Tuesday, May 29, 2012

15 करोड़ की लागत से चार पुल का शिलान्यास

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए रविवार का दिन शायद एक बड़ा दिन था क्योंकि लगभग पंद्रह करोड़ की लागत से चार पुलों का शिलान्यास सह निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। जोकीहाट -महलगांव सड़क पर डुमराकुंड , जोकीहाट -दलमालपुर रोड में सरकारी धार बलुवा,फुलवड़िया धार एवं डोमिया धार में पुल निगम की ओर से चार बड़े पुलों का शिलान्यास विधायक सरफराज आलम ने किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा डुमराकुंड पुल जहां महलगांव क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण तोहफा है। वहीं बलुवा सरकारी धार में बनने वाले पुल से अररिया जिले को पूर्णियां से जोड़ेगा क्योंकि अररिया व पूर्णियां के लोगों का एक दूसरे से रोटी बेटी का रिश्ता है। उन्होने कहा बिहार सरकार विकास के प्रति संवेदनशील है। विधायक श्री आलम ने उपस्थित लोगों से पुल निर्माण में सहयोग देने का आग्रह किया। विधायक श्री आलम ने कहा जोकीहाट बाढ़ वाला इलाका है। इन पुलों के निर्माण से अब बाढ़ के दिनों में भी ग्रामीणों को प्रखंड व जिला मुख्यालय आने जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। इससे पूर्व विधायक ने पाइलिंग मशीन चलाकर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पुल निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर आफाक अहमद ने कहा पुल निर्माण कार्य जारी है निर्धारित समय सीमा के अंदर ही निर्माण कार्य पुरा कर लिया जाएगा। मौके पर पुल निगम के जेई मिथिलेश कुमार मारती , अमिकर्ता पंकज पाठक,सुशील कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ चौधरी, मुखिया महमूद आलम, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव,समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment