Tuesday, May 29, 2012

अररिया के दो ज्वेलर्स को भी गिरोह में बनाया था शिकार

अररिया : अपहरणकर्ता गिरोह के सदस्य छह माह पूर्व धनतेरस से एक दिन पूर्व स्वाती ज्वेलर्स में 35 हजार रुपये कीमत के चेन एवं अंगूठी ठगी कर चुके थे। जबकि विकास मार्केट के पवन ज्वेलर्स में एक हजार रुपये अग्रिम भुगतान कर 70 हजार रुपये का जेवरात ठगा था। यह खुलासा गिरोह के सरगना पप्पू यादव से पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष किया था। इस बात की पुष्टि दुकानदार मनोज स्वर्णकार ने भी गिरोह के सदस्यों को देखकर भी किया है। पप्पू ने स्वीकार किया कि मनोज ज्वेलर्स से ठगा गया चेन को 17 हजार रुपये में बेच दिया है। जबकि अन्य जेवरात को किसी अन्य स्थान पर रखा गया। पुलिस पप्पू के निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

0 comments:

Post a Comment