Friday, February 11, 2011

ब्रह्माज्ञान सारे ज्ञान का आधार : विश्वंभरा


अररिया : ब्रह्मज्ञान सारे ज्ञानों का आधार है और इस ज्ञान की सहायता से विश्व में शांति लायी जा सकती है। यह बात भागवत कथा के समापन के बाद मुख्य वाचिका साध्वी विश्वंभरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
साध्वी जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण व अन्य भारतीय ग्रंथ ज्ञान के अगाध भंडार हैं और इनकी आध्यात्मिक विवेचना से विश्व शांति व लोक कल्याण संभव है। साध्वी विश्वंभरा ने कहा कि श्री आशुतोष जी के पांच हजार से अधिक शिष्य व शिष्या तथा करोड़ों श्रद्धालु हैं तथा सब पूरी निष्ठा के साथ ब्रह्माज्ञान के प्रसार में जुटे हैं। साध्वी ने कहा कि वे विगत 11 वर्ष से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से जुड़ी हैं। अध्यात्म की शक्ति व गुरु की कृपा से निरंतर कार्य कर रही हैं।
सुश्री विश्वंभरा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण, भू्रणहत्या व गोवध का विरोध, पर्यावरण संरक्षण सहित कई ऐसे कार्य हें जो जिनमें उनकी संस्था के लोग पूरी श्रद्धा के साथ लगे हैं।

0 comments:

Post a Comment