रानीगंज (अररिया) : पूर्णिया गुलाबबाग से चोरी गए सुअर को रानीगंज एवं पूर्णिया सदर थाना की पुलिस के संयुक्त अभियान में रानीगंज थानाक्षेत्र से बरामद किया गया। चोरी में संलिप्त एक व्यक्ति का भी दबोचने में पुलिस कामयाब हुयी है।
यह सुशासन का हीं असर है कि बरामद सुअरों को बेलोरो गाड़ी में लादकर जिम्मानामा पर उसके मालिक को सुपूर्द किया गया। हालांकि चोरी गयी दो दर्जन सुअरों में से मात्र पांच की बरामदगी एवं संलिप्त चार अभियुक्तों में से एक की हीं गिरफ्तारी इस अभियान ने चार अभियुक्तों में से एक की हीं गिरफ्तारी इस अभियान में हो पायी है। पूर्णिया सदर थाना कांड संख्या 57/2 में कुंदन मल्लिक सा. गांधी मार्केट गुलाबबाग वासी ने अपने 26 रास सुअरों (कीमत एक लाख) की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें चार व्यक्ति को नामजद किया था। छानबीन के दौरान सदर थाना पूर्णिया में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक बाल्मिकी सिंह व रानीगंज थाना के अवर निरीक्षक सुभाष सिंह, रौशन पासवान आदि ने संयुक्त अभियान में मधुलत्ता गांव से विक्को घटकार को गिरफ्तार किया। सुअरों की चोरी के स्ीकारोक्ति के उपरांत उसके निशानदेही पर परमानंद पुर गांव से 2 रास तथा सिसवा टोला पहुंसरा से 3 रास सुअर बरामद किया। चोरी की गयी अन्य सुअरो के संबंध में विक्को घटकार ने बताया कि शेष सुअर अन्य अभियुक्तों के हिस्से में गया था जब कि आधे दर्जन सुअर को मार कर उसके मांस को बेच दिया गया। रानीगंज थाने के लिए यह पहला मौका था जब सुअर से संबंधित केश या उसकी बरामदगी के लिए पहल करना पड़ा। बरामद सुअर को बेलोरो गाड़ी पर लाद उसके सही मालिक कुंदन मल्लिक को उसके जिम्मानामा पर सुपूर्द किया गया जबकि गिरफ्तार चोर को पुलिस पूर्णिया पूछताछ के लिए ले गयी है। सुअरों के बरामदगी के बाद कुंदन मल्लिक ने अपने सुअरों की पहचान की।