Friday, March 2, 2012

पांच सुअरों के साथ एक गिरफ्तार


रानीगंज (अररिया) : पूर्णिया गुलाबबाग से चोरी गए सुअर को रानीगंज एवं पूर्णिया सदर थाना की पुलिस के संयुक्त अभियान में रानीगंज थानाक्षेत्र से बरामद किया गया। चोरी में संलिप्त एक व्यक्ति का भी दबोचने में पुलिस कामयाब हुयी है।
यह सुशासन का हीं असर है कि बरामद सुअरों को बेलोरो गाड़ी में लादकर जिम्मानामा पर उसके मालिक को सुपूर्द किया गया। हालांकि चोरी गयी दो दर्जन सुअरों में से मात्र पांच की बरामदगी एवं संलिप्त चार अभियुक्तों में से एक की हीं गिरफ्तारी इस अभियान ने चार अभियुक्तों में से एक की हीं गिरफ्तारी इस अभियान में हो पायी है। पूर्णिया सदर थाना कांड संख्या 57/2 में कुंदन मल्लिक सा. गांधी मार्केट गुलाबबाग वासी ने अपने 26 रास सुअरों (कीमत एक लाख) की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें चार व्यक्ति को नामजद किया था। छानबीन के दौरान सदर थाना पूर्णिया में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक बाल्मिकी सिंह व रानीगंज थाना के अवर निरीक्षक सुभाष सिंह, रौशन पासवान आदि ने संयुक्त अभियान में मधुलत्ता गांव से विक्को घटकार को गिरफ्तार किया। सुअरों की चोरी के स्ीकारोक्ति के उपरांत उसके निशानदेही पर परमानंद पुर गांव से 2 रास तथा सिसवा टोला पहुंसरा से 3 रास सुअर बरामद किया। चोरी की गयी अन्य सुअरो के संबंध में विक्को घटकार ने बताया कि शेष सुअर अन्य अभियुक्तों के हिस्से में गया था जब कि आधे दर्जन सुअर को मार कर उसके मांस को बेच दिया गया। रानीगंज थाने के लिए यह पहला मौका था जब सुअर से संबंधित केश या उसकी बरामदगी के लिए पहल करना पड़ा। बरामद सुअर को बेलोरो गाड़ी पर लाद उसके सही मालिक कुंदन मल्लिक को उसके जिम्मानामा पर सुपूर्द किया गया जबकि गिरफ्तार चोर को पुलिस पूर्णिया पूछताछ के लिए ले गयी है। सुअरों के बरामदगी के बाद कुंदन मल्लिक ने अपने सुअरों की पहचान की।

डीएम ने किया जिला नजारत का निरीक्षण



अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन अपने अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला नजारत कार्यालय तथा योजना एवं विकास कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम सर्वप्रथम नजारत पहुंचे, जहां उन्होंने प्रत्येक योजना व मद से संबंधित रोकड़ पंजी का गहन अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर नजारत द्वारा खर्च की गई राशि के विरुद्ध प्राप्त भाउचर आदि भी देखे। श्री सरवणन ने निरीक्षण क्रम में कई महत्वपूर्ण संचिकाओं को भी खंगाला। इस मौके पर जिला नाजीर अरुण कुमार यादव मौजूद थे। वहीं इसके बाद डीएम डीआरडीए स्थित जिला योजना व विकास प्रशाखा कार्यालय का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रत्येक योजना मद वार प्राप्त आवंटन व स्वीकृत योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन भी जांचा। डीएम ने विकास शाखा तथा जिला योजना प्रशाखा के प्राप्त व निर्गत पत्र पंजी तथा संचिका का अवलोकन कर निर्देश दिये। इस मौके पर विकास शाखा के प्रधान सहायक विरेन्द्र झा, योजना शाखा के अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी गयी विदायी

अररिया : सिंचाई प्रमंडल अररिया में कार्यरत वरीय लेखा लिपिक अखिलेश्वर कुमार के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को विदायी समारोह आयोजित की गयी। सिंचाई प्रमंडल अररिया में आयोजित इस समारोह में श्री कुमार को कर्मचारियों ने कर्तव्य निष्ठ एवं विभाग के प्रति हमेशा समर्पित रहने के लिये हार्दिक बधाई दी तथा उनके लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर सिंचाई कामगर यूनियन, विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी संगठन तथा नेपाल से बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन ने अलग-अलग अभिनंदन पत्र के माध्यम से श्री कुमार के कार्यो की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता करते पूर्व कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह ने किया। मौके पर ई. मंजर नईम, ई. सुरेश मिस्त्री, ई. मुकेश कुमार सिंह, ई. अवधेश सिंह, ई. जितेन्द्र कुमार राम, ई. सुरेश झा, लेखापाल किशनलाल, कनीय ई. राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। अभिनंदन पत्र पढ़ने का काम अमरेश प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद वर्मा, इन्द्रभूषण झा ने किया।

खस्सीखौवा के महादलितों को मिलेगी जमीन

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बोकंतरी पंचायत अंतर्गत खस्सी खौआ टोला में क्रय किए गए महादलित परिवारों के बीच 63 डी. भूमि का निरीक्षण जिलाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को किया। सभी लाभुकों से महादलित परिवारों के सभी 21 लाभुकों से जिलाधिकारी पूछताछ किया तथा पाया कि सभी लोग अपने-अपने जमीन पर बसे हुए हैं इसके अतिरिक्त 19 महादलित परिवारों को जो बासगीत पर्चा दी गई जमीन पर बसे हुए हैं क्रय किये गए तथा पर्चा दी गई भूमि से जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बीडीओ के निर्देश दिया। उक्त महादलित टोला में एक चापाकल तथा मनरेगा से मिट्टी भराई का कार्य दिया जाय। अनु. पदा. विनोद कु. ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जितने भी बासगीत पर्चा भी दिए गए है उसकी जांच टीम गठित कर किया जाए। वहीं जिलाधिकारी सत्यबेर महादलित टोला बासगीत टोला में निरीक्षण के कारण नही हो पाया। बीडीओ कांफ्रेंस के कारण वहां नही पहुंच पाये। मौके पर बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांडेय आदि उपस्थित थे।

यूनियन में शामिल हुए ई.यू. के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष


Forbesganj Araria

फारबिसगंज (अररिया) : एन. एफ. रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा कार्यालय फारबिसगंज में एक सादे समारोह में ई.यू. के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष किशोर कुमार, एके शर्मा, पंचम उरांव, रामानुज राय, मनोज कुमार, अर्जेश कुमार, कामोद ठाकुर, राजीव कुमार राय, महेश राय, रघुनाथ राम, शंकर सिंह, वीरेन्द्र यादव, ज्योतिष कुमार यादव सहित ई.यू. के दर्जनों सदस्य गुरुवार को मजदूर यूनियन में शामिल हुआ। यूनियन में शामिल होने पर फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष सुधाकर झा, उपाध्यक्ष सुकदेव मिस्त्री, शंभू कुमार, शाखा सचिव जरनैल सिंह, संयुक्त सचिव गौरी शंकर सिंह, अबुल काशिम, सहायक सचिव आभाष नारायण खां, कार्यालय सचिव रामेश्वर मंडल, मो. अजहर उद्दीन, ओम प्रकाश यादव, चकरेश यादव, संतोष कुमार तिवारी, रितेश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि उनके शामिल होने से संघ को मजबूती मिलेगी। सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि ई.यू. के बड़े पदाधिकारियों के तानाशाही रवैये के कारण उन्होंने ऐसा निर्णय लिया गया।

बैंक में सायरन बजने से अफरा-तफरी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक सिसौना में गुरुवार की देर रात अचानक सायरन बजने से बाजार वासियों में हड़कंप मच गया। अपराधियों द्वारा बड़ी घटना की आशंका से बाजार के लोग इधर-उधर भागने लगे। सायरन की आवाज सुन सैकड़ों बाजारवासी, पुलिस कर्मी, इलाहाबाद बैंक के निकट आ पहुंचे। सूचना पाकर बैंक के एक कर्मी ने शाखा पहुंचकर सायरन को बंद किया तब बाजार के लोग सुकून महसूस किया। पूछने पर शाखा प्रबंधक बी. लाल ने बताया कि गुरुवार को नया सायरन लगाया गया है। सायरन में नाइट मोड आन होने के वजह से सायरन बज उठा। तकनीकी खराबी अब दूर कर ली गयी है।

इंदिरा आवास: अररिया को मिले 67 करोड़


अररिया : ग्रामीण विकास विभाग ने इस जिला को इंदिरा आवास की पहली किस्त के रूप में 67 करोड़ रुपयों की राशि आवंटित की है। जिले में इस मद में पहले से 11. 56 करोड़ रुपये उपलब्ध थे। राशि प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने इंदिरा आवास वितरण की तिथि 10 मार्च निर्धारित की है। इसकी जानकारी डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने दी है। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को 22 हजार लाभुकों को आवास का लाभ दिया जायेगा।
डीडीसी श्री महथा ने बताया कि अररिया प्रखंड में 2563, जोकीहाट में 1945, पलासी में 1525, सिकटी में 1900, कुर्साकांटा में 3057, रानीगंज में 8242, फारबिसगंज में 7600, नरपतगंज में 5300 तथा भरगामा में 3136 लाभुकों का खाता खुल गया है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि में से अररिया प्रखंड में 7.2 करोड़, जोकीहाट में 5.4 करोड़, पलासी में 4.15 करोड़, सिकटी में 3.7 करोड़, कुर्साकांटा में 8 करोड़, रानीगंज में 10.8 करोड़, फारबिसगंज में 13.5 करोड़, नपरतगंज में 8.76 करोड़ तथा भरगामा में 6.2 करोड़ आवंटित कर दिये गये हैं।

लीड: खातेमुल अम्बिया कांफ्रेंस का आयोजन


अररिया : अररिया प्रखंड अंतर्गत झौवा पलासी करबला मैदान में दो दिवसी 'खातेमुल अम्बिया कांफ्रेंस' का आयोजन हुआ।
इस कांफ्रेंस का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया विधायक जाकीर अनवर बैराग व समाज सेवी नेता हैदर यासीन भी उपस्थित थे। कांफ्रेंस की अध्यक्षता मुफ्ती नसीमुद्दीन कासमी ने की। उन्होंने कहा कि इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो सबको साथ लेकर चलता है तथा सभी धर्मो का सम्मान करता है। उन्होंने बच्चे बच्चियों को दीनी तालीम के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी देनें को कहा। वहीं डा. मोहसीन आजाद चतुर्वेदी ने कुरान और गीता और दूसरे वेदों की रोशनी में पूरी इंसानियत को एक परिवार करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहेब हीं पूरी इंसानियत की अगुवाई के लिए दुनियां में तसरीफ लाये।
इस मौके पर मस्जिद की बुनियाद भी रखी गई। मस्जिद हेतु जमीन स्व. हाजी इश्हाक साहब ने दी है।
अन्य वक्ताओं में मौलाना ताहिर गयावी, जियाउल्लाह जिया रहमानी सुपौल, मुफ्ती इस्लामुद्दीन, मुफ्ती अलिमुद्दीन नाजीम दारू उलूम जीरोमाईल अररिया, डा. मोहसीन आजाद चतुर्वेदी जलालगढ़, शायर गुलाम रब्बानी, मौलाना शमशाद रहमानी दारूल उलूम देववंद, हजरत मौलाना अनवार आलम बहादुरगंज, आदि मौजूद थे।

मांगों को लेकर कालेजकर्मी रहे हड़ताल पर


रानीगंज (अररिया) : वित्त रहित संबंध डिग्री महाविद्यालय के अधिग्रहण एवं विभिन्न राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कालेज कर्मी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। रानीगंज के कलावती डिग्री महाविद्यालय, वाईपी डिग्री कालेज, एसएन भी इंटर कालेज एवं वाई एनपी इंटर महाविद्यालय में बईस दौरान पठन-पाठन ठप रहा।
अररिया जिला संबंध डिग्री महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रो. दयानंद राउत एवं संबंध इंटर कालेज महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर सहाय ने संयुक्त रूप से बताया कि कालेजों में पद सृजन, स्वीकृत पद पर कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सेवा सामंजन परीक्षा फल जोड़कर अनुदान का निर्धारण, कालेजों का अधिग्रहण आदि संबंधित मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल गुरुवार को की गयी। योजना के संबंध में नेता द्वय ने बताया कि आगामी 5 मार्च को अररिया समाहरणालय प्रागंण में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। जिसमें जिले के विभिन्न संबंध महाविद्यालयों के सैकड़ों कर्मी हिस्सा लेंगे एवं उसके बाद 19 मार्च को विद्यानमुदुल के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न जिलों से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी हिस्सा लेंगे। गुरुवार को हड़ताल को सफल बनाने में प्रो. शंभू कुमार सिंह, प्रो. गजेन्द्र प्र. सिंह, प्रो. सूर्यानंद सिंह, प्रो. अरुण मंडल, कमल किशोर नायक, अर्जुन नायक, मो. एकरामुलहक आदि सक्रिय रहे।

