अररिया : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलहाबाड़ी में गुरुवार को 3 से 7 वर्ग के विद्यार्थियों को पोशाक राशि वितरण किया गया। पोशाक राशि प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ठाकुर द्वारा दिया गया। इस मौके पर किस्मत खवासपुर के मुखिया पानो देवी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष बुचिया देवी, सचिव राधा देवी एवं शिक्षिका रंजीता कुमारी, हेम कुमार मंडल, रेणु कुमारी, इम्तियाज अंसारी, छोटू आदि मौजूद थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय झौवा बटूरबाड़ी में भी गुरुवार को 3-5 वर्ग के छात्र एवं छात्रा को पोशाक की राशि दी गई पोशाक राशि प्रधान अध्यापक, सोएव आलम के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष मोजाहिद आलम, शहनवाज आलम एवं ताबिस अमबर आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment