Wednesday, February 29, 2012

एसएसबी: सीमा प्रबंधन को लेकर समन्वय समिति की बैठक


बथनाहा (अररिया) : सीमा सुरक्षा एवं प्रबंधन को लेकर मंगलवार को बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं वाहिनी मुख्यालय में एसएसबी पूर्णिया सेक्टर स्तर का 43वां समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी केपी सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में एसएसबी के 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह सहित 35वीं बटालियन राजनगर के सेनानायक डीके सिन्हा, 28वीं बटालियन अररिया के सेनानायक के. रंजित, 14वीं बटालियन जयनगर के द्वितीय सेनानायक राजेश टीक्कू, 18वीं एव 46वीं बटालियन वीरपुर के द्वितीय सेनानायक क्रमश: डीएन भौम्बे एवं अनिल शर्मा, कस्टम सुपरिन्टेंन्डेंट बीके झा, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, एसएसबी के एसएओ बथनाहा, आरडी चौधरी, एस सरकार, एसएओ मधुबनी एमके सिंह, एससी राम, सहायक अभियंता पूर्णिया पीके गथ, ड्रग इंसपेक्टर अररिया उदय वल्लभ, फारबिसगंज के एमओ प्रवीण चन्द्र, बथनाहा के वनपाल, बथनाहा, फुलकाहा एवं घुरना के थानाध्यक्ष तथा अन्य महकमों से करीब 2 दर्जन अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यत: नेपाल में राजनीतिक परिस्थिति, असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों द्वारा सीमापार से घुसपैठ, बार्डर पीलर की मरम्मत, आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, विस्फोटक सामग्री, खाद एवं खाद्यान्न तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की वाली तस्करी तथा उसमें शामिल तस्कर गिरोह, भारतीय जाली मुद्रा का संचालन कार्य, नोमेंस लैंड भूमि का अतिक्रमण, मानव तस्करी, सीमाक्षेत्र में होने वाली पशु की चोरी एवं तस्करी, सीमाक्षेत्र में स्थापित अवैध खाद एवं खाद्यान्न के भंडार गृह, सीमा पर पदस्थापित तमाम सरकारी एजेंसियों के बीच सही तालमेल, सुचनाओं का आदान-प्रदान ज्वाइंट आपरेशन एवं पेट्रोलिंग, दोहरी नागरिकता, वाहन चोरी एवं तस्करी, लकड़ी की तस्करी, सीमा क्षेत्र में मधेशी गतिविधि, नेपाल में स्थित चाइनीज स्टडी सेंटर की गतिविधि, माओवादी, वाईसीएल, भारतीय माओवादी एवं नक्सली द्वारा भारत विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर नजर लाल चंदन की तस्करी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर घंटों चिंतन-मंथन एवं विचार-विमर्श चला। बैठक मुख्य रूप से सीमा क्षेत्र से तस्करी, राष्ट्रविरोधी गतिविधि, अपराध एवं अन्य विषयों को लेकर सभी सहायक एजेंसियों द्वारा सूचना का आदान-प्रदान एवं सामूहिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।

0 comments:

Post a Comment