भरगामा: जागो ग्राहक जागो जैसे नारे बुलंद किए जाने के बाद भी भरगामा में सही माप-तौल नही मिलने से उपभोक्ता लगातार ठगी के शिकार हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रखंड के लगभग सभी बाजार में बाद में गड़बड़ी कर गलत तौल की जाती है। उपभोक्ताओं ने इस और जिला प्रशासन तथा संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या निष्पादन की गुहार लगाई है।
कई बिंदुओं पर होगी जांच: एसपी
फारबिसगंज: निजी आवासीय विद्यालय में 12 वर्षीय छात्र क साथ कथित दुष्कर्म मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि उक्त विद्यालय पूर्व में कहीं अन्य जगह पर दूसरे नाम से चल रहा था जिसे किस कारण से यहां स्थानांतरित किया गया। साथ हीं तीन छात्र जो विद्यालय छोड़कर पूर्व में यहां से चले गये, इसकी भी जांच की जायेगी। एसपी ने कहा कि घटना उस समय हुयी जब बच्चे क्रिकेट खेलने जाते थे। जबकि पीड़ित छात्र क्रिकेट खेलने नही जाता था। उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment