Saturday, February 12, 2011

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

पलासी(अररिया) : प्रखंड के भीखा पंचायत के बलुआ डयोढ़ी गांव के शक्ति पीठ मंदिर में महामाया की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को 111 महिलाओं ने शांति कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालु महिलाएं विभिन्न स्थानों से गुजर कर भीखा के समीप बकरा नदी में जलाभिषेक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामानंद ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर, विवेकानंद ठाकुर, रश्मि सिंह, ललित मोहन सिंह, हारून रशीद आदि की भूमिका सराहनीय रही।

0 comments:

Post a Comment