Thursday, March 1, 2012

नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी


फारबिसगंज(अररिया) : आगामी अप्रेल मई माह में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। शहर क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में अपनी अपनी दावेदारी का आकलन करने में अभी से जुट गये हैं राजनेता। अपना पोजीशन तो भाप ही रहे है, पत्‍‌नी के उम्मीदवारी को लेकर भी जनता का मन टटोला जा रहा है।
फारबिसगंज नगर परिषद में कुल 25 वार्ड हैं जहां इस बार आम चुनाव होना है। इसमें महिला आरक्षित वार्ड भी है। जहां नगर पालिका की राजनीति में दखल और रूचि रखने वाले नेता खुद अथवा पत्‍‌नी, माता को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में हैं। वार्डो में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वहीं आम मतदाताओं में फिलहाल नगर पालिका चुनाव 2012 को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं देखी जा रही है। काफी धीमी रफ्तार और अंदरूनी रूप से संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में भी जुटे हुए हैं। वार्डो में संभावित उम्मीदवार अपने-अपने समर्थक युवाओं की टोली तैयार करने में अभी से जुट गये हैं। हालांकि चुनाव होने में अभी करीब दो माह की देर है, लेकिन संभावनाओं की परत खोलने का काम अभी से शुरू हो गया है। एक-एक वार्ड में कितने संभावित उम्मीदवार होंगे इस बात का भी आकलन किया जाने लगा है ताकि शह और मात के खेल की बिसात अभी से बिछायी जा सके जिसके बल पर चुनावी जीत की वैतरणी पार कर सके। फिलहाल जनता आकलन कर रही है पांच वर्षो के विकास कार्यो, क्रियाकलापों और सुविधाओं का जिसके बल पर नये पुराने उम्मीदवारों से एक बार फिर हिसाब मांगा जा सके।

0 comments:

Post a Comment