कुसियारगांव : पलासी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के कारण एक युवती सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। उनका इलाज कर रहे डा. सालिक आजम ने बताया कि एक की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है। पीड़ितों में पलासी थाना क्षेत्र के रंगदाहा गांव के सहदेव साह की पुत्री बबली कुमारी इसी थाना क्षेत्र के श्यामपुर पचेली के ग्यास के पुत्र अबूसालिम शामिल है।
0 comments:
Post a Comment