अररिया : नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक से आगे क्रासिंग के निकट मंगलवार को मोटर साइकिल एवं आल्टो गाड़ी के टक्कर में समदा निवासी मो. नजीम की मौत हो गयी। वहीं बांसबाड़ी निवासी मो. करीम गंभीर रूप में जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल अररिया में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। वहीं मोटर साइकिल को ठोकर मारने वाली गाड़ी भाग निकली।
जानकारी अनुसार नजीम एवं शौकत मोटर साइकिल से अररिया आ रहे थे। क्रासिंग के दौरान फारबिसगंज की ओर जा रही आल्टो गाड़ी ने मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही दोनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां नजीम की मौत हो गयी।
0 comments:
Post a Comment