Tuesday, May 29, 2012

एमएसडीपी योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक

अररिया : प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एमएसडीपी योजना की समीक्षा की। डीडीसी ने सर्वप्रथम गत वित्तीय वर्ष में स्कूलों को बेंच, डेस्क, टेरा फिल्टर व भवन निर्माण मद में उपलब्ध कराई गई राशि के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष प्राप्त राशि को खर्च कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 373 विद्यालयों में टेरा फिल्टर लगाया गया। इसमें साथ फीसदी से अधिक चालू अवस्था में है। डीडीसी सह प्रभारी डीएम श्री महथा ने बताया कि जल्द ही एमएसडीपी योजना से 28 हाईस्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए डीईओ को अल्पसंख्यक छात्र, जनता की संख्या सहित अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई है। इस अवसर पर अररिया बीईओ विजय कु. सिंह, नरपतगंज बीईओ आमीचन्द्र राम, एसएसए के जेई मिथलेश कुमार सहित कई शिक्षक आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment