कुमार आदि ने बताया कि वे लोग निर्धारित समय पर कार्यालय तो पहुंचते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो पाती है। उन्होंने बताया कि सुनवाई की तारीख लंबी होती जा रही है।
खास बात तो यह है कि महादलितों को आगे लाकर आदिवासियों ने उक्त जमीन पर कब्जा किया और अब उस जमीन पर से महा दलितों को आदिवासियों द्वारा हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आदिवासी एवं महादलितों की बीच तनाव भी पनपने लगा है।

0 comments:

Post a Comment