लीड:सीबीएसई दसवीं की परीक्षा शुरू



फारबिसगंज(अररिया) : सीबीएसई द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा फारबिसगंज में बनाये गए दो केंद्रों पर शुक्रवार से शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गयी। पहले दिन गणित की परीक्षा में एमपीएस परीक्षा केंद्र पर 647 परीक्षार्थियों में 11 अनुपस्थित रहे। वहीं रानी सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर 742 परीक्षार्थियों में 27 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एमपीएस में सीएस पुतुल मिश्रा, दंडाधिकारी डा. सुनील कुमार सिंह, उपकेंद्राधीक्षक बीएन झा तथा पर्यवेक्षक डीडी कुमार तथा रानी सरस्वती विद्या मंदिर में सीएस शंभू शरण तिवारी तथा दंडाधिकारी परमानंद पासवान की देखरेख में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। 10 वीं की परीक्षा आगामी 26 मार्च तक चलेगी। इससे पूर्व गुरूवार से उक्त केंद्रों पर ही सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा शुरू हुई जो आगामी 13 अप्रेल तक चलेगी। विधि व्यवस्था संधारण के लिए केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं।

चावल जब्ती: प्रबंधक सहित एक दर्जन पर प्राथमिकी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के हड़वा-दलमालपुर पथ पर बुधवार की रात्रि 259 बोरा चावल जब्त मामले में बहादुरगंज के सहायक गोदाम प्रबंधक दामोदर दास, डीलर मरगुब आलम, नजरूल हसन, तीनों ट्रैक्टर मालिक, नोमान उर्फ गुड्डू समेत बारह के विरुद्ध जोकीहाट थाना में एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त प्राथमिकी जोकीहाट एमओ हारूण रशीद के आवेदन पर दर्ज की गई है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। एसपी की कार्रवाई से चावल माफियाओं में हड़कंप मचा है।

जागरण ज्योति यात्रा से बढे़गी बिहारीपन की भावना: प्रदीप



अररिया : राजनीति तोड़ती है, लेकिन जागरण अपनी इस अनूठी यात्रा से पूरे प्रदेश को जोड़ रहा है। गुरुवार की शाम जागरण ज्योति यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है, जिसकी मदद से समाज में कटुता व भेद भाव जैसी कुरीति पर निर्णायक प्रहार हो रहा है।
सांसद ने कहा कि जागरण ने बिहार की मिट्टी में सहिष्णुता, सामाजिक समरसता, एकता, भाईचारा व सबसे बढ़कर बिहारी होने के एहसास को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन का यही कारण रहा है कि यहां जाति, धर्म व वर्ग का भेद सर चढ़कर बोलता रहा है। लेकिन इस यात्रा ने भेद की भावना को कमजोर कर दिया है। यह तो अभी शुरूआत है, आगे आगे देखिए बिहार और बिहारीपन की भावना कितनी मजबूत होती है।
उन्होंने कहा कि मेरी यह कामना है कि जागरण द्वारा प्रज्वलित की गयी एकता की यह मशाल सदा जलती रहे।

व्यवसायिक प्रतिष्ठान के कर्मी से लाख से अधिक की लूट


अररिया : एनएच 57 पर अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़िया मदरसा के पास शुक्रवार की रात मोटर साइकिल सवार सशस्त्र अपराधियों ने एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के कर्मी से 80 हजार नगद एवं 30 मोबाइल लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अररिया स्थित तारिक सेल्स एंड सर्विस प्रतिष्ठान के कर्मी सुमन कुमार दत्त अपनी मोटर साइकिल से जोगबनी की ओर से अररिया लौट रहे थे। रात के करीब 9 बजे जब वे हड़िया मदरसा के पास पहुंचे कि पीछे से आ रही दो मोटर साइकिल पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने ओवर टेक कर उन्हें रोक लिया तथा बैग में रखे 80 हजार नगद एवं 30 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल लूट लिए। अपराधियों ने व्यवसायी को हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी। अपराधियों के वहां से जाने के बाद व्यवसायी ने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। उसी समय पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही डीएसपी मो. कासिम घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ की तथा अपराधियों की खोज में निकल गये। पीड़ित श्री दत्त ने बताया कि वे फारबिसगंज व जोगबनी से बकाया वसूल कर लौट रहे थे। साथ ही उन्होंने अपनी दुकान के लिए कई कंपनियों के 30 मोबाइल भी खरीदे थे। मोबाइल व पैसे अपने बैग में रखकर वे लौट रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उनसे सबकुछ लूट लिया।

जागरण ज्योति मशाल रथ सें बढ़ी शहरवासियों के दिल की धड़कन


अररिया : दिन गुरुवार, शाम के चार बजे। जीरोमाईल अररिया में जैसे हीं बिहार शताब्दी जागरण ज्योति मशाल रथ पहुंचा मानों शहरवासियों के दिल की धड़कन बढ़ी। जीरोमाईल से हाईस्कूल कैंपस तक जिस तन-मन से प्राईवेट व स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरण के मशाल रथ का स्वागत किया उससे साफ झलक रहा था कि दैनिक जागरण बच्चे की आवाज है। एसपी शिवदीप लांडे एथलीट मो. कैफ, मो. वकार, मो. शाहिद, जीरोमाईल से चांदनी चौक तक मशाल को लेकर पहुंचे। इस बीच के रास्ते पर होटल शालीमार, मिल्लिया डिग्री व इंटर कालेज, स्वराज डीलर डालफीन इंटर प्राईजेज, अररिया प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, अररिया बस्ती मुखिया पति शाद अहमद बबलू, जगह-जगह पर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते दिखे। वहीं चांदनी चौक पर इंदरचंद नेमचंद, राजू स्टोर, लोजपा के कमालेहक, समाज सेवी जकीउल होदा ने भी मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। चांदनी चौक पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने स्वयं यात्रा का नेतृत्व करते हुए मशाल थामीं और लेकर हाईस्कूल गेट तक पहुंचे। वहां से एथलीट मो. वकार व स्वतंत्रता सेनानी जगदीश चौधरी ने मशाल को सभा स्थल तक पहुंचाया।
जीरोमाईल से हाईस्कूल गेट तक प्राथमिक विद्यालय गैयारी हरिजन, गैयारी लोक शिक्षा केन्द्र समिति, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जयप्रकाश नगर, जीरोमाईल मदरसा, हाईस्कूल अररिया आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा आदर्श मवि बाजार, कन्या मध्य विद्यालय, स्काटिश पब्लिक स्कूल, ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी, ईस्टर्न पब्लिक स्कूल, अस सबील एकेडमी, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, महिला कालेज, अररिया पब्लिक स्कूल, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामियां, यतीमखाना उत्क्रमित मवि गैयारी हरिजन, प्रावि रामपुर कोदरकट्टी आदि स्कूली बच्चे सड़क के दोनों ओर ड्रेस में रहकर फूलों की बौछार कर रहे थे। खासकर आदर्श मवि बाजार व ककुड़वा के बच्चे ड्रम पार्टी लेकर जीरोमाईल से हाईस्कूल तक डटे रहे, जो सराहनीय रहा। स्कूली बच्चों को व्यवस्थित करने में अररिया बीईओ डा. बैजू झा, महिला कालेज प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, कुमार अनुप, तुफैल अहमद, एमए मुजीब, शकील अख्तर, एमई हसन, अब्दुल कादिर, डा. बीएन झा, संजय प्रधान, नीतेश झा अपने सभी शिक्षक परिवार के साथ डटे रहे।

प्रजापिता ब्रहमा कुमारी के सदस्यों ने किया स्वागत



अररिया : बिहार शताब्दी जागरण ज्योति के अररिया आगमन पर विभिन्न संस्थाओं ने गुरुवार को गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस का योगदान काबिले तारीफ रहा। चांदनी चौक पर झंडा बैनर लिये संस्था के सदस्यों ने आगंतुकों का स्वागत किया। ज्यों ही चांदनी चौक पर बिहार शताब्दी जागरण ज्योति का जत्था पहुंचा संस्था की उर्मिला बहन के नेतृत्व में सदस्यों ने डीएम एम सरवणन को आत्म स्मृति का तिलक लगाकर स्वागत किया। संस्था की बहनों ने सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। जबकि राजकीय कृत उच्च विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भी संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंचासीन जागरण के संपादक आलोक कुमार मिश्रा एवं वरीय प्रबंधक राजाराम तिवारी को उर्मिला बहन ने संस्था का ईश्वरीय सौगात भेंट किया। बीके उर्मिला बहन ने कहा कि आज 6 वर्षो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है उसको सारी दुनियां में प्रत्यक्ष करने का कार्य दैनिक जागरण परिवार ने ही किया है। इस अवसर पर बीके किरण बहन, बीके शकुंतला बहन, बीके जयंती बहन, ज्योति बहन, रेणु बहन, सिमरल बहन, मिताली बहन, शर्मिला बहन, फिल्म प्रोडयूसर बीके चांद मिश्रा, संजय गुप्ता, बसंत भाई, अनिल भाई, नथमल केडिया, राजमुनी साह, दिवाकर भाई, संजीव साह, संजय सिंह, महानंद यादव, मंगल यादव आदि उपस्थित थी।

बैठक 4 को

अररिया: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की जिला स्तरीय बैठक पेंशनर सभा भवन अररिया में आगामी रविवार को आयोजित की जायेगी। बैठक में यूनियन की 16 सूत्री मांगों के समर्थन में 12 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन व घेराव को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी कर्मचारी सेविका सहायिका को बैठक में भाग लेने की अपील की गयी। इस आशय की जानकारी रामविनय राय, जिला प्रभारी अररिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

विष्णु यज्ञ की तैयारी जोरों पर

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के हलहलिया पंचायत अंतर्गत खास हलहलिया गांव में आगामी 23 मार्च से भव्य विष्णु यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। वहीं प्रतिमा निर्माण एवं यज्ञ स्थल पर पंडाल निर्माण में ग्रामीण जुटे हुए हैं। भगवान विष्णु की भव्य प्रतिमा लगायी जा रही है।

