Tuesday, May 29, 2012

248 आशाकर्मियों के बीच टार्च वितरित

जोकीहाट(अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट में रविवार को दो सौ अढ़तालीस आशा कर्मियों के बीच स्वास्थ प्रबंधक औवेश अहमद ने टार्च वितरण किया। वितरण के दौरान श्री अहमद ने आशा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज क जिम्मेदारी आपके हाथों में है। आप अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील बने। स्वास्थ प्रबंधक श्री अहमद ने आशाओं को बेहतर कार्य करने ,समय पर रिपोर्ट देने,सरकारी एंबुलेंस का प्रयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर बीसीएम शिवनंदन चौधरी,लेरवापाल मनीष कुमार,डाटा आपरेटर गोपाल कुमार सहित दर्जनों आशाकर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment