Saturday, February 12, 2011

हथियार जमा नहीं करने पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत होगा मुकदमा: डीएम

अररिया : गत विधानसभा चुनाव के दौरान आ‌र्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं कराने वाले विधायक व पूर्व सांसद व विधायक सहित करीब डेढ़ सौ लोगों का लाइसेंस रद करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सभी प्रभावित लोगों को संबंधित थाने में अपने हथियार जमा करने का आदेश दिया है। डीएम श्री सरवणन द्वारा रद किये गये आ‌र्म्स लाइसेंस धारियों की सूची में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रमुख पति एवं उनके रिश्तेदारों के नाम दर्ज हैं। डीएम श्री सरवणन ने गुरूवार को कहा कि जिन लोगों का लाइसेंस रद किया गया है अगर वे निर्धारित समय पर अपना हथियार संबंधित थाना में जमा नहीं करेंगे तो उन पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा किया जायेगा। जिन प्रमुख लोगों के आ‌र्म्स लाइसेंस रद किये गये हैं उनमें जदयू विधायक सरफराज आलम की पत्‍‌नी सरबत जहां, पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र शाहनवाज आलम, प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, पूर्व विधायक जनार्दन यादव की पत्‍‌नी गीता कुमारी, पूर्व विधायक दयानंद यादव, एकरामुल हक समेत 61 का लाइसेंस कारण पृच्छा के एवज में अस्पष्ट जवाब दिया था। जबकि पूर्व सांसद सुकदेव पासवान की पत्‍‌नी नीलम पासवान, उनके पुत्र राजीव कुमार पासवान समेत 39 का लाइसेंस कारण पृच्छा का जवाब नहीं दिये जाने के कारण रद किया गया है। इधर रद्द किये गये लाइसेंसधारियों में 41 वैसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जबकि सात ने लाइसेंस रहने के बावजूद हथियार की खरीदगी नहीं की। डीएम ने बताया कि विस चुनाव के दौरान सत्यापन के लिए कई तिथि निर्धारित की गयी थी लेकिन उक्त लोगों ने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया।

पाठशाला में दी गयी किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी

कुर्साकांटा (अररिया) : राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्रखंड के पहुंसी पंचायत के डेढ़ापीपर गांव में शुक्रवार को किसान पाठशाला में चयनित 25 किसानों को पाट, गेहूं एवं धान की फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें खेतों की तैयारी से लेकर, बोआई विधि, बीजोपचार, पोषक तत्व, कीट व्याधि प्रबंधन आदि विभिन्न विषयों की जानकारी दी गयी। विषय वस्तु विशेषज्ञ प्रबुद्ध भारती एवं संचालक भूपेन्द्र ना. सिंह ने फसलों में कीट संक्रमण एवं रोग संक्रमण से हो रहे भारी नुकसान एवं उनसे बचाव के उपाय के बारे किसानों को बताया गया। किसानों द्वारा प्रचुर मात्रा में रसायनिक खादों के प्रयोग से हो रही हानि के बारे में भी जानकारी दी गई। किसानों को जैविक खाद के उपयोग से होने वाले लाभ, प्रयोग विधि, उत्पादन की विधि एवं सावधानिया आदि विभिन्न विषयों की भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर किसानों के बीच निर्देश पुस्तिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, धान-गेहूं फसल प्रणाली पुस्तिका आदि वितरीत किये गये।

सरस्वती पूजनोत्सव का समापन



अररिया : विद्यादायिनी मां सरस्वती की दो दिवसीय पूजा अर्चना गुरूवार की देर संध्या विभिन्न नदियों व जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। विसर्जन के समय मां शारदे की जयकार लगाते व अबीर गुलाल उड़ाते देखे गये। आरके टयूटोरियल संस्थान में स्थापित प्रतिमा के विसर्जन के दौरान संचालक डेजी, डायरेक्टर संतोष कुंवर उपस्थित थे।

प्रधान मौलवी पर कार्रवाई का निर्देश

अररिया : पलासी प्रखंड अंतर्गत मदरसा मदरसतुल बनात मियोपुर के प्रधान मौलवी के खिलाफ डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपा था। एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी श्री शर्मा ने अपने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि पलासी साधन सेवी ने गत 16 जनवरी को मदरसा का निरीक्षण किया था जिसमें मदरसा बंद पाया गया और एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। उन्होंने कहा है कि वहां एमडीएम खाद्यान्न का गबन हो रहा है। मदरसा बंद रहता है, इसलिए एमडीएम भी नहीं चल रहा है। इधर डीएम एम. सरवणन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ को उक्त मदरसा प्रधान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सीमा के निकट काटे गये पेड़ जब्त

सिकटी (अररिया) : भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सैदाबाद कालोनी के निकट सरकारी जमीन से कटे पेड़ की लकड़ी गुरुवार को वन विभाग द्वारा जब्त कर अररिया लाया गया। कुल तीन ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया गया है। वन परिसर अधिकारी हेम चन्द्र मिश्र ने बताया कि सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा विभाग को दिये गए प्रतिवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सिकटी निवासी दीन दयाल साह द्वारा लकड़ी काटे जाने पर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। जब्ती की कार्रवाई वन परिसर अधिकारी हेम चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में वन विभाग का अन्य अधिकारियों एवं सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार तथा पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया। विभाग के इस कार्रवाई से सरकारी पेड़ काटने वालों में हड़कंप मच गयी है।

प्रमुख चौक चौराहे हुए अतिक्रमण मुक्त


अररिया : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन भी शहर में सड़क किनारे बने दुकानों को नप प्रशासन ने साफ कराया। अतिक्रमण हटाये जाने से शहर के प्रमुख चौक चौराहे बिल्कुल सुनसान नजर आ रहे थे। नगर के एडीवी चौक, चांदनी चौक व बस स्टैंड स्थित सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दुकान खाली कराये गये। वहीं
प्रशासन की ओर से चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से गरीब दुकानदार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। ठंड के कारण उन लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अतिक्रमण हटाने में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

मवेशी चोर पलिस के हवाले

अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदर कट्टी में दो जोड़ा बैल की चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने शुक्रवार को भूमि यादव नामक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही पलकधारी यादव एवं खेरहु यादव का दो जोड़ा बैल चोरों ने चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद जब बैल नहीं मिला तो ग्रामीण शक के आधार पर भूमि यादव को पकड़कर पूछताछ करने लगी। पूछताछ के क्रम में पंचायत बैठी तो उसमें उसने चोरी की बात स्वीकार की।

पूर्णिया को हरा पटना सेमीफाइनल में


जोगबनी(अररिया) : इंडो नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित घासीराम तापड़िया स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गये मैच में शुक्रवार को पटना ने पूर्णिया को 18 रनों से पराजित कर दिया तथा सेमीफाइनल में पहुंच गयी।
टास जीतकर पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। पटना की ओर से सचिन राठौर ने 37 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम आठ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जुगनु के हाथों पटना के सचिन राठौर को दिया गया। निर्णायक की भूमिका मांगीलाल शर्मा, श्रीश उपाध्याय एवं कमलेश ठाकुर ने निभायी। मैच रेफरी जावेद राजा थे।

पं. दीनदयाल के नक्शे कदम पर चलने का आह्वान



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर भाजपा मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद के आवास पर मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर अध्यक्ष श्री साह एवं वार्ड पार्षद सप्तमी पाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वक्ताओं ने पंडित की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम् गीत गाये। कार्यक्रम में मुख्य पार्षद वीणा देवी, वार्ड पार्षद मोती खान, नीलिमा साह, जिला उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन, नगर महामंत्री प्रदीप कन्नौजिया, वार्ड अध्यक्ष रंजीत कुमार, संजय पासवान, पंकज कुमार, नवल भगत, सुबोध साह, गोपाल साह, रूपा चौधरी, रामचंद्र भगत आदि उपस्थित थे।

संकीर्तन का समापन

पलासी : प्रखंड के बरहकुंबा पंचायत अंतर्गत करहैया टोला में 36 घंटे के अष्टयाम सह संकीर्तन का समापन शुक्रवार को हो गया। इस संबंध में आयोजक अशोक यादव ने बताया कि इसमें करहैया, दीपनगर खुट्टी सहित अन्य कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। इस अष्टयाम को सफल बनाने में स्थानीय नेतलाल मंडल, जागेश्वर मंडल, बौकाई मंडल, अरूण मंडल सहित अन्य ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा।

पोशाक राशि वितरित

अररिया : प्रखंड के पंचायत हयातपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 254 प्रेमनगर में शुक्रवार को नामांकित चालीस बच्चों को 250 रूपये की दर से पोशाक राशि नगद वितरित की गयी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका यासमीन खातून,वार्ड सदस्य रंजीत पासवान, उपसरपंच मो. खुर्शीद, साबरा खातून, मो. अफाक, पिंकू, सरवर आलम, मो. मोजीब समेत पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक मौजूद थे। इधर अररिया बस्ती पंचायत के केंद्र संख्या 173 की सेविका तमन्ना खातून ने पोशाक राशि वितरित किये जाने की जानकारी दी है।

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

पलासी(अररिया) : प्रखंड के भीखा पंचायत के बलुआ डयोढ़ी गांव के शक्ति पीठ मंदिर में महामाया की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को 111 महिलाओं ने शांति कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालु महिलाएं विभिन्न स्थानों से गुजर कर भीखा के समीप बकरा नदी में जलाभिषेक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामानंद ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर, विवेकानंद ठाकुर, रश्मि सिंह, ललित मोहन सिंह, हारून रशीद आदि की भूमिका सराहनीय रही।