लीड: फूलों की बारिश के बीच बढ़ चली जागरण ज्योति


अररिया : दैनिक जागरण ने बिहार को जागरूक बनाने व संपूर्ण प्रदेश को एकता के धागे में पिरोने की जो शानदार पहल की है, उसे कभी कमजोर नहीं होने देना है। बिहार जागरूकता की मशाल हमेशा प्रज्वलित होती रहे ..। गुरुवार को जीरो माइल से चांदनी चौक के बीच बिहार शताब्दी जागरण ज्योति यात्रा के दौरान खड़े हर शख्स की जुबान पर ये ही शब्द थे। इस दौरान जागरण ज्योति आगे बढ़ती रही और सड़क की बगल से फूलों की बारिश भी होती रही। सबसे बढ़कर यह दिखा कि धूप व धुक्कड़ भरी हवा की परवाह किए बगैर विभिन्न स्कूलों से हजारों की संख्या में पहुंची बच्चियां बैनर व खुशआमदीद के खूबसूरत प्लेकार्ड लिए खड़ी रही।
चरघरिया जोकीहाट से अररिया के चांदनी चौक के बीच उमड़े जन सैलाब ने जिस तरह जागरण ज्योति का स्वागत किया, उसे अररिया के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जायेगा। अवाम की आवाज पर गौर करें तो सब यही कह रहे थे कि ऐसी यात्रा से एकता व भाईचारा बढ़ता है, जिससे समाज मजबूत होता है।
मौके पर अवामी शायर हारुण रसीद गाफिल ने कहा कि इस यात्रा ने अररिया की गंगा-जमनी तहजीब में नया अध्याय जोड़ दिया है। इसे हमेशा याद रखा जायेगा।
वहीं, समाजसेवी आबिद हुसैन अंसारी ने कहा कि बिहार शताब्दी वर्ष के दौरान जागरण के इस अनूठे प्रयास से सूबे में बिहारीपन के एहसास को मजबूती मिली है। जागरण की मशाल ने बिहार के सुदूर गांवों में जागरूकता की रोशनी फैलानी शुरू की है, यह बेहद प्रशंसा योग्य है। दैनिक जागरण ने निर्भीक समाचार पत्र के दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है।
होटल शालीमार के हुसैन आजाद ने कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज देश और समाज को ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत है। जागरण ने जो पहल की है उससे अररिया सहित पूरे बिहार का गौरव बढ़ा है। यात्रा के दौरान स्वराज ट्रैक्टर्स के डीलर डाल्फिन इंटरप्राइजेज के सामने से फूलों की बारिश ने जोर पकड़ लिया और यह सिलसिला चांदनी चौक तक चलता रहा। इस कंपनी के इश्तियाक मुन्ना ने कहा कि यह यात्रा समाज में भाईचारा बढ़ाने में कामयाब हो रही है।
वहीं, बर्मा सेल पेट्रोल पंप के सैयद अरशद हुसैन ने कहा कि जागरण की पहल वाकई काबिले तारीफ है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस तो पूरी यात्रा में मशाल के साथ लगातार दौड़ते रहे। उन्होंने कहा कि आज तो सब बिहारी ही नजर आता है। सचमुच इस यात्रा ने सामाजिक भेदभाव को कम किया है। जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा व मुख्य संरक्षक एमएएम मुजीब अपने एथलीट मो. कैफ, वकार, मिथुन कुमार व शाहिद इमाम के साथ पूरी यात्रा में सक्रिय रूप से शिरकत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में तो हर तरह का भेद मिट गया। बिहार को ऐसी यात्राओं की लगातार जरूरत है।

चिकित्सा के दौरान विचाराधीन कैदी मौत

अररिया : अररिया जेल में बंद जोगबनी थाना कांड संख्या 11/12 के आरोपी विचाराधीन कैदी शिव प्रसाद की मौत शुक्रवार की सुबह चिकित्सा के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी। मौत के बाद शव का प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के समक्ष अंत्यपरीक्षण कराया गया। जिसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। कैदी को गुरुवार की रात गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में जेलर शैलेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि रात में कैदी को हार्ट का दौरा पड़ा। इसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुबह उनकी मौत हो गयी। जेलर ने बताया कि कैदी बीते 22 फरवरी को ही जेल लाया गया था। उसे धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कैदी की उम्र करीब 56 वर्ष होने की बात बतायी।

किसान पाठशाला

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के मानिकपुर गांव में कृषि विषय वास्तु विशेषज्ञ के नेतृत्व में किसान पाठशाला आयोजित की गई। इसमें किसानों को मूंगफली की खेती की तकनीकी की जानकारी दी गई। किसान पाठशाला में विषय वास्तु विशेषज्ञ रणधीर झा, दिलीप कुमार, मनोज जयसवाल, कैलाश प्रसाद, रविनंदन मुरली मनोहर, अभय राज, ज्ञानेश कुमार, पंकज त्रिपाठी, उपेन्द्र कुमार सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया।

तदर्थ शिक्षा समिति गठित

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के जटवारा मदारगंज प्रा. विद्यालय में तदर्थ शिक्षा समिति का गठन किया गया। जिसमें सचिव के रूप में बीबी रोशन खातुन का चयन हुआ। इसकी जानकारी समन्वयक सह पर्यवेक्षक रजनीश भारती ने दी। इस मौके पर वार्ड सदस्या मिन्जा देवी, मो. नसीम, प्रअ शैल कुमारी सेठ, अरविंद यादव, मुफ्ती आलम, मो. सलीम आदि उपस्थित थे।

इंदिरा आवास शिविर को लेकर डीडीसी ने दिया निर्देश



अररिया : आगामी दस मार्च को प्रखंड मुख्यालयों में संभावित इंदिरा आवास शिविर की सफलता को लेकर शुक्रवार को डीडीसी कार्यालय कक्ष में सभी बीडीओ की बैठक बुलायी गयी। जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने की। बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंडवार खोले गए खाता के बारे में बीडीओ से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी बीडीओ को खोले गए खाता में तीस हजार की दर से राशि हर हाल में 10 मार्च से पूर्व प्रविष्ट कराने का निर्देश दिया। डीडीसी श्री महथा ने कहा कि शिविर आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि सरकार से प्राप्त राशि को प्रखंडों में उपावंटित कर दिया गया है। प्रथम चरण में इस राशि को खर्च किया जाना है। बैठक में एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत सभी बीडीओ मौजूद थे।

सेविका-सहायिका बहाली को लेकर मेघा सूची का प्रकाशन

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका व सहायिका की बहाली को लेकर कुल 52 सीट हेतु मेघा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका के लिए कुल 36 सीट रिक्त थी, जबकि सहायिका का कुल 16 पद रिक्त था, जिस पर बहाली की जानी है। कार्यालय कर्मियों के मुताबिक उक्त सीटों पर विधिवत आवेदन किए जाने के बाद प्राप्तांक के मुताबिक कार्यालय द्वारा आवेदकों की मेघा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

बिजली व्यवस्था की मांग

भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय से सटे शर्मा टोला आदिरामपुर में ग्रामीणों के लगातार प्रयास के बावजूद बिजली की समुचित व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। सुशील शर्मा, नागो शर्मा, विजय आदि बताते हैं कि सटे गांवों की देखादेखी शर्मा टोला में भी बड़ी संख्या में लोग विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर कागजी तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए उपभोक्ता बने। ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या तीन दर्जन से उपर है। लेकिन उपभोक्ता महीनों बाद भी बिजली से वंचित हैं। इस संबंध में बनमनखी पावर सब स्टेशन के जेई का कहना है कि विभाग के पास फिलवक्त पोल, तार आदि की कमी है, लेकिन जल्द ही उक्त गांव में सुविधा बहाल कर दी जायेगी।

प्रशिक्षु डीएसपी ने संभाला थाना का प्रभार

कुर्साकांटा: गुरुवार को अररिया के प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार दास ने कुर्साकांटा के नये थानाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह नये थानाध्यक्ष श्री दास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के निर्देश पर उन्हें एक महीने के लिए यह प्रभार सौंपा गया है। श्री दास ने बताया कि वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा एवं पुलिस गश्ती व चौकीदारों की रात्रि गश्ती तेज की जायेगी। ज्ञात हो कि कुर्साकांटा के थानाध्यक्ष आरके रजक का आरा तबादला हो गया है।

जीवन में सत्संगत बेहद जरूरी: चतुरांनद जी



पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत अंतर्गत मालद्वार गांव में संतमत सत्संग का आयोजन दो दिवसीय जिला वार्षिक अधिवेशन के प्रथम दिन शुक्रवार अपराह्न को आचार्य चतुरानंद जी महाराज ने जीवन में संगति के प्रभाव के मुद्दे पर उपस्थित श्रद्धालुओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस क्रम में आचार्य श्री चतुरानंद जी महाराज ने कहा कि आप जैसा संगति करते हैं वैसा ही बुद्धि होगा। अब आपकों चयन करना है कि अच्छों से संग करें या बुरों से? सबसे बड़ा संत होता है। जिसका दूसरा नाम भगवान है। ब्रह्मा, विष्णु, महेश है सकल संसार किंतु सबसे उपर है संत मुकुट सरदार। संत किसी भी रूप में हो सकता है। शाति का जो प्राप्त कर लिया वही संत है, जो वासना विकास से परे हो। शांति से ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है। अतएव हमेशा संतों का संग करें, जिससे आपका कल्याण होगा। इस क्रम में स्वामी वेदानंद जी महाराज, स्वामी योगानंद जी महाराज, ओमानंद जी महाराज, स्वामी गिरिजानंद जी महाराज ने भी संत पुरुषों के संग से संबंधित मुद्दों पर उपस्थित हजारों की भीड़ को विस्तृत जानकारी दी। वही इससे पूर्व उक्त वक्ताओं ने शुक्रवार पूर्वाह्न की सभा में भी सारगर्भित प्रवचन से लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगाने को बाध्य किया। वहीं इस सत्संग को लेकर मालद्वार आने वाले प्रत्येक मार्गो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।

25 हजार मूल्य का कपड़ा एवं चीनी जब्त

कुर्साकांटा: रात्रि गश्ती के दौरान एसएसबी 28वीं बटालियन कुआड़ी बीओपी के जवानों ने बुधवार की रात्रि भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या 165/06 के निकट तस्करी के लिए भारत से नेपाल की ओर ले जाते लगभग 25 हजार मूल्य के कपड़ा एवं चीनी जब्त किया। तीन बोरी कपड़ा एवं 50 किलो चीनी के लाते सामानों को पकड़ लिया। वहीं सामान ले जाते व्यक्ति भागने में सफल रहा। इस अभियान में निरीक्षक आशीष सेन गुप्ता, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, सुबोधित बोस, गौरव कुमार आदि कई जवान शामिल थे। जब्त सामानों को फारबिसगंज कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

पोशाक राशि वितरित

सिकटी: प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय ठेंगापुर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 36 पर 40 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गई। उक्त राशि पूर्व सरपंच सोहा देवी की उपस्थिति में गुरुवार को वितरित किया गया। सेविका नूतन कुमारी ने बताया कि इस केन्द्र पर बच्चों के बीच नियमित टीकाकरण के साथ-साथ पोशाहार का भी वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके अलावा केन्द्र संख्या 39 व केन्द्र संख्या 40 पर भी 40 बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरण किया गया।

हत्यारा पति ने पुलिस के समक्ष किया आत्म समर्पण

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के माता स्थान भगत टोला निवासी पत्‍ि‌न की हत्या का आरोपी गुरूदेव कुमार शर्मा गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस आरोपी श्री शर्मा से जरूरी पुछताछ में लगी है। पुलिस को आरोपी ने हत्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। पुलिस के समक्ष आरोपी ने स्वीकार किया है कि घटना से पूर्व उसने शराब का सेवन किया था। जिसके बाद उसने पत्‍‌नी के साथ मारपीट की। जिसके बाद उसने पत्‍‌नी की हत्या कर दी।

अष्टयाम को लेकर बैठक

बसैटी: रानीगंज प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर गांव में रविवार से महाअष्टयाम व संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जायेगा। महाअष्टयाम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी। जिस की अध्यक्षता शैलेन्द्र झा ने की। वहीं उन्होंने कहा कि महाअष्टयाम में कुल आठ कीर्तन मंडल भाग लेंगे। बैठक में चुन्नु, दीना, मिट्ठु, छोटू, बौआ, गोपाल समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।

शांति समिति की बैठक

अररिया: प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय पटेगना पलासी में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता ताराबाड़ी थाना एवं एसआई शत्रुघन कुमार सिंह ने की। मौके पर शोभा कांत झा, मुखिया नारायण मंडल, मुमताज अंसारी, मेराज अंसारी, विनोद पासवान, जलील अंसारी, मुखिया सोएब, उमानाथ सिंह आदि उपस्थित थे।

Thursday, March 1, 2012

शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी रहे सांकेतिक हड़ताल पर

अररिया : विभिन्न मांगों के समर्थन के गुरुवार को जिले के इंटर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। यह हड़ताल कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आयोजित की गयी। महासंघ के आह्वान पर आगामी 5 मार्च को कर्मचारियों ने समाहरणालय परिसर में तथा 19 मार्च को राज्य स्तरीय धरना का आयोजन किया जायेगा। सांकेतिक हड़ताल पर रहे कर्मचारियों का कहना था कि राज्य सरकार द्वारा वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त कर अनुदान की राशि निर्धारित की है उस नीति में बदलाव आवश्यक है। कर्मचारियों ने सेवा सामंजित कर इंटरमीडियेट अधिनियम- 2011 को निरस्त करने की मांग की है। महिला महा विद्यालय में हड़ताल पर रहे प्राचार्य बासुकी नाथ झा, हबीबुररहमान, अनिल कुमार मिश्रा, ईश्वर प्रसाद गुप्ता, मुजफ्फर आलम, मिथिलेश कुमार मिश्र, संजय शंकर मिश्र, खलीलुर्ररहमान, विनय नाथ मंडल, कविता रानी, नैयर आलम, नारायण झा, सुनील कुमार, अल शम्स मिल्लिया कालेज के प्राचार्य प्रो. शम्स जावेद, जाहिद, अहमद, इकबाल अख्तर, चन्द्रेश्वर झा, मुजीबुर्ररहमान, अब्दुल ताहिर, सनहिक तरन्नुम, सालिम हुसैन, विजय कुमार मिश्र, शहाबुद्दीन आदि शामिल थे। वहीं मिल्लिया कालेज में भी सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारी विद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर धरना दिये।

