अररिया : प्रखंड के पंचायत हयातपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 254 प्रेमनगर में शुक्रवार को नामांकित चालीस बच्चों को 250 रूपये की दर से पोशाक राशि नगद वितरित की गयी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका यासमीन खातून,वार्ड सदस्य रंजीत पासवान, उपसरपंच मो. खुर्शीद, साबरा खातून, मो. अफाक, पिंकू, सरवर आलम, मो. मोजीब समेत पोषक क्षेत्र के दर्जनों अभिभावक मौजूद थे। इधर अररिया बस्ती पंचायत के केंद्र संख्या 173 की सेविका तमन्ना खातून ने पोशाक राशि वितरित किये जाने की जानकारी दी है।
0 comments:
Post a Comment