बच्चों संग घर से भागी महिला व आरोपी गिरफ्तार

जोकीहाट(अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव से दिसंबर माह में तीन बच्चे संग गांव के ही अर्जुन साह के साथ फरार महिला को जोकीहाट पुलिस ने गुरूवार की शाम छापेमारी कर सिमरिया पंचायत के धोबनिया गांव से आरोपी अर्जुन साह के साथ पकड़ कर महलगांव थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। महलगांव पुलिस ने आरोपी अर्जुन साह को जेल भेज दिया तथा फुलो देवी को न्यायालय में पेशी के लिए अररिया भेजा है।

बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल


जोकीहाट(अररिया) : एनएच 57 पर अररिया-पूर्णिया मुख्य सड़क पर महलगांव थाना क्षेत्र के करियात कैंप के निकट गुरूवार की देर रात बारात से लौट रही एक बोलेरो गाड़ी और टै्रक्टर के आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो के चालक रामविलास पासवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन बाराती घायल हैं। घायलों को सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। मृतक मिरचाईबाड़ी कटिहार का निवासी बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही महलगांव थानाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कटिहार जिले के डुमरिया गांव से बारात बोलेरो गाड़ी से अररिया जिले के फुलबाड़ी गांव आयी थी। गुरूवार की देर रात बारात लेकर लौट रही बोलेरो करियात कैंप के निकट एक ट्रैक्टर से टकरा गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गयी तथा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। गाड़ी पर सवार सभी बाराती घायल हो गये। घायलों का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। वहीं तीन बारातियों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

ताला तोड़कर घर से चोरी

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के वार्ड संख्या 23 निवासी रामचंद्र साह के घर से चोरों ने गुरूवार की रात ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली। गृह स्वामी व उसका परिवार विवाह कार्य में शामिल होने के लिए बाहर गये हुए हैं। पड़ोसियों ने शुक्रवार की सुबह घर का ताला टूटा हुआ पाया। घटना की सूचना गृह स्वामी तथा पुलिस को पड़ोसियों व स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी। घर से कितने की चोरी हुई इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

एक दर्जन बकरियों की मौत

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा हाट के समीप चकला टोल में एक परती जमीन पर घास चरने गयी करीब एक दर्जन बकरियों की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी। जबकि एक दर्जन बकरी अंतिम सांसे गिन रही थी। बताया जाता है कि उक्त जमीन सरकारी है जहां गुरूवार को दिन अथवा रात मे किसी के द्वारा कीटनाशक छिड़काव कर दिया गया था। जिस कारण यहां घास चरने के लिए बांधी गयी बकरियां छटपटा कर मर गयी। इसमें पृथ्वी चंद्र ऋषिदेव की आठ बकरियां, विंदेश्वरी की तीन, फुलचंद्र ऋषिदेव की चार बकरियां शामिल हैं। गरीब मवेशी पालकों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। घटना की सूचना फारबिसगंज थाना को दे दी गयी है।

विद्युत व्यवस्था चरमराई

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में पिछले एक पखवारे से बिजली की स्थिति चरमरा गयी है। 24 घंटे में आठ घंटे भी बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया है कि विद्युत की आपूर्ति पावर सब स्टेशन को कम मिल रही है। बिजली के अभाव में छोटे छोटे उद्योग धंधे भी चौपट हो रहे हैं। जबकि परीक्षा के समय में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

जोगबनी में भारतीय व नेपाली पुलिस के बीच झड़प


जोगबनी (अररिया) : ठेला दुकानदार की जांच के क्रम में उपजे विवाद को लेकर सीमा पर जोगबनी में शुक्रवार को भारतीय नागरिक व नेपाली पुलिस के बीच झड़प हो गयी। जिस पर नेपाली पुलिस ने लाठिया भांजी जबकि भारतीय क्षेत्र के लोगों ने रोड़े चलाये। जिसमें नेपाली प्रहरी व दो भारतीय नागरिक जख्मी हो गये। बाद में दोनों ही देशों के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और ठेला चालक को छोड़ दिया गया।
जानकारी अनुसार जोगबनी के बेचन यादव ठेला पर सामान बेचने नेपाल जा रहे थे। सीमा पर कस्टम वालों ने ठेला जांच के लिए रोका। जिससें सीमा पर जाम लग गया। धक्के से ठेला नेपाली सीमा में चला गया। भीड़ छंटने पर जब कस्टम वाले पुन: ठेला को वापस लाने लगे तो कस्टम एजेंट और नेपाली पुलिस के बीच झड़प हो गयी। उसके बाद नेपाली प्रहरी ने ठेला चालक को हिरासत में ले लिया। जिस पर भारतीय नागरिक नेपाली पुलिस का विरोध करने लगे। जवाब में नेपाली पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जिससे जोगबनी के राजेंद्र यादव घायल हो गये। इसके बाद भारतीय क्षेत्र से लोग पत्थर चलाने लगे जिससे एक प्रहरी राजू लांबा घायल हो गये।

रामकृष्ण सेवाआश्रम के मुख्य स्वामी पंचतत्व में विलीन


अररिया : रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों को आत्मसात कर मानव की सेवा में लगे अररिया रामकृष्ण सेवाआश्रम के मुख्य महाराज स्वामी धीरानंद जी महाराज (93) का गुरुवार की रात्रि करीब आठ बजे निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए आश्रम के मंदिर में रखा गया तथा दोपहर स्थानीय परमान नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वे स्वामी महादेवानंद जी के शिष्य थे। बांगला वर्ष 1324 अर्थात 1918 में जन्मे स्वामी धीरानंद के मूल घर के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्रम परिसर में ही नि:शुल्क दात्व्य चिकित्सालय खोलकर निर्धन मरीजों की सेवा की। विवेकानंद विद्यापीठ नामक शिक्षण संस्थान खोलकर गरीब-निसहाय बच्चों को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास किया। शुक्रवार की सुबह उनके स्वर्गवास की खबर फैलते ही कटिहार, पूर्णिया समेत आसपास के आश्रम के सचिव उनका अंतिम दर्शन करने के लिए अररिया पहुंचे। भेरोल मठ शारदा पीठ के स्वामी जीवानंद जी महाराज, सचिव स्वामी शिवामायानंद जी महाराज समेत कई सन्यासीगण व संत श्रद्धा सुमन अर्पित करने अररिया आ गये हैं। ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वयं 1925 ई. में इस आश्रम में रात गुजार कर एक हस्तलिखित पत्र भी दिया था जो आज भी आश्रम में मौजूद है। आश्रम के स्वामी ज्योतियानंद व सेवक हराधन दास ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को उनके आत्मा की शांति के लिए आश्रम में भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

पत्‍‌नी व ससुराल वालों पर अपहरण की प्राथमिकी

अररिया : मिर्जापुर निवासी एक पति को उसकी पत्‍‌नी समेत ससुराल वालों द्वारा साजिश के तहत अपहरण कर गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। करीब आठ माह पूर्व की इस घटना के संबंध में अदालत के आदेश पर नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें अपहृत की पत्‍‌नी समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नरपतगंज के मिर्जापुर निवासी कलेश्वर मेहता ने अपने पुत्र प्रमोद मेहता के अपहरण में उसकी पत्‍‌नी सुगंधा देवी, रघुनी मेहता, भोला मेहता, देव ना. मेहता व भूपदेव यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।

बीएसएनएल की सेवा चरमराई

फारबिसगंज (अररिया) : पिछले करीब एक माह से बीएसएनएल की हालत पहले वाली 'भाई साहब नहीं लगेगा' जैसी बनी हुई है। टेलीफोन तथा मोबाइल से लेकर ब्राड बैंड सेवा तक चरमरा गई है। उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायतों के बावजूद संचार सेवा में सुधार नहीं दिख रहा है। गुरुवार से लगातार बीएसएनएल की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इस संबंध में जानकारी लेने हेतु बीएसएनएल अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका।

उपप्रमुख व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज


अररिया : बैंक से उठायी गयी इंदिरा आवास की साढ़े बाईस हजार राशि एक दलित से पहले छीन लेने तथा बाद में कई जाली नोटों के साथ बारह हजार राशि वापस कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में फुलकाहा के शिवनन्दन ऋषिदेव ने नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें वहां के उप प्रमुख मनोज यादव, उमानन्द राय, उप मुखिया व वार्ड सदस्य वेचन ऋषिदेव समेत पवन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।
नरपतगंज थाने में बुधवार को दर्ज कांड संख्या 42/11 में उक्त दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वे स्थानीय को-आपरेटिव बैंक से कुल साढ़े बाईस हजार इंदिरा आवास की राशि उठाव किया। परंतु बैंक से ज्यों ही बाहर निकला कि मौजूद नामजद अभियुक्तों ने उसके सभी रुपये छीन लिये तथा बाद में पांच सौ के तीन जाली नोटों समेत बारह हजार राशि वापस कर दी। पीड़ित को पांच सौ के तीन जाली नोटों का पता उस वक्त चला, जब वह फारबिसगंज बाजार टीन खरीद करने गया तब दुकानदारों ने इसकी जानकारी दी।

छात्रवृति परीक्षा में आधा दर्जन छात्र चयनित


सिकटी(अररिया) : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2011 में प्रखंड के छह छात्रों का चयन हुआ है। चयनित छात्रों को इस योजना के तहत छात्रवृति की राशि दी जायेगी।
जानकारी अनुसार प्रखंड के बरदाहा बाजार स्थित निजी शिक्षण संस्था अभिनव विद्या बिहार में शिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र अभिनव प्रखर, गौतम कुमार, सूरज कुमार मंडल, सोनू कुमार झा, कुंदन कुमार साह एवं कृति कुमारी का चयन किया गया है। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्था के संचालक केदार मिश्र ने छात्र छात्राओं को शुभकामना दी है।