लीड:गरीबों के हकमारों को पाताल से भी निकाल लूंगा: एसपी


Jokihat Araria

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के हड़वा दलमालपुर सड़क पर बुधवार की रात एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज एफसीआई से सिसौना की ओर जा रहे तीन ट्रैक्टरों में 359 बोरा चावल पुलिस की स्पेशल टीम ने जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर के दो ड्राइवर नसीम व सहीबुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जबकि तीसरे ट्रैक्टर के ड्राइवर सफीक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस दौरान गुरूवार की सुबह एसपी शिवदीप लांडे ने जोकीहाट थाना पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि जब्त किये गये चावल किशनगंज जिलान्तर्गत टेढागाछ प्रखंड के दुर्गापुर बनगामा पंचायत के मरगुब डीलर नजरूल हसन का है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर थपकोल गांव के किसी गुड्डु नामक चावल माफिया के घर कालाबाजारी के लिए जा रहा था। एसपी श्री लांडे ने बताया कि फर्जी कागजा पर उक्त चावल एफसीआई किशनगंज से उठाकर कालाबाजारी के लिए भेजा गया था। एसपी ने बताया कि बीपीएल, अन्त्योदय चावल माफियाओं का अंतर जिला गिरोह है। उन्होंनें एफसीआई के एजीएम दामोदर दास के भी इस घटना में हाथ होने की आशंका व्यक्त की। एसपी श्री लांडे ने बताया कि एसआईओ चलान में गेहूं होने की बात लिखी है। जबकि पकड़े ट्रैक्टर में चावल पाया गया। एसपी ने अनाज माफिया की जड़े काफी गहरी होने की बात कही। उन्होंने कहा गरीबों, भूखे लोगों का अनाज छीनने वालों की खैर नहीं है। वे पाताल में भी रहेंगे तो मैं उसे ढूंढ निकालूंगा। एसपी के निर्देश पर तीनों डीलर तीन ट्रैक्टर मालिक किशनगंज एफसीआई के एजीएम दामोदर दास, ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश थानाध्यक्ष टीपी सिंह को दिया। श्री पांडे ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालकों ने कई महत्वपूर्ण सुराग दिये हैं। चावल जब्त करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अ.नि. फिरोज आलम, वरूण गोस्वामी, मधुबन सिंह, ओकार झा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

सांसद ने किया नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा

नरपतगंज (Narpatganj Araria) : अररयिा सांसद प्रदीप सिंह ने गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर आम जनता की समस्या सुनी एवं उनके समस्या को जल्द हल करने की बात कही। श्री सांसद ने कहा कि नरपतगंज महावीर चौक से हास्पीटल चौक तक की सड़क निर्माण कार्य अप्रैल माह तक हो जायेगी। वहीं दुर्गा मंदिर में बजट सत्र के बाद दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी। अनन्त राय टोला मधुरा उत्तर वार्ड नं. 8 जाने वाली खररा धार का पुल का निर्माण भी अप्रैल माह में हो जायेगी। चार मार्च से दस मार्च तक प्रखंड क्षेत्र में दौरा कर जनता से रूबरू होंगे।

राजस्व की चोरी, प्रशासन उदासीन


भरगामा (अररिया) : भरगामा में इन दिनों कई तरह के उद्योग अस्तित्व में आने को बेताब है। इन छोटे उद्योग-धंधों में कृषि यांत्रिकी का निर्माण आदि भी है। लेकिन खास बात यह है कि इन छोटे उद्योग-धंधों की आड़ में प्रति माह लाखों में सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है जिसके प्रति प्रशासन उदासीन है।
केवल भरगामा में कृषि यांत्रिकी निर्माण से संबंधित दर्जनों प्वांईट है। तकनीक विकसित हुई और देखा-देखी धान, गेहूं, सूर्यमुखी आदि हेतु अलग-अलग रूपों में थ्रेसर भी अस्तित्व में आया। किसानों की माने तो यह थ्रेसर 9000 से 25000 रुपया में धड़ल्ले से बेचा जाता है। ऐसे यांत्रिकी को चोरी-छुपे तैयार कर या बेचकर धंधे से जुड़े लोग यूं तो लाखों कमा रहे हैं, जबकि एक सच्चाई यह है कि प्रशासन मिलने वाले राजस्व से अंजान हीं रहती है। ट्रैक्टर के टेलर या ऐसे कृषि यांत्रिकी के निर्माण में चोरी-छुपे रेलवे के लोहे का प्रयोग किए जाने की शिकायत पर पिछले दिनों पुलिस कप्तान श्री लांडे ने उद्योग धंधे से जुड़े प्रखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन यह सूचना लीक हो जाने से या अन्य कारणों से धंधेबाज पूर्व से ही सतर्क थे जिस कारण कोई बड़ी सफलता हाथ नही लगी वेसे यह तो निर्माण में प्रयुक्त चोरी की सामानों की बात है फिलवक्त अगर राजस्व के प्रति प्रशासन सहज हो तो प्रति माह लाखों में किए जा रहे राजस्व की चोरी को बचा सकती है।

फोरलेन सड़क किनारे बने गड्ढों से दुर्घटना की आशंका

फारबिसगंज : फोरलेन एन एच 57 सड़क के किनारे कई जगहों पर गढ्डें बन जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वाहनों की तेज गति से परिचालन के कारण सड़क किनारे बने गड्ढे में वाहनों के पलटने की संभावना बनी रहती है। फोरलेन सड़क के रख रखाव के अभाव के कारण सड़क किनारे खतरनाक स्थिति बनी रहती है। जबकि एनएचएआई के अधिकारियों का दौरा क्षेत्र में आये दिन होते रहता है। बावजूद इसके इस समस्या की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।

सीवी रमण जयंती पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता

फारबिसगंज (अररिया) : महान वैज्ञानिक डा. सीवी रमण की जयंती के अवसर पर बुधवार को स्थानीय आवासीय शिशु शिक्षा सदन सह डा. सीवी रमण एकेडमी विद्यालय में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच किया गया। विद्यालय के निर्देशक सूर्यनारायण प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीडीओ हरिनंदन मंडल उपस्थित थे। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पूर्णिमा कुमारी, विवेक, विशाल, द्वितीय स्थान पर रहे शिव कुमार, अमित तथा टम्मी कुमारी एवं तृतीय स्थान पर प्रिंस कुमार, कनक भारती, निशु गुप्ता को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नंद किशोर राय, ज्योतिष ठाकुर, महेश दास, सुमन यादव, मनमीत दास, मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, मुन्ना कुमार, एकता कुमारी, डिम्पल कुमारी सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी


फारबिसगंज(अररिया) : आगामी अप्रेल मई माह में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। शहर क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में अपनी-अपनी दावेदारी का आकलन करने में अभी से जुट गये हैं राजनेता। अपना पोजीशन तो भाप ही रहे है, पत्‍‌नी के उम्मीदवारी को लेकर भी जनता का मन टटोला जा रहा है।
फारबिसगंज नगर परिषद में कुल 25 वार्ड हैं जहां इस बार आम चुनाव होना है। इसमें महिला आरक्षित वार्ड भी है। जहां नगर पालिका की राजनीति में दखल और रूचि रखने वाले नेता खुद अथवा पत्‍‌नी, माता को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं। वार्डो में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वहीं आम मतदाताओं में फिलहाल नगर पालिका चुनाव 2012 को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है। काफी धीमी रफ्तार और अंदरूनी रूप से संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में भी जुटे हुए हैं। वार्डो में संभावित उम्मीदवार अपने अपने समर्थक युवाओं की टोली तैयार करने में अभी से जुट गये हैं। हालांकि चुनाव होने में अभी करीब दो माह की देर है, लेकिन संभावनाओं की परत खोलने का काम अभी से शुरू हो गया है। एक एक वार्ड में कितने संभावित उम्मीदवार होंगे इस बात का भी आकलन किया जाने लगा है ताकि शहर और मात के खेल की बिसात अभी से बिछायी जा सके जिसके बल पर चुनावी जीत की वैतरणी पार कर सके। फिलहाल जनता आकलन कर रही है पांच वर्षो के विकास कार्यो, क्रियाकलापों और सुविधाओं का जिसके बल पर नये पुराने उम्मीदवारों से एक बार फिर हिसाब मांगा जा सके।

पंस की बैठक में मनरेगा पर चर्चा


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय के प्रागंण में बुधवार को पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु ने की।
बैठक में मनरेगा योजना सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने मनरेगा को जमीनी स्तर पर लाने के लिए सशक्त अनुश्रवण का निर्णय लिया साथ ही जिला पदाधिकारी अररिया से बैठक के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता को लेकर अनुश्रवण के जांच में प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया है। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के डीलरों द्वारा अनाज केरोसीन तेल में मनमाने रूप से मूल्य लेने, विद्यालय में भवन निर्माण में व्यापक रूप से अनियमितता किये जाने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद किये जाने का मामला भी उठाया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य गयानंद सिंह, ब्रह्मादेव यादव, पुष्पा देवी, शितांशु शेखर, अशोक झा, शीला देवी, राज कुमारी देवी, अरुणा देवी, उप प्रमुख इंतखाब आलम, अशोक साह आदि मौजूद थे।

दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

फारबिसगंज (अररिया)  : पुलिस के कड़े रूख के बावजूद चोर शहर में लगातार पुलिस को चुनौती दे रही है। एक सप्ताह भी नहीं बीता है कि चोरों ने शहर में फिर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। शहर के दीनदयाल चौक के समीप स्थित कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रानिक पार्ट्स की दुकान अरिहंत इन्फो-टेक नामक प्रतिष्ठान में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रूपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। प्रतिष्ठान के मालिक सौरभ दुग्गड़ ने पुलिस को बताया कि चोरों ने दुकान में लगी पांच तालों को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में रखे छह हैण्डी-कैम तथा डिजीटल कैमरा, मोबाइल सहित करीब बारह हजार रूपया नगद की चोरी कर ली। मालूम हो कि इससे पूर्व सदर रोड स्थित बैद्यनाथ आयुर्वेद की दुकान में भी चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रूपये की चोरी कर ली थी। बताया जाता है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती कम किये जाने के कारण चोरों का मनोबल एक बार फिर बढ़ गया है।

एड्स फैला रहा अपना खूनी पंजा


जोकीहाट (अररिया), निप्र: वर्ष की शुरुआत में ही एड्स जैसे खतरनाक बीमारी ने खतरे का ऐसा डंका बजाया है कि स्वास्थ्य विभाग के भी कान खड़े हो गये हैं। रेफरल अस्पताल जोकीहाट के रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो वर्षो में एड्स के केवल पांच केस पाये गए लेकिन 2012 के पहले दो महीने में ही एड्स के छह लोगों मे एचआईवी पाजिटिव मिले हैं। एड्स जिस तरह अपना खूनी पंजा फैला रहा है, वह चौंकाने वाला है। 
रेफरल अस्पताल जोकीहाट के आंकड़े के अनुसार एड्स काउंसिलर पंकज कुमार तथा लैब टेकनेशियन अरशद आजम ने बताया कि जनवरी 12 में कुल 205 लोगों के एचआईवी टेस्ट किये गये जिसमें दो पुरुषों एवं एक महिला के एचआईवी पाजीटिव पाये गये। वही फरवरी माह के 21 तारीख तक कुल 145 लोगों के एचआईवी टेस्ट किया गया जिसमें एक महिला व उनके नवजात शिशु तथा एक पुरुष के एचआईवी पाजीटिव पाये गये। फरवरी माह में जो पति, पत्नी व उनके एक बच्चे के एचआईवी पाजेटिव मिले व पलासी प्रखंड के हैं। इससे पूर्व जोकीहाट के दमड़ा, चैनपुर मसुरिया से एचआईवी पाजीटिव के मामले मिल चुके हैं।
कुल मिलाकर इन डेढ़ महीने में छह लोगों के एचआईवी पाजीटिव पाये गए जो चौकाने वाले हैं। जबकि वर्ष 2010 में दो महिला व एक पुरुष के एचआईवी पाजेटिव पाये गए थे। वहीं वर्ष 2011 में पूरे वर्ष के दौरान केवल दो पुरुषों के एचआईवी पाजेटिव पाये गए थे।
कुल मिलाकर देखा जाय तो 2012 के शुरूआती दौर में ही एड्स ने जिस तरह अपना खूनी पंजा फैलाया है वह विस्मयकारी है।
क्या कहते हैं डाक्टर : रेफरल अस्पताल जोकीहाट के डा के के कश्यप ने बताया कि एड्स रोग अधिकतर प्रवासी मजदूरों द्वारा लाया जा रहा है। दूसरा कारण ग्रामीणों में जागरूकता की कमी, झोलाछाप डाक्टरों द्वारा संक्रमित सुई का प्रयोग, कंडोम का प्रयोग नहीं करना आदि कई कारण हैं जिससे लोग एड्स के शिकार हो रहे हैं।
बचाव के उपाय : डा कश्यप ने बताया कि बचाव ही एड्स नियंत्रण के उपाय हैं। ग्रामीणों में एड्स संबंधी जानकारी, कंडोम का प्रयोग, संक्रमित सुई व ब्लड का प्रयोग नही करना जैसे कई उपाय एड्स नियंत्रण के लिए आवश्यक हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जोकीहाट-पलासी जैसे ग्रामीण इलाकों में एड्स रोग के फैलने के कारणों का और अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। समय रहते इस रोग पर नियंत्रण नहीं किया गया तो निश्चय ही आने वाले दिनों में एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ सकती है।

एसपी के कार्यो की छात्रा ने बनायी फाइल


अररिया : अररिया के एसपी शिवदीप लांडे जिले के युवाओं के साथ विद्यार्थियों के भी रोल माडल बन गये हैं। महज चार माह के अन्दर ही एसपी ने काम के प्रति अपनी ईमानदारी से विद्यार्थियों के बीच अमिट छाप छोड़ दी है। शायद यही कारण है कि यहां की लड़कियां भी एसपी की तरह अपने देश की सेवा के लिए आगे आना चाह रही है। आजाद नगर की रहने वाली इंटर की छात्रा आसिया शानु एसपी श्री लांडे की तरह समाज में एक अलग पहचान बनाना चाहती है।
एसपी द्वारा किए गए कार्य को सहेज कर आसिया ने अखबारी कतरनों व तस्वीरों की एक फाईल तैयार की है। जिसे उसने बुधवार को एसपी से उनके दफ्तर में मिलकर दिखाया तथा फाईल पर उनसे आटोग्राफ लिए। आशिया ने जीवन में कुछ कर दिखाने के टिप्स भी लिए। मौके पर एसपी श्री लांडे ने जब छात्रा से उसके भविष्य की राह के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह आगे चलकर एक वकील बनना चाहती है तथा पीड़ितों की सेवा करना चाहती है।
विदित हो कि जिले के किसी कार्यक्रम में जब एसपी श्री लांडे पहुंचते हैं तो विद्यार्थियों का हुजूम उनसे मिलने को बेताब नजर आता है।

एसबीआई ने स्कूल में दिया वाटर फिल्टर


रानीगंज (अररिया) : रानीगंज के सुदूरवर्ती गांव पहुंसरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रानीगंज भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दो वाटर फिल्टर भेंट की गयी। सामाजिक बैंकिंग सेवा के तहत विद्यालय को दी गयी इस भेंट का उद्देश्य स्कूली बच्चों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना है।
पहुंसारा गांव में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या काफी बढ़ी है तथा गांव के गली-गली बने सड़क के कारण दूर दराज के गांव से विद्यार्थियों भयमुक्त होकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सनातन नोपोई ने बताया कि बैंक प्रबंधक की ओर से दो वाटर फिल्टर विद्यालय में लगायी गयी है ताकि बच्चों को आयरन एवं दूषित पेयजल से निजात मिलेगा। सामाजिक सरोकार के तहत हम सबों का फर्ज बनता है कि हम जिस समाज में व्यवसाय करते हैं वहां के लिए कुछ कर सकें। शाखा प्रबंधक ने उपस्थित विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के बीच कहा कि अन्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में स्कूल विद्यार्थियों के लिए कुछ न कुछ करने की योजना है। विद्यालय प्रधान प्रशांत कुमार सिंह ने इस नेक कार्य के लिए बैंक प्रबंधक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बैंक के कैशियर रवि कुमार, सहायक सतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

शराब दुकान बंदोबस्ती को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़


अररिया : जिले के 109 देशी व विदेशी शराब दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में शुरू हुई। लाटरी प्रक्रिया सर्वप्रथम डीएम एम. सरवणन के देखरेख में शुरू की गई। इसके बाद अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास की मौजूदगी में लाटरी की प्रक्रिया देर शाम तक जारी थी। उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, उत्पाद निरीक्षक अशरफ जमाल लाटरी की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे थे। जानकारी के अनुसार 109 दुकान लेने के इच्छुक लोगों से सिर्फ जमानत राशि मद में ही करीब सवा करोड़ रुपये की वसूली हुई है।
इधर लाटरी प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों की भीड़ समाहरणालय में जमा देखी गयी। वाहनों का काफिला भी देखने लायक था। इस मौके पर लाटरी प्राप्त करने वाले लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाते रहे। मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में अररिया सीओ तैय्यब आलम शाहिदी मौजूद थे।

जर्जर सड़क व जलजमाव बनी पहचान


अररिया : जर्जर सड़क जलजमाव एवं जल निकासी वार्ड नं. 19 आजाद नगर की पहचान बन गई है। पिछले पांच वर्षो में एक भी सड़क नहीं बनी है न ही मरम्मत की गई है। नगर परिषद अररिया का मुस्लिम बाहुल्य इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। हीरा चौक से मीरा टाकिज तक जाने वाली मुख्य सड़क इतनी जर्जर हालत है। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। इस वार्ड में एक भी सरकारी शैक्षणिक संस्था नही है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन न ही बिजली के लिए इस वार्ड में ट्रांसफार्मर है। पेयजल आपूर्ति के लिए इस वार्ड में पीएचईडी द्वारा आज तक पाईप लाईन तक नही बिछाया गया है। जहां-जहां पर मुख्यालय से जल जमाव की समस्या थी वहां जल निकासी के लिए नाला निर्माण नही करा गया। वार्ड वासी आज भी मुलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। इस वार्ड की कुल आबादी तीन हजार है जिसमें 1480 वोटर हैं। कुल बीपीएल 357 एवं 89 अंत्योदय है। तीन आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जो सेविका के आवास में संचालित है।
क्या कहते हैं वार्ड वासी:
वार्ड वासी मो. आलमगीर ने कहा कि वार्ड को मिले विकास राशि का जमकर दुरूपयोग किया गया है। नाला के नाम पर लूट की गई है। वार्ड के प्राप्त अधिकांश राशि को बगैर प्लानिंग के मनमाने तरीके से खर्च किया गया जिस कारण सभी नाला बेकार एवं शोभा की वस्तु बनी हुई है। वार्ड वासी तफसीर अहमद चुन्नू ने आरोप लगाया कि वोट को ध्यान में रखकर वार्ड में काम हुआ है जबकि प्रमुख समस्याओं को नजर अंदाज किया गया है। साजीद अनवर ने आरोप लगाया कि उनके मुहल्ले में बने नाला को अधूरा छोड़ दिया गया है। जिस कारण नाला के दुर्गध से लोग परेशान है। पूर्व वार्ड पार्षद लवली नवाब का मानना है कि वार्ड को प्राप्त 50 लाख की राशि से अगर प्लानिंग करके साथ ही वार्ड वासी से विचार-विमर्श करके कार्य होता तो वार्ड की स्थिति बेहतर हो सकती थी। जबकि नजरूल हसन एवं मोइन अख्तर का मानना है कि मिलाजुलाकर काम ठीक है। प्रो. रकीब अहमद ने कहा कि वार्ड में नाला तो नही बना वार्ड पार्षद ने अपने घर के चारों और नाला जरूर बनवा लिया।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:
वार्ड नं. 19 की वार्ड पार्षद असमत आरा के प्रतिनिधि व पुत्र बसीर अहमद ने बताया कि इस वार्ड को पांच वर्षो में 50 लाख की राशि प्राप्त हुई जिसमें नजरूल हसन के बगल में पांच की लागत से पीसीसी, स्वयं अपने घर के बगल में तीन लाख से नाला, आफाक मास्टर के घर से स्वयं अपने घर तक 20 लाख की लागत से नाला, मोजीब बाबू के सामने सड़क भराई दो लाख पचीस हजार, मास्टर कुद्दुस वासी गली में चार लाख की राशि से नाला निर्माण कराया है। शर्मा टोला में नाला निर्माण में 3 लाख 87 हजार खर्च किए गए हैं।

लीड: सीपीएमएफ में बहाली को लेकर उमड़ी युवाओं की भीड़


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन के मुख्यालय में एसएसबी के तहत अ‌र्द्धसैनिक बलों के लिए सिपाही बहाली की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर प्रतिदिन युवाओं की भीड़ उमड़ रही है।
विगत 06 फरवरी से चल रहे इस बहाली में प्रत्येक दिन करीब 500 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से करीब 250 से 300 अभ्यर्थी प्रतिदिन पीएसटी एवं पीईटी में सफल हो रहे हैं। बहाली बोर्ड के चेयरमैन सह 9वीं बटालियन के सेनानायक मूर्ति सिंह ने बताया कि बहाली हेतु 25 मार्च तक पीएसटी एवं पीईटी जांच प्रक्रिया चलेगी जिसमें करीब 70 से 80 हजार अभ्यर्थियों के सफल होने की संभावना है। चेयरमैन ने बताया कि अधिकांश युवक लंबाई एवं दौड़ में छंट रहे हैं। उन्होंने बताया कि 50-50 युवकों को एक ग्रुप में दौड़ाया जाता है। श्री सिंह ने बताया कि पीएसटी एवं पीईटी जांच में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को एसएसबी द्वारा ली जायेगी। उल्लेखनीय है कि बथनाहा में एसएसबी द्वारा चल रही सिपाही बहाली में चयनित अभ्यर्थियों को एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी असम रायफल्स एवं बीएसएफ आदि अ‌र्द्ध सैनिक बल में बहाल किया जायेगा।

नरपतगंज-पिठौरा सड़क मार्ग जर्जर

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज-पिठौरा-भरगामा निर्माण के एक वर्ष बाद ही जर्जर हो गई है। नरपतगंज के सागर चौक से बड़हरा तक सड़क की खस्ता हाल है सड़क में गुणवत्ता का साफ अभाव देखा जा रहा है। अलकत्तरा डालने की कंजूसी में सड़क की सारी गिट्टी सड़क का साथ छोड़ गई है और सड़क पर गड्ढे बनना शुरू हो गई। राजद प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने कहा बड़हरा गांव के निकट इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की स्थिति विचित्र है लगता ही नही है इस सड़क पर अगले वर्ष ही काम किया है। वहीं जहां पीसी ढलाई की गई है। सड़क के दोनों किनारे डेढ़-डेढ़ फीट अभी तक ईटे नही बिछायी गई है। श्री यादव ने जल्द ही सड़क की मरम्मत की मांग की है।

पथरदेवा कृष्ण मंदिर में अखंड अष्टयाम प्रारंभ

बथनाहा (अररिया) : सोनापुर पंचायत के पथरदेवा स्थित कृष्ण मंदिर में बुधवार को दो दिवसीय (48 घंटा) अखंड अष्टयाम सह संकीर्तन वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पथरदेवा नवयुवक संघ द्वारा किया गया। जिसमें गांव एवं समाज के लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया है। अष्टयाम स्थल पर पड़ोस के गांवों की महिला एवं श्रद्धालु भक्तजनों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी है। अष्टयाम का समापन शुक्रवार को किया जायेगा। इस अवसर पर नवयुवक संघ के सचिन कुमार यादव, अमरेन्द्र यादव, संजय यादव, नीरज, लाल बाबू, जितेन्द्र, मिथिलेश, मंटू, रिंकू, सुजीत आदि युवक व्यवस्था, भक्तों की सुविधा एवं देखभाल में सराहनीय योगदान दिया।

