Friday, March 2, 2012

जागरण ज्योति मशाल रथ सें बढ़ी शहरवासियों के दिल की धड़कन


अररिया : दिन गुरुवार, शाम के चार बजे। जीरोमाईल अररिया में जैसे हीं बिहार शताब्दी जागरण ज्योति मशाल रथ पहुंचा मानों शहरवासियों के दिल की धड़कन बढ़ी। जीरोमाईल से हाईस्कूल कैंपस तक जिस तन-मन से प्राईवेट व स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरण के मशाल रथ का स्वागत किया उससे साफ झलक रहा था कि दैनिक जागरण बच्चे की आवाज है। एसपी शिवदीप लांडे एथलीट मो. कैफ, मो. वकार, मो. शाहिद, जीरोमाईल से चांदनी चौक तक मशाल को लेकर पहुंचे। इस बीच के रास्ते पर होटल शालीमार, मिल्लिया डिग्री व इंटर कालेज, स्वराज डीलर डालफीन इंटर प्राईजेज, अररिया प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, अररिया बस्ती मुखिया पति शाद अहमद बबलू, जगह-जगह पर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते दिखे। वहीं चांदनी चौक पर इंदरचंद नेमचंद, राजू स्टोर, लोजपा के कमालेहक, समाज सेवी जकीउल होदा ने भी मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। चांदनी चौक पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने स्वयं यात्रा का नेतृत्व करते हुए मशाल थामीं और लेकर हाईस्कूल गेट तक पहुंचे। वहां से एथलीट मो. वकार व स्वतंत्रता सेनानी जगदीश चौधरी ने मशाल को सभा स्थल तक पहुंचाया।
जीरोमाईल से हाईस्कूल गेट तक प्राथमिक विद्यालय गैयारी हरिजन, गैयारी लोक शिक्षा केन्द्र समिति, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जयप्रकाश नगर, जीरोमाईल मदरसा, हाईस्कूल अररिया आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा आदर्श मवि बाजार, कन्या मध्य विद्यालय, स्काटिश पब्लिक स्कूल, ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी, ईस्टर्न पब्लिक स्कूल, अस सबील एकेडमी, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, महिला कालेज, अररिया पब्लिक स्कूल, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामियां, यतीमखाना उत्क्रमित मवि गैयारी हरिजन, प्रावि रामपुर कोदरकट्टी आदि स्कूली बच्चे सड़क के दोनों ओर ड्रेस में रहकर फूलों की बौछार कर रहे थे। खासकर आदर्श मवि बाजार व ककुड़वा के बच्चे ड्रम पार्टी लेकर जीरोमाईल से हाईस्कूल तक डटे रहे, जो सराहनीय रहा। स्कूली बच्चों को व्यवस्थित करने में अररिया बीईओ डा. बैजू झा, महिला कालेज प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, कुमार अनुप, तुफैल अहमद, एमए मुजीब, शकील अख्तर, एमई हसन, अब्दुल कादिर, डा. बीएन झा, संजय प्रधान, नीतेश झा अपने सभी शिक्षक परिवार के साथ डटे रहे।

0 comments:

Post a Comment