Friday, February 11, 2011

प्राक्कलित राशि से अधिक का किया भुगतान


सिकटी (अररिया) : बदले माहौल में विकास कार्यो में गति जरूर आई है किंतु योजनाओं के क्रियान्वयन में जमकर अनियमितता भी बरती जा रही है। सिकटी प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद की ओर से बनाये जा रहे बेसिक ओरियंटल प्रशिक्षण केन्द्र भवन में भी काफी अनियमितता बरती गयी है तथा राशि का गबन कर लिया गया है। आश्चर्यजनक तो यह है कि उक्त योजना में प्राक्कलित राशि से भी अधिक का भुगतान कनीय अभियंता को कर दिया गया है। हालांकि संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला परिषद के आदेश ज्ञापांक सं.137 दिनांक 09.03.02 द्वारा तत्कालीन प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता विनोद पासवान को उक्त योजना का अभिकर्ता बनाया गया तथा प्राक्कलित राशि 6 लाख 34 हजार 7 सौ रुपये के भवन निर्माण का पहला अग्रिम 3 लाख 80 हजार रुपये दिया गया। इसके बाद ज्ञापांक 231 दिनांक 17.4.02 को 96 हजार, ज्ञापांक 409 दिनांक 5.8.02 को 70 हजार का अग्रिम मिलाकर 4 लाख 76 हजार कुल अग्रिम दिया गया। इसके तीन वर्ष बाद पुन: जिला परिषद के ज्ञापांक 808 दिनांक 25.10.05 को 75 हजार एवं ज्ञापांक 820 दिनांक 25.11.05 को 70 हजार रुपये का भुगतान अभिकर्ता को किया गया। इस तरह कुल मिलाकर कनीय अभियंता विनोद पासवान को इस योजना मद में 6 लाख 91 हजार रुपये का भुगतान किया गया जबकि योजना की प्राक्कलित राशि 6 लाख 34 हजार 7 सौ रुपये ही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भुगतान करने वाले अधिकारियों व अभियंताओं द्वारा मिलीभगत कर भुगतान में अनदेखी की गई है। फिर सवाल यह है कि अंतिम दो अग्रिम राशि का भुगतान तीन साल बाद बिना कार्य की भौतिक जांच किये कैसे कर दिया गया। अगर इस समय इस बात का ख्याल रखा जाता तो ऐसी नौबत नहीं आ सकती थी। इन परिस्थितियों में निश्चित रूप से राशि गबन के लिए मात्र अभिकर्ता बने कनीय अभियंता ही जिम्मेदार नहीं हैं।

सूई से हवाई जहाज तक सिर्फ दस्से रुपया में..


फारबिसगंज (अररिया) : मेले में आये आगन्तुकों को मीना बाजार में लगी एक दुकान के दुकानदार की एक आवाज बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है। दस्से रुपया में हरेक सामान, आइये-आइये, ले जाइये सिर्फ दस्से रुपया में सब कुछ..। इस आकर्षक उद्घोष को सुनकर महिलाएं-युवतियां खिंची चली आती हैं उस दुकान पर।
आसमान छूती महंगाई के दौर में भी हरेक सामान मात्र दस्से रुपया में।
फारबिसगंज के काली पूजा मेला स्थित छोटे से मीना बाजार महंगाई को मात देने का प्रयास कर रहा है। छोलनी दस्से रुपया, कलछुल-छन्ना दस्से रुपया, टोकरी-ब्रश दस्से रुपया, बंदूक भी दस्से रुपया, बैट-बाल, हेयर बेल्ट भी ले जाइये सिर्फ दस्से रुपया में। यानि सूई से लेकर हवाई जहाज तक मात्र दस्से रुपया में मिल रहा है। ये सब सामान तो शहर के मार्केट में भी उपलब्ध है, थोड़ी उंची कीमत पर।
मेला घूमने पहुंची मालती देवी ने कहा कि खरीदारी के साथ पूरा परिवार होटल में बैठकर एक साथ खायेंगे, बच्चे झूला झूलेंगे। अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा ऐतिहासिक काली पूजा मेले में इस बार भीड़ देखी जा रही है। पहले की अपेक्षा मीना बाजार छोटा है, लेकिन दुकानदार उत्साहित है।

विश्वविद्यालय से जारी प्रमाण पत्रों में त्रुटियों की भरमार

फारबिसगंज (अररिया) : कालेजों में शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर सरकार तक प्रयास कर रही है लेकिन प्रमाण पत्रों, प्रवेश पत्रों में बड़े पैमाने पर हो रहे त्रुटि को ठीक करने की दिशा में प्रयास नहीं दिख रहा है। जिस कारण छात्र-छात्राओं की मुश्किलें लगातार बढ रही है। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रमाण पत्र में मनी कुमारी को मोनी कुमारी बना दिया गया है। इस तरह मुन्नु कुमार पासवान को मीनू कुमार पासवान बना दिया गया। फारबिसगंज कालेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनी ने अप्रैल 2010 में हीं परीक्षा दी थी। उसके परीक्षा प्रवेश पत्र में नाम मती कुमारी (क्रमांक-15792/10) अंकित है। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये अंक पत्र में उस छात्रा का नाम बदलकर मोनी कुमारी कर दिया गया है। इसी तरह दूसरे छात्र मुन्नु कुमार पासवान भी इसी प्रकार की शिकायत लेकर फारबिसगंज पहुंचा। ऐसे कई छात्र-छात्राएं शिकायतें लेकर कालेज पहुंचे। जिन्हें कालेज प्रबंधन द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं को खुद विश्वविद्यालय जाकर ठीक कराना होगा। इसके लिए उन्हें वहां शुल्क की अदायगी करनी होगी। एक अन्य छात्र नौशाद आलम ने कालेज के एक प्राध्यापक को अपने प्रथम वर्ष का अंक पत्र दिखाते हुए कहा कि व पिछले वर्ष हिन्दी की परीक्षा दिया लेकिन निर्गत अंक-पत्र में अनुसांगिक विषय के कालम में हिन्दी की जगह उर्दू लिख दिया गया है। साथ हीं उसके अंक पत्र में दो विषयों में अंक ही अंकित नहीं है। जिस कारण उसका परीक्षा परिणाम अधर में लटक गया है। इस परेशान छात्र को भी विश्वविद्यालय दौड़ता होगा। इस प्रकार की समस्याएं प्राय: सभी कालेज के छात्र-छात्राओं की है।

योजनाओं में अनियमितता की शिकायत

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं में लूट-खसोट और अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने एक पत्र नगर विकास मंत्री को प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री योजना, शहरी विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत बनने वाली सड़क, नाला, सामुदायिक भवन आदि में व्यापक तौर पर अनियमितताएं बरती जा रही है। पत्र की प्रति जिलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी है।

वोटर लिस्ट में अनियमितता को लेकर आयोग को आवेदन


पलासी, (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत के लगभग चालीस प्रतिशत मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज हो गया है। प्रकाशित मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एक आवेदन राज्य निर्वाचन आयोग पटना, जिला प्रशासन व बीडीओ को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ अमिताभ ने बताया कि ग्रामीणों का शिकायत पत्र उन्हें मिला है तथा वे शीघ्र इस पर कार्रवाई करेंगे।
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 2011 में प्रकाशित उत्तर डेहटी पंचायत के मतदाता सूची में लगभग चालीस प्रतिशत मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में दर्ज हैं। साथ ही वार्ड नं. 11 एवं 13 के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है ही नहीं। यहां तक की वर्तमान कई जनप्रतिनिधियों के नाम भी मतदाता सूची से गायब हैं। वहीं इस बाबत बीडीओ अमिताभ ने बताया कि मतदाता सूची में सुधार हेतु कार्रवाई की जा रही है।

सामाजिक अंकेक्षण संपन्न

अररिया : रानीगंज प्रखंड स्थित वाईएनपी कालेज परिसर में विकास बिहार संस्था व अंतरराष्ट्रीय संस्था सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यो का अंकेक्षण किया गया। यह जानकारी संस्था के समन्वयक निलेश कुमार ने दी।

सरकार के निर्णय का स्वागत

अररिया : राज्य सरकार द्वारा महादलितों, दलितों एवं अति पिछड़ी जाति के भूमिहीन परिवारों को जमीन दिए जाने के निर्णय का स्वागत जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. नसीम अहमद गाजी ने की है। विशेषकर दलितों को भूमि दिए जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।

ब्रह्माज्ञान सारे ज्ञान का आधार : विश्वंभरा


अररिया : ब्रह्मज्ञान सारे ज्ञानों का आधार है और इस ज्ञान की सहायता से विश्व में शांति लायी जा सकती है। यह बात भागवत कथा के समापन के बाद मुख्य वाचिका साध्वी विश्वंभरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
साध्वी जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण व अन्य भारतीय ग्रंथ ज्ञान के अगाध भंडार हैं और इनकी आध्यात्मिक विवेचना से विश्व शांति व लोक कल्याण संभव है। साध्वी विश्वंभरा ने कहा कि श्री आशुतोष जी के पांच हजार से अधिक शिष्य व शिष्या तथा करोड़ों श्रद्धालु हैं तथा सब पूरी निष्ठा के साथ ब्रह्माज्ञान के प्रसार में जुटे हैं। साध्वी ने कहा कि वे विगत 11 वर्ष से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से जुड़ी हैं। अध्यात्म की शक्ति व गुरु की कृपा से निरंतर कार्य कर रही हैं।
सुश्री विश्वंभरा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण, भू्रणहत्या व गोवध का विरोध, पर्यावरण संरक्षण सहित कई ऐसे कार्य हें जो जिनमें उनकी संस्था के लोग पूरी श्रद्धा के साथ लगे हैं।