सड़क निर्माण की मांग


भरगामा (अररिया) : चरैया हाट से पूर्वी चरैया जाने वाली मुख्य सड़क सूबे के चहुंमुखी विकास के दौड़ में भी उपेक्षित जर्जर हालत में है। ऐसा नही है कि सड़क निर्माण या इसके जीर्णोद्धार को लेकर मांग नही की गई या आवाज नही उठाई गई। बावजूद सड़क आज भी जर्जर है।
पंचायत समिति सदस्य शितांशु शेखर पिंटू ने इस उपेक्षा के लिए स्थानीय मुखिया के साथ प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। पिंटू का आरोप है कि मुखिया हीरा देवी पंचायत से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुई लेकिन घर के नजदीकी सड़क को लेकर अंतत: उदासीन हीं रही। मालूम हो कि सड़क धनेश्वरी, पूर्वी चरैया, तोनहा, भरगामा, परसाहाट, हिंगवा हरिपुर आदि कई गांवों के लिए मुख्य सड़क है। इधर इस मुख्य सड़क के जर्जर रहने से आने-जाने वालों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।

समाप्त हो रही गुरु शिष्य की अनूठी परंपरा


फारबिसगंज (Forbesganj Araria) : विद्यालयों में विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों की भीड़ तो बढ़ी है, लेकिन नैतिक मूल्यों में हृास भी देखा जा रहा है। सबसे बड़ी चिंता शिक्षक और छात्र के बीच सदियों पुराने संबंध में पड़े खटास को लेकर है। गुरु शिष्य की परंपरा पर तो जैसे ग्रहण लग गया है। विद्यालयों में शिक्षकों के खिलाफ विद्यार्थियों में आक्रोश फुट रहा है जो विद्यालयों से लेकर सड़कों तक स्कूली बच्चों के प्रदर्शन के रूप में आए दिन देखने को मिल रहा है। सेवानिवृति की दहलीज पर खड़े अनेकों बुजुर्ग शिक्षक किसी तरह बची हुई नौकरी पूरा कर स्कूलों से निकल जाने के इंतजार में है। विभिन्न सरकारी विद्यालय राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। जहां संविदा पर बहाल नये युवा शिक्षक पुराने अनुभवी शिक्षक विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव, सदस्य सहित स्थानीय लोग अपना अपना स्वार्थ सिद्धि को लेकर लगातार खींचतान में लगे हुए हैं। इन्हीं सब के बीच विद्यार्थियों भी अपने अधिकार को लेकर अब विरोध भी दर्ज करा रहे हैं। फारबिसगंज के सिमराहा मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मध्याह्न भोजन, पोशाक राशि, पुस्तकालय, शैक्षणिक भ्रमण, व्यवस्था आदि को लेकर पिछले दिनों सिमराहा थाना का घेरा कर प्रदर्शन किया था। नरपतगंज, भरगामा, बथनाहा सहित दर्जनों जगहों पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है। अंबेडकर आवासीय विद्यालय में तो शिक्षक के साथ मारपीट तक की गयी। एक सेवानिवृत शिक्षक मांगन मिश्र बताते हैं कि शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का हृृास हुआ है। बच्चों में अब शिक्षकों के प्रति पहले जैसा आदर भाव नहीं रह गया है। जबकि शिक्षकों ने भी अपनी करतूतों से गुरु की गरिमा को ठेस पहुंचायी है। शिक्षक अब सिर्फ शिक्षक नहीं रहे बल्कि वे एक ठेकेदार, रसोईया, व्यापारी की भूमिका निभा रहे हैं। जिन्हें स्कूल भवन बनाने, अच्छा अनाज सब्जी खरीदकर पौष्टिक भोजन भी बनाना है। जहां लाखों रूपये का कारोबार होगा वहां के कई शिक्षक अनियमितता की शिकायतों की आंच में भी जलते रहे हैं। बच्चों को अनाज का बंदरबांट कई स्तर पर हुआ तो बच्चों ने ही खिलाफत की। कई जगहों पर शिक्षक और छात्रा के अनैतिक संबंधों को लेकर भी गुरु शिष्य के सम्मान से भरे मजबूत संबंध को धक्का लगा।
एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि पहले जैसा स्कूलों में खुशनुमा माहौल नहीं है। भय के माहौल में काम करना पड़ रहा है कि कहीं किसी योजना में गड़बड़ी न हो जाये। एक शिक्षक ने बताया कि सरकारी योजना की लूट खसोट में विद्यालय संचालन से संबंध में रखने वाले सभी सदस्यों की भूमिका रहती है। लेकिन अब बच्चे विरोध भी कर रहे है। इस स्थिति में बच्चों के मन में आखिर कैसे शिक्षक के प्रति आदर का भाव बचा रहेगा। नौबत यह है कि स्कूलों से चावल बेचने के मामले आए दिन पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में अभिभावक भी नाराज और बच्चे भी नाराज। चारों तरफ नैतिकता का पतन है। पहले गुरु बच्चों को सही रास्ते पर लाने के लिए पिटाई करते थे तो अभिभावक की भी रजामंदी रहती थी। अब स्कूल में बच्चों को पीटना कानूनन अपराध है।
बहरहाल शिक्षक और विद्यार्थियों अब एक दूसरे पर दोषारोपण करते दिखते हैं। इसे बचाने का प्रयास सामाजिक स्तर पर भी नहीं दिख रही है। शिक्षकों पर छात्रों द्वारा मारपीट किया जाना विद्यालयों के माहौल की सबसे खराब स्थिति को दर्शा रहा है।

अच्छी तालीम कामयाबी की सीढ़ी: कारी हनीफ


अररिया : लड़के के साथ-साथ लड़कियों को भी समान तालीम दें, ताकि उन्हें दीन और जहान में कामयाबी मिल सके। ये बातें मंगलवार को अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के पटेगना पलासी मोमिन टोला में एक रोजा ताजदारे मदीना कांफ्रेंस के मौके पर कलकत्ता से आए बुलबुले बंगाल हजरत कारी हनीफ साहेब ने कही।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों की हालत दिन प्रतिदिन पिछड़ती जा रही है क्योंकि हम तालीम पर तवज्जो नही देते। कारी हनीफ ने कहा कि अच्छी तालीम हमारी कामयाबी की सीढ़ी है।
वहीं भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, बायसी, बरदाहा बाजार आदि से आए मौलाना शम्स तबरेज, हजरत मौलाना अहमद रजा, मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन, मुफ्ती मो. जुबैर आलम, सिद्दीकी आदि ने महरम गैर महरम रिश्तों तथा औरतों के परदा नमाज, रोजा, हज जकात आदि मौजू पर कुरआन व हदीश के रोशनी में तफसील से चर्चा की। उलेमाओं ने कहा कि आज हमारे समाज में बेपर्दगी के कारण बुराइयां फैल रही है। अपने बच्चों को सही तालिम देंगे तो वे अपने मंजिल से कभी नही भटकेंगे। इसलाम, मजहब, भाईचारे आपसी मेल मिलाप का संदेश देता है। उन्होंने खुदा के सबसे प्यारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद स. के बताये हुए तरीके पर चलने व कसरत से कुरआन के तिलावत की नसीहते दी। इस जलसे को सफल बनाने में विधायक जाकिर हुसैन, अब्दुल रज्जाक, मो. रशीद अंसारी, मो. शाहीद अंसारी, सहित स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई विदाई


जोकीहाट (अररिया) : अब उनको देखने को तरसते ही रह गए, जिस शख्स की दुआओं में सबका नसीब था।
उक्त बातें डीडीओ सह मध्य विद्यालय जोकीहाट के प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर ने बुधवार को दो सेवानिवृत शिक्षक अब्दुर्रकीब व रामानंद विश्वास के विदाई समारोह के दौरान बीआरसी भवन में कही। समारोह की अध्यक्षता कर रहे बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने दोनों शिक्षकों को योग्य व अनुभवी बताया। अंचल सचिव मुजाहिद आलम, बीआरपी शम्स जमाल, शमीम अख्तर, संजय स्नै ने दोनों सेवानिवृत शिक्षकों के व्यक्तित्व को अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया। इस दौरान सेवानृवित शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर अबुबसर, इश्तियाक आलम, सैय्याद आलम, मेहनाज, अशरफ, मुजीबुर्रहमान, तैयब, वीरेन्द्र यादव, रामलाल सहित दर्जनों शिक्षकगण मौजूद थे।

मुसलमानों की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार


जोकीहाट(अररिया) : मुसलमानों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक बदहाली के लिए केन्द्र व राज्य सरकार दोनों ही जिम्मेदार है। सभी सरकारें मुसलमानों को ठगती रही है। यह बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. तसलीमुद्दीन ने जोकीहाट में मंगलवार को इमामुल हिन्द ऐकेडमी के वार्षिक समारोह के दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं जदयू में हूं लेकिन सरकार के गलत नीतियों क ा विरोध करता रहूंगा।
वहीं, मौके पर अपने संबोधन में सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि उर्दू के बिना हिन्दी अधूरी है। सासंद श्री सिंह ने उर्दू को सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की भाषा बताया। उन्होने अपने को जोकीहाट का नेता नहीं बल्कि बेटा कहा।
वहीं, जिप अध्यक्ष शगुप्ता अजीम ने अकलियतों क ो विकास के लिए एकजुटता व कलम की ताकत अर्थात तालीम पर तवज्जो देने की बात कही।
विधायक सरफराज आलम ने कहा दुनिया विज्ञान व विकास पर बल दे रही है, हमें भी सोच बदलने की जरूरत है। विधायक श्री आलम ने नारी शिक्षा पर बल देने का आग्रह लोगो से किया। सभी वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इमामुल हिन्द एकेडमी के डायरेक्टर इम्तियाज आलम के योगदान की सराहना की। इस दौरान उर्दू डिप्लोमा कोर्स से संबंधित प्रमाणपत्रों का वितरण भी सासंद के द्वारा किया गया। समारोह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वागत गान गाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम ,सलीमुद्दीन, हाफिज एकराम ,जिप सदस्य नरगिस,जुबेर आलम ,प्रताप विश्वास, संजय यादव,डा गुलजार,मौलाना आरिफ, मंजूर आलम, बबलू सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।

ड्रग इंस्पेक्टर ने की जब्त दवा की जांच


नरपतगंज (अररिया) : अररिया एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर नरपतगंज के बढेपारा पंचायत के चकला निवासी सह सरपंच पति जयनाथ झा के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा जब्त दवाओं की जांच ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ ने थाना परिसर में की।
बता दें कि अवैध रूप से चलाये जा रहे दवा व्यवसायी सह झोला छाप डाक्टर के घर से छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में दवा बरामद किया गया था। इस संबंध में जयनाथ झा को नामजद अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
ड्रग इंस्पेक्टर उदय वल्लभ ने बताया कि बिना लाइसेंस दवा बेचना अवैध है। उन्होंने स्वीकारा कि इस तरह के मामले और भी हो सकते है। मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से जहां झोला छाप डाक्टरों में हड़कंप है वहीं प्रखंड के बिना लाइसेंस के दुकानदार दुकान बंद कर फरार है।

आरएसएस का वार्षिक शीत शिविर का आयोजन


फारबिसगंज(अररिया) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बुधवार को स्थानीय राजेन्द्र चौक स्थित मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक शीत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आरएसएस के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख सीताराम केदीलाय सहित जिले भर के कार्यकर्ता शामिल हुए। राजेन्द्र चौक स्थित खुले मैदान में शारीरिक व्यायाम, योग आदि का आयोजन गणवेश में पहुंचे कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
मौके पर केंद्रीय सेवा प्रमुख श्री केदीलाय ने अपने संबोधन में कहा कि देश में आरएसएस की भूमिका तथा मानवीय सेवा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत निर्माण अपने रास्ते से भटकता दिख रहा है। शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। मानवीय मूल्यों में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेजों में नैतिकता और संस्कार का ह्रास हो रहा है। लेकिन आरएसएस द्वारा संचालित विद्यालय में नैतिकता के साथ संस्कार की भी शिक्षा बच्चों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता देश के विभिन्न जगहों पर आयी आपदा में सहयोग के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। शीत शिविर के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें संगठन से जुड़े कई विषयों पर विमर्श किया गया। कार्यक्रम में जिला सह संघ चालक रामकुमार केसरी, जिला कार्यवाह जीवछ लाल ठाकुर, फारबिसगंज नगर संघचालक उपेंद्र राउत, विहिप के मंचन केसरी, संतोष, संजय साह, निताय दत्ता, ओमप्रकाश, शंभु, भोला, देवानंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केन्द्र पर बंटी पोशाक राशि


