Friday, June 1, 2012

अजा व अजजा समुदाय योजनाओं के लाभ से अंजान: टुड्डु


भरगामा(अररिया) : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अंजान है। इस कारण इनके कल्याण को चलाई जा रही योजनाएं छलावा साबित हो रही है। यह बात अजा व अजजा आयोग के अध्यक्ष बाबू लाल टुडु ने बुधवार को भरगामा में कही।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भरगामा में जबर्दस्त लूट मचाया जा रहा है। इस जाति के मजदूरों का जाब कार्ड पर्याप्त रूप से अब तक नहीं बन पाया है। जहां कहीं इस वर्ग के मजदूरों से काम लिया गया वहां राशि भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत है। वहीं, समुदाय के लोग शौचालय, सड़क आदि की समस्या होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मात्र योजना के तहत ऐसे लोगों को जो ऋण उपलब्ध कराया गया वह भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

0 comments:

Post a Comment