Thursday, February 10, 2011

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी


फारबिसगंज (अररिया) : बथनाहा-बीरपुर मार्ग पर तीन माइल भगही के समीप सशस्त्र अपराधियों ने लूटने के क्रम में एक मोटर साइकिल सवार को गोली मार दिया। जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है। हालांकि अपराधी लूट में सफल नहीं हो पाये। जख्मी युवक जख्मी युवक नरपतगंज कालेज में इंटर का छात्र है। घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार तीन माइल भंगही निवासी सुरेश कुमार मेहता मोटर साइकिल से रमेश मेहता के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वे लोग तीन माइल भंगही के पास पहुंचे वहां पहले से मौजूद तीन सशस्त्र अपराधियों ने उसे रोक लिया तथा लूटपाट करने का प्रयास किया। जब उक्त युवक ने विरोध करने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी तथा फरार हो गये। गोली युवक के कांधे पर लगी है। लेकिन गोली लगने के बाद भी घायल युवक सुरेश कुमार मेहता मोटर साइकिल चलाते हुए भागते हुए बथनाहा पहुंचा जहां उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। उसका साथी रमेश कुमार मेहता भी बाल बाल बच गया।

0 comments:

Post a Comment