चौकीदारों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

बसैटी (अररिया) : बौसी व रानीगंज थाना के दफादार व चौकीदारों को पांच माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है जिससे उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। चौकीदार राम चरण पासवान, अमित कुमार, सुबोध कुमार आदि ने बताया कि विगत पांच माह से वेतन नहीं मिलने से वे आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। चौकीदारों ने जिला प्रशासन से वेतन भुगतान की मांग की है।

डेढ़ साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

कुर्साकांटा (अररिया) : बकरा नदी की बाढ़ में डूब जाने से हुई युवक की मौत के डेढ़ साल बाद भी उसके परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। कुआड़ी निवासी शंकर सिंह आपदा प्रबंधन विभाग का चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। ज्ञात हो कि कुआड़ी निवासी शंकर सिंह के पुत्र रवीन्द्र कुमार सिंह का 20 अगस्त 2009 को बकरा नदी में आई बाढ़ के क्रम में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व बीडीओ कुर्साकांटा व सिकटी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही थी। लेकिन एक वर्ष 6 माह बीतने जा रहा है अभी तक पीड़ित के परिवार वालों को सरकारी राशि का भुगतान नहीं हो पाया।

सरकार को देना होगा शव पर पत्थरबाजी का जवाब : गिरि


दार्जिलिंग  : शव पर जनजागरण मंच द्वारा पत्थरबाजी किए जाने का जवाब राज्य सरकार को देना होगा। यह बातें गोजमुमो के महासचिव रोशन गिरि ने गुरुवार को यहां चौक बाजार में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनता अपने मन से आंदोलन में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि गोजमुमो ने शिक्षा जैसे गंभीर विषय के साथ कभी खिलवाड़ नहीं किया है। यही वजह है कि गोजमुमो ने विद्यार्थियों की परीक्षाएं बाधित न होने पाएं इसी कारण परीक्षाओं को बंद से मुक्त रखा है।
उन्होंने कहा कि गोजमुमो गणतांत्रिक पद्धति से गोरखालैंड की मांग के समर्थन में क्रमिक अनशन कर रहा था। क्रमिक अनशन के समापन अवसर पर रैली निकालने की तैयारी हो रही थी तभी पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें गोजमुमो समर्थक विमला राई व विक्की लामा की मौत हो गई। जब कि अभी नीता खबास की स्थिति अत्यन्त नाजुक है। रोशन गिरि ने कहा कि बंगाल पुलिस निर्दोषों गोली बरसाकर हत्याएं कर रही है। उन्होंने सिब्चू में हुई घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि बंगाल सरकार के कुशासन में हम नहीं रहना चाहते। उन्होंने कहा कि गोजमुमो के गणतांत्रिक आंदोलन को बिगाड़ने के लिए पहाड़ पर सरकारी कार्यालय से लेकर सरकारी वाहनों तक में तोड़फोड़ व आग लगाई गई। यह सब गोजमुमो की साफ सुथरी छवि को बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है। जब कि गोजमुमो तोड़फोड़ करने में विश्वास नहीं रखता। सभा समाप्त होने के पूर्व शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। सभा प्रारंभ होने के पूर्व गोजमुमो समर्थकों ने रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया था। जो बाद में चौक बाजार पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।

पूजा-अर्चना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन


सिकटी (अररिया) : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बुधवार को प्रतिमाओं को विभिन्न नदियों व जलाशयों में विसर्जन कर दिया गया। प्रखंड के डेढुआ रानीपुल चौक के निकट सहलेश स्थान पर सीमा म्यूजिकल ग्रुप डेढुआ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
वहीं पूर्व विधायक विजय कुमार मंडल ने कलाकारों की हौसला आफजाई की।
फारबिसगज जासं के अनुसार सरस्वती पूजा की समाप्ति के बाद तीसरे दिन प्रतिमाओं को विसर्जित कर दी गयी। सुभाष चौक, छुआपट्टी, अस्पताल रोड स्थित दर्जनों स्थानों पर स्थापित की गयी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालु छात्र छात्राओं और युवाओं द्वारा किया गया।

कालाबाजारी रोकने में प्रशासन विफल


फारबिसगंज (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों खाद्यान्न की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है। वहीं आश्चर्यजनक बात यह है कि बाहर से आई एजेंसियां कार्रवाई कर रही है जबकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में उदासीनता बरत रहा है। इस संबंध में एसडीओ गिरवर दयाल सिंह ने इस बताया कि तस्करी और कालाबाजारी को रोकना पुलिस का काम है। इसके लिए जोगबनी थाना सहित डीएम तथा एसपी को भी पत्र लिखकर पुलिस को और अधिक सक्रिय करने का अनुरोध किया जायेगा।
ज्ञात हो कि पटना की डीआरआई टीम ने तीन दिन पहले फारबिसगंज और जोगबनी में छापेमारी कर लाखों के कालाबाजारी का अनाज पकड़ा था। इससे पूर्व भी डीआरआइ की टीम ने कार्रवाई की थी। परंतु स्थानीय प्रशासन को इस तरह की सफलता नहीं मिलती। आखिर स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक क्यों नहीं लगती। जबकि स्थानीय प्रशासन के पास क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की जानकारियां एकत्र करने के कई स्त्रोत हैं।
करीब छह माह पूर्व भी डीआरआई (पटना) की टीम ने फारबिसगंज के केसरी टोला से लाखों रुपये की कालाबाजारी की सुपारी एसएसबी की मदद लेते हुए जब्त की थी। महज एक माह पूर्व एसएसबी ने जोगबनी से नेपाल भेजे जा रहे तस्करी का लाखों का सामान जब्त किया था। कुछ दिन पूर्व पूर्णिया में नकली सरसों तेल बनाने के मामले का भंडाफोड़ होने के बाद फारबिसगंज में भी दो जगहों पर नकली सरसों तेल बनाने की बात उठी थी। लेकिन पुलिस से लेकर प्रशासन तक की कोई सक्रियता इस मामले में नहीं दिखी। जबकि स्थानीय प्रशासन की सक्रियता कालाबाजारियों के हौसले पस्त कर सकता है। उन्होंने माना कि बाहर की टीम को सफलता मिलना स्थानीय प्रशासन के लिए उदासीनता का संकेत है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि एसडीओ की पहल पर कालाबाजारी एवं तस्करों पर कितना अंकुश लग पाता है।

अष्टयाम का शुरू

रानीगंज (अररिया) : कोशी शरण धरवन्धा में गुरुवार को राम-नामधुन सकीर्तन अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। 72 घंटे तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में ग्रामीणों ने खूब बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजकों की ओर से डा. किशोर झा एवं खेलानन्द ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघी सप्तमी तिथि को यह सकीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें क्षेत्र के कई कीर्तन मंडली हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर संजीव कुमार, बबलू झा, कपिलेश्वर झा, फूदूर झा, अजय झा आदि सक्रिय रहे।

अभियंता से गबन की राशि वसूलने का निर्देश

अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में बेसिक ओरिएंटल भवन की राशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर परिषद प्रकाशन ने राशि वसूली का आदेश दिया है। जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को पत्र लिखकर तत्कालीन कनीय अभियंता विनोद पासवान से पांच लाख 86 हजार रुपया वसूली करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि जोकीहाट में तत्कालीन एनआरईजी के कनीय अभियंता विनोद पासवान पर बेसिक ओरिएंटल भवन की राशि गबन करने के मामले में डीआरडीए निदेशक के द्वारा कुर्साकांटा व सिकटी में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराया गया है।

नाटक का मंचन


रानीगंज (अररिया) : सरस्वती पूजा के अवसर पर जहां अश्लील संगीत और नृत्य की धूम रही वहीं सारथी मिशन इंगलिश स्कूल एवं गांधी शिक्षण संस्थान के छात्रों ने पुरानी संस्कृति को कायम रख नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर लघु नाटक चुम्बक का टुकड़ा, समय-समय का इंसाफ एवं विद्वान और व्यापारी लघु नाटक का मंचन किया गया।
छात्रों द्वारा अभिनीत लघु नाटकों को ग्रामीणों ने काफी सराहा। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक उपेन्द्र ना. सिंह व नागेन्द्र ना. सिंह के द्वारा छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

सड़क निर्माण में अनियमितता को ले संवेदक को दी जायेगी नोटिस



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की साधारण बैठक गुरुवार को नप के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नये मुद्दों पर विमर्श किया गया तथा पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। इसके अलावा गुणवत्ता हीन सड़कों के निर्माण, साफ-सफाई की अनदेखी, संग्रहकर्ताओं के लक्ष्य का निर्धारण जैसे मुद्दों पर बहस हुई। भारतीय मुद्रालय प्रेस रोड में सड़क निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा करीब 70 फीट सड़क नहीं बनाने, भगवती देवी गोयल स्कूल रोड में मात्र एक हजार फीट सड़क बनाकर छोड़ देने तथा दोनों सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किये जाने का मुद्दा वार्ड पार्षदों द्वारा उठाया गया। जिस पर संवेदक को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा सहित पार्षद शाद अहमद, अनिल सिंहा, सुनीता जैन, मधु देवी, रजनी सिंह, सप्तमी पाल, पिंकी देवी, अशोक फुलसीया, धीरज पासवान, निगम सिंह, मोती खान सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

स्कूली बच्चों को मिली पोशाक राशि



अररिया : अररिया प्रखंड स्थित कमलदाहा पंचायत के चतरा टोला लहना गोसाईबाड़ी प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच नकद पोशाक राशि वितरित की गई । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. तनवीर आलम, शिक्षक इम्तियाज आलम व दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे। उधर, मुख्यालय स्थित आजाद नगर वार्ड न. 20 के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 337 की सेविका चेतना कुमारी ने बुधवार को पोशाक योजना के तहत नकद राशि का वितरण किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद फरीदा खातुन, विनोद कुमार, गुड्डू खां एवं सहायिका शबनम आदि मौजूद थीं।

सूखा राहत के लिए ग्रामीणों ने मचाया हंगामा


फारबिसगंज (अररिया) : सूखा राहत की मांग को लेकर प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी तथा पिपरा पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में हो-हंगामा मचाया। दोनों पंचायतों के सैकड़ों महिला-पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंचे कर राहत के 600 रूपये की मांग कर रहे थे। प्रखंड कार्यालय में मुखिया पवित्री देवी, मसोमात असरफी देवी, चंदी देवी, सदानंद दास आदि ने बताया कि सूखा राहत सहित विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना से अब तक ग्रामीण वंचित हैं। बार बार उन्हें प्रखड कार्यालय बुलाया जाता है किंतु दिया कुछ भी नहीं दिया जाता है। इसी बात को लेकर वे लोग आक्रोशित थे।
इधर बीडीओ अमीन उल्लाह अंसारी ने कहा कि उन्होंने योजना लाभ के लिए किसी ग्रामीण को नहीं बुलाया है। बीडीओ ने कहा कि वंचित लाभुकों को आवेदन दिये जाने पर योजना का लाभ देने पर विचार किया जायेगा। बाद में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हो गये।

मोर्चा ने दिया आंदोलन की धमकी

अररिया : सीमांचल युवा जागरण मोर्चा ने कहा है कि अररिया कालेज में यदि बीसीए व बीबीए की पढ़ाई शीघ्र चालू नहीं हुई तो मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा। मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार झा ने गुरुवार को फिर बीएनएमयू के कुलपति को पत्र लिखकर इस ओर सकारात्मक पहल करने की मांग की है। मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि अररिया कालेज में कुरीतियों का अंबार है, लेकिन कालेज प्रशासन इसे दूर करने में अक्षम साबित हो रहा है।

फूटपाथी दुकानदारों पर चला नप का बुल्डोजर

अररिया : एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार से शुरू किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा सड़कों के किनारे बसे हुए अवैध दुकान व घर को बुलडोजर से हटाया गया। नप प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व दिये गये सूचना का असर दिखा और अतिक्रमणकारी गुरुवार के प्रात: से ही अपनी दुकान व छप्पर हटाने लगे। लेकिन अभी भी नगर परिषद कार्यालय के निकट अवैध दुकान खाली नहीं कराये गये। गुरुवार को नप प्रशासन द्वारा थाना मोड़ से चांदनी चौक होते हुए टाउन हाल चौक तक सड़क के दोनों ओर जमीन अतिक्रमण कर बसे लोगों को हटाया गया। जिन दुकानदारों ने थोड़ी सी बहस की तो उस अवैध दुकान को बुलडोजर से हटाया गया। हालांकि दोपहर बाद फिर दुकानदार अपनी दुकान लगाते देखे गये। इधर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि जो दुकानदार अतिक्रमित भूमि खाली नहीं करेंगे उनसे तोड़ने के एवज में मजदूरी ली जायेगी। वहीं अतिक्रमण हटाने के कारण दर्जनों बेसहारा व गरीब परिवार के सर पर का छत हट गया है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाने वाले टीम में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेन्द्र राम, टैक्स दारोगा, मो. इदरीश, स्वच्छता निरीक्षक मो. कैय्यूम आदि शामिल थे।

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के मछेला गांव में घरेलू विवाद के कारण मो. नौशाद आलम की पत्‍‌नी बीबी इसरत जहां ने विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही बुधवार की देर शाम उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इस संबंध में डा. शरद कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक है।

आरपीएफ प्रभारी को दी भावभीनी विदाई

फारबिसगंज, (अररिया) : गुरूवार को नागरिक संघर्ष समिति और मौलाना मुश्ताक मेमोरियल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में फारबिसगंज के आरपीएफ प्रभारी पीसी राकेश को समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आफताब ने की। मंच संचालन श्री शाद ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रवक्ता पवन मिश्रा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सोसायटी के अध्यक्ष आफताब आलम, टीसीई श्री मुर्मु आदि ने श्री राकेश के व्यक्तित्व व उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नव पद स्थापित आरपीएफ प्रभारी सुभाष यादव, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

दीप यज्ञ कार्यक्रम

फारबिसगंज(अररिया) : वेद मूर्ति व तपोनिष्ठ आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जन्म शताब्दी पर जागु पोखर हरिपुर में लीलानंद प्रसाद के संयोजक में ग्रामीणों द्वारा दीप यज्ञ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। श्री प्रसाद ने बताया कि आज से कलयुग की समाप्ति तथा सतयुग का आगमन हो गया है। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य पर फारबिसगंज पावर हाउस एवं शिव मंदिर में भी यज्ञ, हवन, पूजन कार्यक्रम आयोजित किये गये।

व‌िर्द्धत भूमि शुल्क वापस लेने की गुहार

फारबिसगंज (अररिया) : गुमटी दुकानदार संघर्ष समिति फारबिसगंज ने कार्यपालक पदाधिकारी से नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के गुमटी दुकानों की व‌िर्द्धत भूमि शुल्क वापस लेते हुए पुनर्विचार की गुहार लगायी है। संघ के अध्यक्ष आफताब आलम ने इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र प्रेषित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को संघ की ओर से उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस पर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

शिविर में स्वास्थ्य की जांच

अररिया : स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत बांसबाड़ी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 से अधिक महिला, पुरूष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गयी। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा. राजेश कुमार, डा. वीरेन्द्र सिंह, एएनएम सुनीता कुमारी, मुखिया आमना, तहमीद आलम, शाहनवाज, मो. मंसूर आलम, अरविंद कुमार, पीएचसी के प्रधान लिपिक मो. इरफान सहित आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थे।

आग में एक दर्जन घर राख, दो झुलसे


अररिया : अररिया प्रखंड के परौठा गांव में बुधवार की रात हुए अग्नि कांड में आठ परिवारों के एक दर्जन घर जलकर खाक हो गये। रात में लगी आग में दो लोग इस्लाम व कमरून बुरी तरह झुलस गये जबकि आधा दर्जन बकरी भी जलकर मर गयी। आग में झुलसे दोनों को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल में भ‌र्त्ती कराया गया है। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ता ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्नि पीड़ितों में रमजानी, संजुल, सलीम एवं रज्जाक आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अगलगी में रज्जाक के पचास हजार नगद भी जलकर नष्ट हो गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब एक बजे एक के घर से आग उठी और देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पीड़ितों के घर में रखा अनाज, कपड़ा बर्तन एवं बकरी समेत कई अन्य समान जलकर खाक हो गये। वहीं घटना के दूसरे दिन भी किसी भी पीडि़तों को सरकारी सहायता नहीं मिल पायी थी। वहीं जिप सदस्य तैयब आलम द्वारा घायलों को चिकित्सा के लिये पांच-पांच सौ रूपये उपलब्ध कराने की बात कही गयी है।

Thursday, February 10, 2011

जनगणना 2011: द्वितीय चरण शुरू


अररिया : बुधवार से जिले में जनगणना 2011 का दूसरा चरण शुरू हो गया। द्वितीय चरण के कार्य को संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने 4957 प्रगणक, 756 पर्यवेक्षक व 122 हेडमास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया है। रिजर्व प्रगणक के रूप में 484 तथा 85 पर्यवेक्षक रखे गये हैं। इधर प्रधान जिला जनगणना पदाधिकारी सह डीएम एम सरवणन ने प्रखंडवार मानिटरिंग के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बुधवार को दिल्ली से एक टीम अररिया पहुंची तथा शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मुहल्ले में जाकर जांच की। इस संबंध में जिला जनगणना पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि प्रतिनियुक्त अधिकारी सप्ताह में दो दिन कार्यो की जांच स्वयं करेंगे तथा रिपोर्ट प्रतिवेदित करेंगे।
फारबिसगंज से जासं. के अनुसार बुधवार को जनगणना कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों से जानकारियां ली। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी के आवास से इसकी शुरुआत की।
इस मौके पर मुख्य पार्षद व अधिकारी ने कहा कि जनगणना में पूछे जाने वाले सवालों की सही जानकारी आम लोगों को देनी चाहिये ताकि जनगणना कार्य सही व सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इधर शहरी क्षेत्र के लिये नियुक्त 97 प्रगणकों द्वारा डेार-टू-डोर जनगणना कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। कार्य की निगरानी के लिये 15 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है।

दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में गोष्ठी

फारबिसगंज (अररिया) : द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में डा. विद्या नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में दिवंगत कवि साहित्यकार माइकल मधुसुदन दत्त, आचार्य सीताराम चतुर्वेदी एवं पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज के स्मरण में एक साहित्यक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर डा. ठाकुर, मांगन मिश्र मार्तण्ड, महेन्द्र नाथ झा और प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह ने पं. जनार्दन प्रसाद द्विज के बारे में बताया कि वे पूर्णिया कालेज के संस्थापक प्राचार्य थे तथा हिंदी और अंग्रेजी दो विषय से एमए थे। वे एक साहित्यकार के साथ अनुशासन प्रिय प्रशासक भी थे। वहीं दीपक सेन शर्मा और विनोद तिवारी ने बताया कि मधुसुदन दत्त एवं कुशल अंग्रेजी साहित्यकार कवि थे। लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि वे बंगला भाषा का अवहेलना कर रहे है तो वापस भारत लौट आये और कई अविस्मरणीय बंगला कृतियों की रचना की। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान विद्वान बताया। मौके पर पंडित महेन्द्र झा, सुनील दास, जहरू मंडल, श्रीवास सिंह, फकीर चंद्र मंडल, धीरेन्द्र कुमार, शिवनारायण चौधरी, करूणेश झा आदि उपस्थित थे।

सामाजिक अंकेक्षण संपन्न

अररिया : रानीगंज प्रखंड स्थित वाईएनपी कालेज परिसर में विकास बिहार संस्था व अंतरराष्ट्रीय संस्था सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यो का अंकेक्षण किया गया। यह जानकारी संस्था के समन्वयक नीलेश कुमार ने दी।

विद्यालय की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत लैलोखर गरैया स्थित मध्य विद्यालय की जमीन को अतिक्रमित कर उस पर भवन निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय प्रधान प्रधानाध्यापक मो. दाऊद एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव मो. कुदुस, अध्यक्ष तरन्नुम आरा आदि ने इसको लेकर कुआड़ी ओपी में आवेदन देकर विद्यालय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की है। जानकारी के अनुसार उम विद्यालय गरैया में कुल 75 डी. जमीन रजिस्टर्ड है परंतु मात्र 20 डी. जमीन पर विद्यालय का कब्जा है। शेष जमीन पर गांव के मो. सफील, अबुल हसन, मो. साकिर घर बनाकर रह रहे हैं। साथ ही उक्त जमीन पर आटा चक्की मिल का फाउंडेशन कर रहे हैं जिससे पठन पाठन बाधित होगा।

केन्द्रों पर पोशाक राशि वितरित

अररिया : नगर परिषद के वार्ड नं. 19 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 332, 333, 334 पर वार्ड पार्षद असमत आरा के द्वारा बच्चों के बीच दो सौ पचास रुपये प्रति बच्चे वितरित किये गये। इस मौके पर सेविका शबाना प्रवीण, निकहत बानो एवं सबीस्ता नाज की उपस्थिति में ये राशि वितरित की गई वहीं अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित बंगाली टोला केन्द्र संख्या 287 में सेविका सबुही नसरीन के द्वारा मुखिया मो. एजाज अहमद के उपस्थित में राशि वितरित की गई जबकि बेलवा स्थित केन्द्र संख्या 173 में सेविका तमन्ना खातून के द्वारा प्रमुख पति अब्दुल हन्नान की मौजूदगी में पोशाक राशि वितरित की गई।

सर्वोच्च स्थान लाकर अंकुर ने किया नाम रोशन

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के सुभाष चौक निवासी अरूण सिंह के पुत्र अंकुर अकेला ने मनिपाल विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष की मेडिकल परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कर्नाटक कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल में अध्ययन करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनकी उपलब्धि पर रतन टाटा फाउंडेशन ट्रस्ट ने उसे पचास हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया हैI

सरस्वती पूजा को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझा


जोकीहाट(अररिया) : निप्र:जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बागेश्वरी में सरस्वती पूजा को लेकर उत्पन्न विवाद प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बुधवार को सुलझा लिया गया है। अब अगले वर्ष से दोनों समुदाय के लोगों की आपसी सहमति से विद्यालय में पूजा करायी जायेगी।
ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा को ले दो पक्षों के बीच वहां विवाद उत्पन्न हो गया था। मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ मो. सिकंदर एवं थानाध्यक्ष जुल्फिकार बागेश्वरी पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर आम सहमति बनाया। समझौता के अनुसार अब अगले वर्ष से पूजा से पूर्व दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों की बैठक बुलायी जायेगी और आम सहमति के आधार पर वहां पूजा करायी जायेगी। आम सहमति बनाने में स्थानीय मुखिया पति मो. सैयाद, सूर्यानंद यादव व हारूण रशीद आदि ने अहम भूमिका निभायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थल पर अब कोई विवाद नहीं रह गया है तथा समस्या का निदान निकाल लिया गया है।

घटिया ईट लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश

अररिया  : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कमलदाहा बोची में बीआरजीएफ योजना से बन रहे ईट सोलिंग सड़क निर्माण में घटिया ईट लगाये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ अररिया से की है। ग्रामीणों में सुधीर कुमार मंडल, सुबोध कुमार, सकलदेव आदि ने बताया कि इस सड़क में उपयुक्त मिट्टी भी नही दिया गया, जिससे सड़क कभी भी टूट सकती है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि कई बार बीडीओ से इसकी शिकायत की गयी लेकिन अब तक आश्वासन के अलाव कुछ नहीं मिला है।

समस्याओं को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन

अररिया : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत की जिला ईकाई के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान के नेतृत्व में सदस्यों ने समस्याओं का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी एम. सरवणन को सौंपा है। उनकी मुख्य मांगों में दफादार चौकीदारों को यात्रा भत्ता, ठहराव भत्ता, बिहार सरकार के वित्त विभाग के आलोक में 5200-20200 का पे बैण्ड वेतन मद में आवंटन बढ़ाने आदि मांग शामिल है। पंचायत के तीन दिवसीय बैठक में मुख्य अतिथि डा. संत सिंह राज्य सचिव, तुलसी ऋषिदेव, लक्ष्मण पासवान, सच्चिदानंद पासवान, विष्णुदेव पासवान आदि मौजूद थे।

अश्रुपूरित नेत्रों से दी गई मां शारदे को विदाई


अररिया/कुर्साकाटा/रेणुग्राम/जोकीहाट/  : बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन नदियों में श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। विसर्जन के समय स्कूली छात्र व युवा खूब थिरके तथा अबीर गुलाल उड़ाये। अररिया में विभिन्न विद्यालयों व क्लबों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन अश्रुपूरित नेत्रों से की गई। हालांकि कई क्लबों में आज भी प्रतिमाओं को दर्शन के लिए रखा गया है। उन्हें दूसरे दिन विसर्जित किया जायेगा।
कुर्साकाटा निसं के अनुसार बुधवार को मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन क्षेत्र के विभिन्न नदियों व जलाशयों में की गयी। मंगलवार की रात बसंत पंचमी के अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत व जागरण का भी आयोजन किया गया।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार मां सरस्वती की प्रतिमा क्षेत्र के सिमराहा, औराही, खवासपुर, मानिकपुर, समौल, रहिकपुर हलहलिया, घोड़ाघाट, रमई सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विसर्जन जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने बैलगाड़ी पर प्रतिमाएं ले जाकर नदियों में विसर्जित कर दी।
पलासी निसं के अनुसार मां सरस्वती की पूजा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मंगलवार को की गयी। बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमा अश्रुपूर्ण नेत्रों से विसर्जित कर दी गयी।
जोकीहाट निप्र के अनुसार
प्रखड क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को हो गया। इस दौरान जोकीहाट बाजार, महलगांव, चकई, जहानपुर आदि जगहों पर विसर्जन के दौरान छात्र छात्राओं ने जुलूस निकाला तथा प्रसाद वितरण भी किया। कई संस्थाओं में पूजा के अवसर पर भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।

सांसद ने की नई ट्रेनों के परिचालन की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : अररिया के सांसद ने रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर आगामी रेल बजट में जोगबनी-कटिहाररेल खंड पर नई ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं देने की मांग की है।
सांसद के रेल प्रतिनिधि सह डीआरयूसी सदस्य विनोद सरावगी ने सांसद द्वारा प्रेषित पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस के अलावा कई और पूर्ण रेल देने, जोगबनी-कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने व जोगबनी से रांची, जोगबनी से बनारस वाया समस्तीपुर, छपरा, बलिया, जोगबनी से मुम्बई और जयपुर नई ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सांसद ने फारबिसगंज-सहरसा रेल लाइन के आमान-परिवर्तन का कार्य फारबिसगंज से शीघ्र शुभारंभ किये जाने का आग्रह रेल मंत्री सुश्री बनर्जी से किया है।

सिलिंडर में लगी आग से अफरा-तफरी

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सुभाष चौक स्थित एक होटल में गैस सिलिंडर में आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। हालांकि जल्द ही होटल कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। होटल मालिक के अनुसार गैस पाइप से लीक होने के कारण सिलिंडर में आग पकड़ लिया था।

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी


फारबिसगंज (अररिया) : बथनाहा-बीरपुर मार्ग पर तीन माइल भगही के समीप सशस्त्र अपराधियों ने लूटने के क्रम में एक मोटर साइकिल सवार को गोली मार दिया। जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है। हालांकि अपराधी लूट में सफल नहीं हो पाये। जख्मी युवक जख्मी युवक नरपतगंज कालेज में इंटर का छात्र है। घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार तीन माइल भंगही निवासी सुरेश कुमार मेहता मोटर साइकिल से रमेश मेहता के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वे लोग तीन माइल भंगही के पास पहुंचे वहां पहले से मौजूद तीन सशस्त्र अपराधियों ने उसे रोक लिया तथा लूटपाट करने का प्रयास किया। जब उक्त युवक ने विरोध करने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी तथा फरार हो गये। गोली युवक के कांधे पर लगी है। लेकिन गोली लगने के बाद भी घायल युवक सुरेश कुमार मेहता मोटर साइकिल चलाते हुए भागते हुए बथनाहा पहुंचा जहां उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। उसका साथी रमेश कुमार मेहता भी बाल बाल बच गया।

महिला झुलसी

फारबिसगंज  : फारबिसगंज स्थित धत्ता टोला निवासी एक विवाहित मीना खातून आग में जलने से बुरी तरह झुलस गयी। उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उसने शरीर पर तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास की थी।

नशे की गिरफ्त में जा रहे देश के युवा: विश्वम्भरा



अररिया : दिव्य ज्योति संस्थान के तत्वावधान में शिवपुरी मैदान में एक फरवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को विसर्जन के साथ हो गया। गुरुवार को यज्ञ का हवन होगा। कथा ज्ञान यज्ञ में भगवान की दिव्य लीलाओं व गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को कथा प्रसंग व सुमधुर भजन कीर्तन के माध्यम से उजागर किया गया। इस भव्य कथा की अंतिम सभा में मुख्य वाचिका साध्वी विश्वम्भरा भारती ने कहा कि आज देश के 73 मिलीयन से भी अधिक व्यक्ति नशे की गिरफ्त में हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, तनाव व पल-पल बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने आज युवा पीढ़ी को नशे की राह का पथिक बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह वह युवा शक्ति है जिसके आधार पर हम वर्ष 2020 में विकसित राष्ट्र व 2045 तक विश्व की महाशक्ति बनने का स्वप्न देख रहे हैं। परिणाम स्वरूप पारिवारिक और नैतिक मूल्य सवार्थपरायणता की चिता पर जल कर खाक हो रहे हैं।

वाहन की ठोकर से रिक्शा चालक जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 57 पर कुसियारगांव के समीप बैल चौक पर प्रेम लाल ततमा नामक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। उसे लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी गैयारी का रहने बताया गया है।

पोशाक राशि से कई विद्यालयों के बच्चे वंचित

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में अबतक पोशाक राशि का वितरण नहीं होने से छात्रों व अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार कई विद्यालयों में एक व दो वर्ग के बच्चों को राशि नहीं मिल पायी है जबकि उनमें अधिकांश महादलित बच्चे शामिल हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैजू झा ने बताया कि बैंक द्वारा भुगतान नहीं होने के कारण पोशाक राशि वितरण में देरी हो रही है। हालांकि शहरी क्षेत्र में ऐसा मामला नहीं है।

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 13 से

अररिया  : नई प्रतिभा खोज को लेकर अररिया स्पोटर््स एकेडमी के तत्वावधान में 13 फरवरी से अररिया में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत अररिया स्पोटर््स एकेडमी जिला स्तरीय अंतर विद्यालय एवं ओपेन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। । यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव नौशाद आलम ने दी।

Wednesday, February 9, 2011

आज से प्रगणक पहुंचेंगे आपके द्वार


अररिय : भारत के महारजिस्ट्रार व जनगणना आयुक्त कार्यालय तथा गृह मंत्रालय के निर्देश पर 2011 के जनगणना का पहला चरण संपन्न होने के बाद दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है। प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त प्रगणक बुधवार से घर-घर जाकर पूरी जानकारी एकत्र करेंगे। प्रगणनकों को घर के मुखिया को 29 तरह के सवालों का सही-सही जवाब बताना होगा। 9 फरवरी से दूसरे चरण की गणना का कार्य आरंभ हो रही है जिसे 29 फरवरी तक समाप्त करना है। गणना के अंतिम दिन अर्थात 28 फरवरी की रात वैसे लोगों की गिनती होगी जो बेघर हैं। स्टेशन, फुटपाथ, बस स्टैंड, मंदिर, मस्जिद, रैन बसेरा जैसे स्थानों पर अपना जीवन गुजारने वाले लोगों की गिनती 28 फरवरी को की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रशासन को घूमंतू समुदाय के सदस्यों की भी गिनती कराने का निर्देश दिया गया है। घर के मुखिया को अपने परिवारों के नाम, जन्म तिथि, साक्षरता, व्यवसाय समेत कई सवाल के जवाब देने होंगे। प्रगणक अपने फार्म शीट में मकान, परिवार को दर्शा कर नजरी नक्शा भी तैयार करेंगे। 2001 की जनगणना के अनुसार जिले की आबादी 2158608 है, जिसमें 1128105 पुरुष व 1030505 महिलाएं शामिल हैं। गत जनगणना में जिले के 12 गांव में एक भी कामकाजी महिला नहीं होने की रिपोर्ट दी गई थी। साथ हीं 04 गांव में 0-6 वर्ष की बालिका को शून्य दर्शाया गया था। प्रशासन द्वारा ऐसी गड़बड़ी रोकने के लिए कई उपाय किये गये हैं।
2001 की जनगणना के आधार पर जनसंख्या
प्रखंड गृसं. कुल जसं. पुरुष महिला
नरपतगंज 49539 270128 142221 127907
फारबिसगंज 69594 373933 196828 177105
भरगामा 33633 180457 94628 85829
रानीगंज 57733 302261 157197 145064
अररिया 67388 355675 186177 169498
कुर्साकांटा 23214 115667 60614 55053
सिकटी 25593 124203 64311 59892
पलासी 392202 190241 98691 91550
जोकीहाट 49667 246043 127438 118605
कुल 415563 2158608 1128105 1030503
बाक्स के लिए
गुणवत्ता के साथ कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत: डीएम
अररिया, संसू: 9 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाले द्वितीय चरण की जनगणना में जिलावासियों से डीएम एम सरवणन ने सहयोग की अपील की है। प्रधान जिला जनगणना पदाधिकारी एम सरवणन ने एक भेंट में कहा कि 2011 की जनगणना काफी महत्वपूर्ण है। डीएम ने तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 9 से 28 फरवरी के बीच घर पर जाने वाले प्रगणकों को सही-सही जानकारी दें। डीएम ने बताया कि जनगणना कार्य में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही होने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध जनगणना अधिनियम 1948 की धारा-11 (1) क के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे व उच्चतम गुणवत्ता के साथ कार्य करने वालों को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगा।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का सत्यापन


सिकटी (अररिया) : संभावित पंचायत चुनाव में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सोमवार एवं मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा ने किया। इस दौरान बीडीओ ने जनगणना कार्य का पर्यवेक्षण भी किया।
बीडीओ ने बताया कि कई मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों के वार्ड से बहुत दूरी पर होने की शिकायत की थी। उसी के मद्देनजर भौगोलिक स्थित की जांच की जा रही है। उसके बाद आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव भेजा जायेगा। बीडीओ ने बताया कि जनगणना कार्य में मकान सूचीकरण प्रारंभ हो गया है तथा नक्शा बनाने का काम भी किया जा रहा है। बोकन्तरी पंचायत के पनभिजुआ वार्ड न. सात के मतदाताओं ने बताया कि वर्तमान में इस वार्ड का बूथ करीब तीन किलोमीटर दूर कव्वाली टोला में स्थित है जबकि वार्ड में ही प्राथमिक विद्यालय स्थापित है।

नेपाल में पीएम चुने जाने से सीमावर्ती क्षेत्र में खुशी


कुर्साकांटा (अररिया) : पड़ोसी देश नेपाल में जारी राजनीतिक गतिरोध खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री का चयन हो जाने से सीमा पार भारतीय क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माधव नेपाल के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री के चयन को लेकर गतिरोध जारी था पर सात माह के बाद कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल के अध्यक्ष बाल नाथ खनाल, नेपाल के इतिहास में 34वां प्रधान मंत्री चुन लिये गये। प्रधान मंत्री के चयन को लेकर सीमवर्ती मोरंग जिला व कुर्साकाटा क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।

प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार

अररिया : अररिया आरएस थाना क्षेत्र के मुड़बल्ला निवासी मो. मोईदुर्र रहमान ने आरक्षी अधीक्षक अररिया से घर तोड़ने के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान को भेजे गये गुहार पत्र में श्री रहमान ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने आरएस थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। लेकिन आज तक पुलिस न तो उन्हें न्याय दिला सकी और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की गई।

प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार

अररिया : अररिया आरएस थाना क्षेत्र के मुड़बल्ला निवासी मो. मोईदुर्र रहमान ने आरक्षी अधीक्षक अररिया से घर तोड़ने के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान को भेजे गये गुहार पत्र में श्री रहमान ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने आरएस थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। लेकिन आज तक पुलिस न तो उन्हें न्याय दिला सकी और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की गई।

प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार

अररिया : अररिया आरएस थाना क्षेत्र के मुड़बल्ला निवासी मो. मोईदुर्र रहमान ने आरक्षी अधीक्षक अररिया से घर तोड़ने के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान को भेजे गये गुहार पत्र में श्री रहमान ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने आरएस थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। लेकिन आज तक पुलिस न तो उन्हें न्याय दिला सकी और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की गई।

प्रधानाध्यापक को किया कार्यमुक्त

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के गिरदा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामगंज, दर्शना के प्रधानाध्यापक मीर मुजफ्फर हुसैन को जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन के निर्देश पर मुखिया रबिया खातून ने कार्यमुक्त कर दिया है। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण पूछा गया था। लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब अब तक नहीं दिया है। मुखिया रबिया खातून व पंचायत सचिव प्रेमलाल साह के संयुक्त आदेश के आधार पर उक्त पत्र की प्रति उच्चाधिकारियों को भी सौंपी गई है। गौरतलब है कि उक्त शिक्षक पर भवन निर्माण व एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप है।

बालिकाओं को दी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

सिकटी (अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार बालिकाओं के लिए चल रहे एनपीईजीई एल तहत 'सबला' कार्यक्रम अंतर्गत चार दिवसीय आवासीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सोमवार को संकुल संसाधन केन्द्र मवि रामनगर पोठिया में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में एमसीएस व मवि ठेंगापुर एमसीएस की 40 छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में ब्लैक बेल्ट धारी एमए खान एवं राजाराम कुमार ने कार्य किया। प्रशिक्षण शिविर का अनुश्रवण स्थानीय संकुल संचालन प्रअ राजेश्वर झा, समन्वयक विवेकानंद झा, चंदन कुमार, समन्वयक हेमा कुमारी, बीईओ धनंजय सिंह द्वारा किया गया।

मुखिया व सचिव से बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण


जोकीहाट (अररिया) : बीआरजीएफ योजना मद की लगभग पांच लाख रुपये की राशि केसर्रा पंचायत के मुखिया रिजवानुल हक व पूर्व पंचायत सचिव नंदकिशोर राय की मिलीभगत से एसबीआई (शाखा एएमवाई) अररिया द्वारा कथित रूप से निकाल ली गई। राशि की निकासी सामुदायिक भवन के नाम पर की गयी थी, लेकिन करीब एक वर्ष बाद भी स्थल पर भवन की नींव तक नहीं पड़ी है। पंचायत समिति की बैठक में इस मामले को लेकर सदस्यों ने बीडीओ से मुखिया व पंचायत सचिव पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी।
इस संबंध में बीडीओ मो. सिकंदर ने मुखिया रिजवानुल हक एवं तत्कालीन पंचायत सचिव नंद किशोर राय को स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। मुखिया व सचिव के द्वारा 4.83 लाख रुपये निजी कार्य में व्यय करने की बात बीडीओ ने बतायी। बीडीओ ने कहा तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया तो दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। ज्ञात हो कि इस मामले में केसर्रा पंचायत के ग्रामीण भी मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं।

दुर्घटना में घायल की मौत पर सड़क जाम


अररिया : अररिया-कुर्साकाटा मार्ग स्थित चरघरिया मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में गत शनिवार को घायल हुये विनोद कुमार सहनी की मौत मंगलवार को होने के बाद भड़के परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अररिया-कुर्साकांटा मार्ग का जाम कर घंटों यातायात बाधित कर दिया। बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी , एसएसबी अधिकारी, विधायक जाकिर अनवर वैराग आदि जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम हटवाया। मौके पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने पारिवारिक लाभ एवं एसएसबी से मिलने वाली सुविधाएं देने का लिखित आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
ज्ञात हो कि गत शनिवार को अररिया-कुर्साकाटा मार्ग स्थित चरघरिया मोड़ पर एसएसबी की वैन एवं टेंपू की टक्कर में एक यात्री की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुये थे। जिनमें तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि चिकित्सा के नाम पर घायलों को सरकारी स्तर पर उचित सुविधा नहीं मिली और आर्थिक रूप से कमजोर विनोद चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में रतन सिंह, परवेज आलम, लाल सिंह, सीता राम सिंह आदि शामिल थे।

आधुनिक शिक्षा पद्धति नेत्रहीनता की शिकार: साध्वी


अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की मुख्य वाचिका साध्वी विश्वम्भरा भारती ने कहा है कि आधुनिक शिक्षा पद्धति नेत्रहीनता की शिकार हो चुकी है। स्थानीय शिवपुरी मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन करने पहुंची साध्वी ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मुख्य कर्तव्य छात्रों में संवेदनशीलता, परोपकार, संयम व सहनशीलता जैसे गुण प्रकट करना है किंतु आज अनघड़ मानव पुतलों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मानव समाज की नींव का सबसे प्रथम व अहम पत्थर शिक्षा ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली अपना दायित्व पूर्ण नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि दीक्षा समन्वित शिक्षा प्रणाली ही वर्तमान काल में नैतिकता व चारित्रिक उत्थान में सक्षम है।

41 प्रखंड शिक्षकों के चयन मुक्ति के आदेश रोक

जोकीहाट (अररिया) : द्वितीय शिक्षक नियोजन 2008 के तहत जोकीहाट के 41 प्रखंड शिक्षकों को चयन मुक्त करने के प्रशासन के फैसले को माननीय उच्च न्यायालय पटना ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। न्यायालय के फैसले से प्रभावित शिक्षकों में खुशी का माहौल है। प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 के अनुसार जोकीहाट प्रखंड शिक्षकों को नियोजन पत्र 20.08.10 को दिया गया था। मानव संसाधन विभाग पटना द्वारा इसे अवैध नियोजन करार देते हुए प्रखंड के कुल 41 नव नियोजित शिक्षकों को पद से हटा दिया गया। इस निर्णय के विरुद्ध शिक्षकों ने माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सीजेडब्लूसी- 1432 अखिलेश कुमार राम बनाम बिहार सरकार के फैसले पर न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने राज्य सरकार के उक्त फैसले पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। हटाये गये शिक्षकों में अखिलेश राम, बीबी अफसरी, फरहत जहां, निकहत सुल्ताना, अभिजीत कुमार, विनोद कुमार शहजादी बेगम, जोहरा खातून, मुस्तकीया आदि ने उच्च न्यायालय के इस निर्णय का स्वागत किया है।

सीओ ने किया धर्मगंज मेले का उद्घाटन

पलासी(अररिया) : बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले जिले के प्रसिद्ध धर्मगंज मेला का उद्घाटन सीओ अरूण कुमार शर्मा ने मंगलवार को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया। ग्रामीणों की मांग पर सीओ श्री शर्मा ने मेले में चापाकल लगाने, व्यवसायियों को सुरक्षा दिलाने व सरस्वती मंदिर का कायाकल्प करने आदि का आश्वासन दिया। मेले में काफी संख्या में दुकानें लगाई गई हैं। ज्ञात हो कि धर्मगंज मेला पूर्व में काफी प्रसिद्ध रहा है। इसकी तुलना बिहार के सोनपुर मेले से की जाती थी। यहां भी बाहर से विभिन्न नस्लों के हाथी,घोड़े व अन्य जानवर बिकने आते थे। कालांतर में इस मेले की महत्ता घटती चली गई। लेकिन वर्तमान में भी यह मेला काफी प्रसिद्ध है। उद्धाटन मौके पर सीआई अवधेश कुमार सिंह, के अलावा विश्वजीत शाही, परमानंद यादव, अकेश्वर यादव, राजकुमार यादव, धर्मानंद विश्वास योगेश्वर आदि मौजूद थे।

ज्ञान यज्ञ: पवित्र संगीत से रूबरू हो रहे श्रद्धालु


अररिया : यमन ..अमन .. आमीन। संगीत, शांति व दिव्यता से साक्षात्कार। शास्त्रीय संगीत के प्रमुख राग यमन कल्याण में प्रस्तुत भजन सुन कर ऐसा लगा कि संगीत के रास्ते शांति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है और शायद दिव्यता के साथ साक्षात्कार भी। शहर के शिवपुरी मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में साध्वी विश्वंभरा द्वारा प्रस्तुत दिव्य वचनों के साथ संगीत के सात सुरों की सरिता भी निरंतर प्रवाहित हो रही है। साक्षात नाद ब्रह्मा से प्रगट व आत्म साक्षात्कार की अग्नि में तपा भक्ति संगीत दर्शकों को आनंद विभोर कर रहा है।
इस यज्ञ में दिल्ली से आये गायक हरीश, जसप्रीत अप्रतिम व हर्षल के साथ सर्वसुखी, पूर्णिमा एवं किरण द्वारा प्रस्तुत भजन से दर्शकों को आत्मिक सुख की अनुभूति हो रही है। मौके पर श्री मधुर की बांसुरी तथा स्वामी राजदीप द्वारा तबला व हिमांशु की ढोलक पर संगति से अररिया के जानकार व श्रद्धालु दर्शक दिव्य सुरों से रूबरू हो रहे हैं।
सरस्वती के इन मानस पुत्रों की मानें तो उनका संगीत आत्म साक्षात्कार से प्रगट पवित्र संगीत है। सब गुरु की कृपा। इतना ही नहीं, वायलिन पर हरिप्रीता, सितार पर श्रीयाश्रुति व नीतू, आक्टोपैड पर कृतिका तथा कैसियो पर हरिअर्चना व किरण की प्रस्तुति से साध्वी विश्वंभरा की वाणी मानो रूप ग्रहण कर श्रद्धालुओं के पास पहुंचने लगी है।

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा



फारबिसगंज(अररिया) : ट्रेनिंग स्कूल के समीप शिव मंदिर के निकट मंगलवार से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ को लेकर शहर में महिलाओं द्वारा मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी। सिर पर कलश लिये महिला श्रद्धालुओं का जत्था शहर के विभिन्न स्थलों से होता हुआ सुल्तान पोखर पहुंचकर कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। इससे पूर्व दिल्ली के उत्तम नगर महाकाली माता मंदिर से पहुंचे विजय महाराज श्री ने यज्ञ स्थल पर पूजा एवं कथा वाचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आगामी 16 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम सुबह नौ बजे से बारह बजे तक तथा दोपहर दो से संध्या पांच बजे तक चलेगा। कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष कंचन, सचिव सुरेन्द्र महतो, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, किशोर मिश्र, विवेक झा, महेन्द्र राय, रिक्कू राय, मनोज जायसवाल, पप्पू, मनोज, संजय पांडेय, विजय पांडेय, प्रकाश पांडेय, विकास पांडेय सहित कई श्रद्धालु सक्रिय रहे।