फारबिसगंज (अररिया) : स्कूली बच्चों के तर्ज पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को भी पोशाक हेतु राशि का वितरण मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 250 रुपये प्रति बालक की दर से वितरण किया गया। मौके पर अभिभावक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सीडीपीओ नीता साहा के मुताबिक प्रत्येक केन्द्र पर अधिकतम 40 बच्चों को राशि दी गयी। इधर अड़राहा पंचायत के केन्द्र संख्या एक पर सेविका रेणु देवी, दो पर सेविका विमला देवी, तीन पर रीना देवी, चार पर उषा देवी, पांच पर रंजना कुमारी, छह पर कविता देवी, सात पर चांदनी देवी, आठ पर अर्पणा देवी तथा केन्द्र संख्या नौ पर सेविका रेखा देवी के हाथों मुखिया राम प्रसाद ऋषिदेव के उपस्थिति में पोशाक राशि का वितरण किया गया। वही परवाहा पंचायत के केन्द्र संख्या तीन पर सेविका किरण देवी, चार पर नीतू देवी, नौ पर रेणु देवी तथा केन्द्र संख्या दस पर पावित्री देवी के हाथों राशि का वितरण किया गया। नगर परिषद के वार्ड संख्या सात स्थित केन्द्र संख्या 01 राजेन्द्र यादव के घर के नाम चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र पर दोपहर के एक बजे तक राशि का वितरण नही किया जा सका था।

लीड: बिहार शताब्दी जागरण ज्योति यात्रा अररिया में आज


अररिया : राज्य के रूप में बिहार के सौ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित बिहार शताब्दी जागरण ज्योति यात्रा गुरुवार को अररिया पहुंचेगी। इस अभूतपूर्व आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय में उत्साह का वातावरण व्याप्त है। यात्रा का स्वागत करने को लेकर शहर के लोग लगातार तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जागरण ज्योति यात्रा दोपहर बाद चार बजे शहर के जीरो माइल पर पहुंचेगी, जहां एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह, 248वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, 28वीं वाहिनी के सेनानायक के. रंजीत, पर्वतारोही कर्नल अजीत दत्त सहित बड़ी संख्या में शहर वासी यात्रा का स्वागत करेंगे। इस स्थान पर जीरो माइल स्थित मदरसा दारुल उलूम रहमानी के छात्र व शिक्षकों के अलावा प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक सह अवामी शायर हारुण रसीद गाफिल भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, महिला कालेज की छात्राएं प्राचार्य प्रो. बीएन झा के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत करेंगी। यहां जीरो माइल स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के अलावा स्थानीय दुकानदारों ने कार्यक्रम को लेकर भरपूर तैयारी कर रखी है।
जीरो माइल से जागरण ज्योति लेकर शहर के छात्र, युवा व गणमान्य लोग उच्च विद्यालय परिसर की ओर जायेंगे। इस बीच बर्मा सेल, आजाद एकेडमी मोड़, हास्पीटल मोड़ व चांदनी चौक पर शहर वासी उपस्थित रहेंगे तथा यात्रियों का अभिनंदन करेंगे। हास्पीटल चौक व चांदनी चौक पर डीएम एम सरवणन तथा एसपी शिवदीप लांडे यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। चांदनी चौक से ही जामा मस्जिद के इमाम व ब्रह्मा कुमार संगठन के लोग कार्यक्रम में शरीक होंगे। इस स्थान से स्वतंत्रता सेनानी जगदीश चौधरी द्वारा जागरण ज्योति हाई स्कूल स्थित मंच तक पहुंचेगी जहां मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि व शहरवासी उपस्थित रहेंगे।

नाबालिग सहित दो ने किया विषपान

कुसियारगांव : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण एक नाबालिग सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां एक की स्थिति नाजुक बनी है। पीड़ितों में महलगांव थाना क्षेत्र के कुरसेल बलुआ गांव में माता-पिता द्वारा पढ़ाई के लिए फटकार लगाने के कारण मीर मोहम्मद के पुत्र अब्दुल बारिक ने विषपान कर लिया। दूसरी घटना सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा गांव में घटी, जहां गणेश यादव के पुत्र हृदय कुमार यादव ने विषपान कर लिया।

मारपीट: महिला सहित चार जख्मी

कुसियारगांव : रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के घटना में एक महिला सहित दोनों पक्षों में चार लोग जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घायलों में चुलाई मंडल गंभीर चोट में जयदेव मंडल, गीता देवी। दूसरे पक्ष से हरिचंद मंडल को भी गंभीर चोट लगने की बात कही गयी है। जिसका इलाज अन्य जगह चल रहा है। घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा थाना को भेज दिया गया है।

आग में झुलसी दो महिलाएं व एक बच्चा


कुसियारगांव (अररिया) : पलासी प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर गांव में बुधवार को नाश्ता बनाते वक्त लगी आग से दो घर सहित, सामान बचाने में महिला बुरी तरह झुलस गयी जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक रहने के कारण उन्हें चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
जानकारी के अनुसार फरमुद्दीन के घर नाश्ता बनाने के क्रम में आग लग गयी। घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, नगदी 10 हजार, सीडी, टीवी, साइकिल जलकर राख हो गया। इस घटना में बताया गया है कि 50 हजार की संपत्ति जली है। सामान बचाने के क्रम में महिला बीबी मुस्तरी बुरी तरह झुलस गयी। वहीं, एक अन्य घटना में डोरिया सोनापुर गांव में चूड़ा मिल से निकली राख में मोहम्मद के तीन वर्षीय पुत्र मो. शायक घिर जाने के कारण बुरी तरह झुलस गया।

नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी


फारबिसगंज(अररिया) : आगामी अप्रेल मई माह में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। शहर क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में अपनी अपनी दावेदारी का आकलन करने में अभी से जुट गये हैं राजनेता। अपना पोजीशन तो भाप ही रहे है, पत्‍‌नी के उम्मीदवारी को लेकर भी जनता का मन टटोला जा रहा है।
फारबिसगंज नगर परिषद में कुल 25 वार्ड हैं जहां इस बार आम चुनाव होना है। इसमें महिला आरक्षित वार्ड भी है। जहां नगर पालिका की राजनीति में दखल और रूचि रखने वाले नेता खुद अथवा पत्‍‌नी, माता को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं। वार्डो में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वहीं आम मतदाताओं में फिलहाल नगर पालिका चुनाव 2012 को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है। काफी धीमी रफ्तार और अंदरूनी रूप से संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में भी जुटे हुए हैं। वार्डो में संभावित उम्मीदवार अपने-अपने समर्थक युवाओं की टोली तैयार करने में अभी से जुट गये हैं। हालांकि चुनाव होने में अभी करीब दो माह की देर है, लेकिन संभावनाओं की परत खोलने का काम अभी से शुरू हो गया है। एक-एक वार्ड में कितने संभावित उम्मीदवार होंगे इस बात का भी आकलन किया जाने लगा है ताकि शह और मात के खेल की बिसात अभी से बिछायी जा सके जिसके बल पर चुनावी जीत की वैतरणी पार कर सके। फिलहाल जनता आकलन कर रही है पांच वर्षो के विकास कार्यो, क्रियाकलापों और सुविधाओं का जिसके बल पर नये पुराने उम्मीदवारों से एक बार फिर हिसाब मांगा जा सके।

200 नि:शक्तों का हुआ प्रमाणीकरण

पलासी(Palasi Araria) : प्रखंड मुख्यालय में विकलांगों के लिए आयोजित जांच शिविर के दूसरे दिन बुधवार को सात पंचायतों के विकलांगों को शारीरिक जांच कर प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें प्रखंड के पकरी, मजलिसपुर, सोहन्दर, बरहकुम्बा, नकटाखुर्द, बरदबट्टा व कुजरी पंचायत के विकलांगों की जांच की गयी। इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. आरएन झा, डा. सालिक आजम, डा. इकबाल हुसैन, रजानंद चौधरी, बालेश्वर यादव, कमलानंद मंडल आदि मौजूद थे। इस बाबत बीडीओ अमिताभ ने बताया कि चार दिवसीय विकलांग शिविर के दूसरे दिन बुधवार को लगभग 200 विकलांगों की जांच कर प्रमाण पत्र दिया गया।

बगैर परमिट चल रहे दर्जनों यात्री वाहन


फारबिसगंज (Forbesganj Araria) : फारबिसगंज से सुपौल, सहरसा, निर्मली, दरभंगा व राघोपुर-प्रतापगंज प्रतिदिन दर्जनों यात्री वाहन बिना रूट परमिट के ही परिचालित हो रहे हैं। एक ओर तो फारबिसगंज-राघोपुर ट्रेन के बंद होने के उपरांत इन वाहनों के परिचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है। लेकिन दूसरी ओर इन वाहनों द्वारा न सिर्फ यात्रियों से मनचाहा भाड़ा वसूला जा रहा है, बल्कि परमिट सहित अन्य वैध कागजात नही रहने के कारण किसी दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों का हाल भगवान भरोसे ही रहता है।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज-राघोपुर रेल खंड पर रेल बंद होने की वजह से सहरसा, सुपौल सहित निर्मली, दरभंगा आदि स्थानों के लिए भारी वाहनों की कतार लग गई है। यात्रियों को भी यातायात में सुविधा मिलने लगी है। लेकिन स्थानीय बस स्टैंड के जानकार लोगों ने बताया कि इनमें से अधिकतर यात्री वाहन चाहे वह बड़ा हो या फिर छोटा का कोई वैध परमिट ही नही है। यहां तक कि कई वाहनों का तो निबंधन तक भी नही किया गया है। उन्होंने मांग की है कि परिवहन विभाग को अविलंब इस दिशा में ध्यान देना चाहिए तथा बगैर परमिट चल रहे वाहनों पर अंकुश लगाना चाहिए।

Wednesday, February 29, 2012

अतिक्रमण से जाम की समस्या

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के सदर रोड स्थित व्यस्त बाजार में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। सदर रोड में कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही बिक्री के सामान को प्रतिदिन रख दिया जाता है। जिस कारण सड़क की चौड़ाई सिमट गयी है। इससे छोटे बड़े वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है तथा जाम लग जाता है। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि भीड़ भाड़ वाली इस सड़क पर भारी वाहनों का अवैध तरीके से प्रवेश भी बेरोकटोक जारी रहता है। जिस कारण सड़क जाम की समस्या विकराल बनी रहती है। स्थानीय लोगों से नगर परिषद से सदर रोड में जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

अवैध बुचड़खानों से शहरवासी परेशान

फारबिसगंज(Forbesganj): शहरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर अवैध तरीके से बुचड़खाना खोल दिया गया है जहां धड़ल्ले से खुलेआम मांस की बिक्री की जाती है। स्थानीय लोगों ने कई बार फारबिसगंज नगर परिषद प्रशासन से इस अवैध बुचड़खानों को बंद करवाने की मांग की थी, लेकिन मांस की खुलेआम अवैध बिक्री नहीं रूकी है। शहर के अस्पताल रोड स्थित पुराना अस्पताल परिसर, सुभाष चौक जोगबनी रोड, सदर रोड, रेलवे ढाला के समीप पटेल चौक सहित कई चौक चौराहों पर सड़क किनारे बिना परमिट के मांस की अवैध बिक्री की जा रही है। नगर प्रशासन के द्वारा इस समस्या से आंख मूंद लिए जाने के कारण आम लोगों के मना करने के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बन रही फर्जी उपस्थिति

फारबिसगंज(अररिया) : सरकार के लाख प्रयास के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे नदारद रहते हैं। जबकि कई केंद्रों पर बच्चों की फर्जी उपस्थिति दर्ज की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र तो दूर शहरी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। एक सप्ताह पूर्व ही आईसीडीएस की पटना की एक टीम द्वारा भी फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितता पकड़ी गयी थी। बावजूद इसके केंद्रों पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति नहीं देखी जा रही है। जबकि पोशाक राशि का वितरण 40 बच्चों का दिखाया गया है।

सड़क जर्जर, आने-जाने में हो रही परेशानी

फारबिसगंज (Forbesganj Araria) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित रेफरल अस्पताल सड़क महीनों से जर्जर हालत में है जिस कारण आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नप क्षेत्र के अस्पताल रोड की रानीगंज मार्ग को जुड़ने वाली उक्त सड़क पर हमेशा मरीजों की आवाजाही लगी रहती है। सड़क के बदहाली के कारण महज पांच सौ मीटर की दूरी तय करने पर लोगों को दर्जनों बार हिचकोले खाने पड़ते है। इतना ही नही सड़क के बीच कई स्थानों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण बार-बार वाहन पलटने की नौबत आ जाती है। बताया जाता है कि करीब तीन वर्ष पूर्व ही उक्त सड़क का कालीकरण किया गया था महज कुछ माह बाद ही सड़क की गुणवत्ता उजागर होने लगी। सड़क के किनारे नाला नहीं बनने से बरसात का पानी सड़कों पर फैल जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है सड़क की जर्जरता की शिकायत पदाधिकारियों से भी की गई किंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नही हुई। कहा कि इस रास्ते बड़े-बड़े अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है किंतु उनका ध्यान इस और अब तक नही जा सका है। लोगों ने प्रशासन उक्त सड़क तथा नाले का शीघ्र निर्माण की मांग की है।

आग लगने से दस घर जले, पांच लाख का क्षति


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के पैकटोला में मंगलवार की रात आग लगने से दस घर जलकर राख हो गया। इस घटना में पांच लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशामक दस्ता एवं आसपास के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी कारणों का पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब दो बजे मो. शाकिर के घर में आग लगी और देखते ही देखते आसपास के दस घरों को अपने चपेट मे ले लिया। इस घटना में लाखों के कीमती लकड़ी भी जल गये। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित किसी न किसी व्यवसाय से जुड़े थे। उनके घर में रखा लाखों के अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गया। पीड़ितों में मो. तालिब, मो. सादिक, मो. साबिर, मो. राजिक, शकील आदि शामिल हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिली पोशाक राशि

फारबिसगंज(अररिया) : समेकित बाल विकास परियोजना के तहत फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित किये गये। इस अवसर पर प्रत्येक केंद्रों पर 40-40 बच्चों के बीच 250 रूपये नगद वितरित किया गया। वार्ड संख्या एक के केंद्र संख्या 002 प्राथमिक विद्यालय मेला रोड में सेविका पूनम देवी, सहायिका सविता देवी, केंद्र संख्या 003 मेला कचहरी में सेविका सुतापा देवी, सहायिका बेबी देवी के हाथों बच्चों को राशि वितरित किया गया। वार्ड संख्या 20 में हसमुद्दीन के घर के निकट केंद्र संख्या 32 पर मुख्य पार्षद वीणा देवी की उपस्थिति में सेविका निशनत बानो, सहायिका अजमैरून खातून ने बच्चों के बीच राशि बांटी। वहीं मुख्य पार्षद की उपस्थिति में वार्ड संख्या 11 कन्या मध्य विद्यालय के निकट केंद्र संख्या 019 पर सेविका शिल्पी कुमारी द्वारा राशि बांटी गयी। मौके पर अभिभावक गण भी मौजूद थे। रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 4 के केंद्र संख्या 07055 पर सेविका राधा देवी, सहायिका गीता कुमारी द्वारा वार्ड प्रतिनिधि एवं मुखिया की उपस्थिति में राशि वितरित की गयी। वार्ड संख्या 23 के केंद्र संख्या 36 ए पर वार्ड पार्षद मोती खान के देखरेख में सेविका रंजीता कुमारी व सहायिका संजू देवी द्वारा 03 से 06 वर्ष के बच्चों के बीच पोशाक राशि बांटी गयी। इधर सीडीपीओ नीता साहा ने बताया कि पोशाक राशि का वितरण सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है।

बैंक हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त


नरपतगंज (अररिया) : सरकार के श्रमिक विरोधी नीति एवं आसमान छूती महंगाई के विरोध में सूबे की सभी बैंक कर्मियों बैंक का कामकाज बंद कर हड़ताल रखा एवं बैंक परिसर के सामने धरना-प्रदर्शन किया।
प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक शाखा बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल आफ इंडिया एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया सभी शाखा मंगलवार को हड़ताल पर था जिस कारण आम जनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक आफ बड़ौदा नरपतगंज के कर्मियों ने परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने में शाखा प्रबंधक आलोक झा सहित सभी कर्मी मौजूद थे। सभी कर्मियों की मांगे थी कि सरकार श्रमिक विरोधी नीति बंद कर और आसपास छूती महंगाई पर रोक लगाया जाय।

डेहटी पैक्स: घोटाले के आरोपी सह सरगना पुत्र मंजुर गिरफ्तार


अररिया : जिले के चर्चित डेहटी पैक्स घोटाला के आरोपी सह सरगना पुत्र मंजुर आलम उर्फ बबलू को स्पेशल दस्ता के टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी समाहरणालय परिसर में किसी खास मकसद से इधर-उधर भटक रहा था। पुलिस ने आरोपी के नैनो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने उससे जरूरी पूछताछ की और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी के समक्ष मंजूर ने स्वीकार किया है कि वह पैक्स के 5 लाख की राशि घोटाला करने का आरोपी है। उसने पुलिस के समक्ष जाली दस्तावेज पर ऋण फर्जीवाड़ा से संबंधित कई तथ्यों का भी खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मंजुर पलासी थाना कांड संख्या 18/10 तथा 16/11 में नामजद अभियुक्त है। थाना कांड संख्या 18/10 में न्यायालय ने वारंट निर्गत किया था। वारंट निर्गत होने के बाद जब वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गिरफ्तारी से दूर रहा तो उसके विरुद्ध इस्तेहार भी जारी हुआ। बावजूद वह पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलता रहा। अंत में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और गुप्त सूचना पर समाहरणालय परिसर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार में स्पेशल दस्ता के अरविंद कुमार, पंकज कुमार, श्वेता सिन्हा आदि शामिल थे।

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न मैट्रिक परीक्षा


अररिया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में 22 फरवरी से जारी मैट्रिक की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा को लेकर अररिया में 21 तथा फारबिसगंज में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। 28 फरवरी को द्वितीय मातृ भाषा परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। परीक्षा के दौरान कुल 41 केंद्रों पर से 13 परीक्षार्थी कदाचार करने के आरोप में निष्कासित किया गया है।

पलासी थानाध्यक्ष से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण


अररिया : जाली दस्तावेज के आधार पर ऋण फर्जीवाड़ा करने के मुख्य सरगना सोएब आलम का पुत्र मंजुर आलम की गिरफ्तारी से पुलिस के कान खड़े हो गये है। मंजूर ने पुलिस कप्तान के समक्ष खुलासा किया है कि किसी भी मामले में न तो उनके पिता और न वह घर छोड़कर फरार हुए थे। इसके बावजूद पलासी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी। आरोपी के इस स्वीकारोक्ति बयान के बाद एसपी भी भौचक्क रह गये। इस खुलासे के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने पलासी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि घर में रहने के बावजूद दोनों की गिरफ्तारी नहीं होना उनके लिए भी आश्चर्यजनक है।
उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब यदि संतुष्ट नहीं रहा तो एसएचओ के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं आरोपी ने एसपी के समक्ष डेहटी पैक्स घोटाले के मुख्य पहलुओं को भी उजागर किया है।

सौरगांव में चार घर जलकर राख

अररिया : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के सौरगांव में मंगलवार को हुई अग्निकांड में चार घर जलकर राख हो गये। इस घटना में एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि घर के पिछवाड़े में रखे राख से चिंगारी उठी और उमानंद मंडल के घर में जा लगी। देखते ही देखते नीरज मंडल, दुर्गानंद मंडल एवं महानंद मंडल के चार घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने पंपसेट लगाकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। पीड़ितों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक उनके घर रखा कपड़ा, अनाज, बर्तन आदि सामान जलकर नष्ट हो गये थे।

मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक के परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार को मातृभाषा हिन्दी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। अनुमंडल में बनाये गये सभी 20 परीक्षा केन्द्रों पर कुल मिलाकर शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। इधर, परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
परीक्षा की समाप्ति के उपरांत परीक्षार्थियों के घर लौटने का सिलसिला दिन भर जारी रहा। इस कारण ट्रेन, बसों सहित अन्य सवारी वाहनों में भारी भीड़ भाड़ बनी रही।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं बंटी पोशाक राशि

जोकीहाट (अररिया) : राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नही बंटी पोशाक का राशि। पोशाक राशि नही मिलने से केन्द्र से बच्चे निराश होकर घर लौट गये। वहीं सीडीपीओ रंजना सिन्हा ने पोशाक राशि वितरण नही होने का ठीकरा इलाहाबाद बैंक सिसौना पर फोड़ते हुए बतायी कि 25 फरवरी को उक्त शाखा को चेक व एडवाइस मुहैया करा दी गई। लेकिन सेविकाओं को बैंक से राशि नियत समय पर नही मिली जिसके कारण सोमवार को पोशाक राशि का वितरण नही हो सका। हालांकि सीडीपीओ ने दो केंद्रों पर राशि वितरण की बातें कही। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी टीएचआर पंद्रह फरवरी के बजाय 25 फरवरी को वितरित हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समयानुसार कोई कार्य निष्पादन नही होता है।

डीएम ने बीडीओ से मांगा जांच प्रतिवेदन

जोकीहाट (अररिया) : वित्तीय वर्ष 2010-11 के तहत तेरहवें वित्त में पंचायतों द्वारा ली गई योजनाओं का जांचकर 18 फरवरी तक जांच प्रतिवेदन समर्पित करना था जो अब तक जिला कार्यालय को अप्राप्त है। इस सिलसिले में मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 25 फरवरी तक प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश बीडीओ मो. सिकंदर को दिया था। बीडीओ श्री सिकंदर ने बताया कि तेरहवें वित्त से संबंधित योजनाओं का जांच प्रतिवेदन जांच पदाधिकारी जमा कर रहे हैं। जल्द ही जिला कार्यालय को जांच प्रतिवेदन सौंप दी जायेगी।

लीड:शांति के लिए प्रभु का सान्निध्य बेहद जरूरी: केपी


जोगबनी (अररिया) : प्रभु की खोज हर किसी को रहती है। शांति के लिए प्रभु का सान्निध्य बेहद जरूरी है।
उपरोक्त बातें पूर्णिया एसएसबी डीआइजी केपी सिंह ने मंगलवार को प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा जोगबनी नेता चौक में स्थित आयोजित दो दिवसीय राजयोग स्वस्थ व खुशनुमा शिविर के उद्घाटन के बाद कहा। उन्होंने कहा कि माउंट आबू में मुझे इस विश्वविद्यालय में जाने का मौका मिला था। वहां मुझे काफी शांति व सुख की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा लोग हर प्रकार से अपने इच्छित संस्था के माध्यम लेता है। लेकिन मकसद एक ही होता है। ऊं के उच्चारण हो जो शांति मिलती है वह सबसे परे है।
इस मौके पर प्रशिक्षण में मुंबई से आये प्रशिक्षक प्रो. ई. वी स्वामीनाथन ने कहा कि अगर आप मुश्किल घड़ी में भी मुस्कुराते हो तो जीवन की हर परीक्षा को अवश्य पार करोगे। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के कई तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह अपनी महंगी कार की हिफाजत करते है अगर उसी तरह अपना बहुमूल्य शरीर की देखभाल करें तो आपके पास बीमारी नही फटकेगी। इस मौके पर एसएसबी 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, 19वीं बटालिन के डीके सिंह, बीके, गीता दीदी, उमा शंकर, मनोज सिंह, रेणु दीदी, अमिता बहन, अजय जी, अनवर राज मंच पर उपस्थित थे जबकि मंच संचालन बीके रूकमा बहन कर रही थी। इस मौके पर भारी संख्या में एसएसबी जवान व श्रद्धालु उपस्थित थे।