Thursday, March 1, 2012

पंस की बैठक में मनरेगा पर चर्चा


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय के प्रागंण में बुधवार को पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु ने की।
बैठक में मनरेगा योजना सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने मनरेगा को जमीनी स्तर पर लाने के लिए सशक्त अनुश्रवण का निर्णय लिया साथ ही जिला पदाधिकारी अररिया से बैठक के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता को लेकर अनुश्रवण के जांच में प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया है। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के डीलरों द्वारा अनाज केरोसीन तेल में मनमाने रूप से मूल्य लेने, विद्यालय में भवन निर्माण में व्यापक रूप से अनियमितता किये जाने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद किये जाने का मामला भी उठाया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य गयानंद सिंह, ब्रह्मादेव यादव, पुष्पा देवी, शितांशु शेखर, अशोक झा, शीला देवी, राज कुमारी देवी, अरुणा देवी, उप प्रमुख इंतखाब आलम, अशोक साह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment