Tuesday, May 29, 2012

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

फारबिसगंज (अररिया) : मोबाइल टावर लगवा देने तथा भवन में बैंक शाखा खुलवा देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह ने ग्रामीण से लाखों रुपये ठग लिए। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बसगड़ा रामुपर निवासी प्रदीप कुमार मेहता ने मोबाइल टावर लगवाने तथा भवन में कैनरा बैंक की शाखा खुलवा देने का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपया ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। श्री मेहता ने पूर्णिया के चंपानगर निवासी मुख्य सरगना संजय कुमार मेहता, उसके भाई संतोष मेहता तथा साढ़ु अखिलेश कुमार पर ठगी करने के आरोप में धारा 406/420 के तहत कांड संख्या 193/12 दर्ज करायी है। प्रदीप मेहता के अनुसार आरोपी संजय कुमार मेहता ने तीन वर्ष टावर लगवाने का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपया लिया था तथा अपने भाई संतोष मेहता को टावर के सामान के साथ प्रदीप ने यहां भेज देने की बात कही थी। इसके लिये संजय ने प्रदीप को पटना कई बार बुलवाकर कुछ दस्तावेज दिया था। आरोप संजय ने खुद को शाखा प्रबंधक बताते हुए प्रदीप से कहा कि सारा काम उसका भाई संतोष संभालता है। इसलिये उसका भाई हीं टावर लगवाने जायेगा। इस घटना के तीन-चार माह बीत जाने के बाद न तो संतोष टावर लगाने पहुंचा और न ही टावर लगाने का सामान हीं पहुंचा। इस दौरान प्रदीप द्वारा कई बार पटना जाकर काम करवाने अथवा रुपया लौटाने को कहा। इसके बाद 05 अप्रैल 2010 को संजय के चचेरे साढू अखिलेश कुमार ने एक लाख तीस हजार रुपये का फर्जी चेक प्रदीप को दिया जिसे एसबीआई बैंक के माध्यम से पूर्णिया स्थित एक्सिस बैंक भेजा गया जहां संबंधित खाता ही बंद था। शिकायत करने पर आरोपी संजय ने कहा कि उसका तबादला पटना से मधेपुरा हो गया है। इसलिये मौका मिलते ही अब वह कैनरा बैंक की शाखा खुलवा देगा। लेकिन आज तक कोई काम नही कराया गया। प्रदीप मेहता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आरोपियों द्वारा डेढ़ लाख की ठगी के बाद काम करवाने की कोई संभावना अब नही है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

0 comments:

Post a Comment