फारबिसगंज (अररिया) : सूखा राहत की मांग को लेकर प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी तथा पिपरा पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में हो-हंगामा मचाया। दोनों पंचायतों के सैकड़ों महिला-पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंचे कर राहत के 600 रूपये की मांग कर रहे थे। प्रखंड कार्यालय में मुखिया पवित्री देवी, मसोमात असरफी देवी, चंदी देवी, सदानंद दास आदि ने बताया कि सूखा राहत सहित विधवा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना से अब तक ग्रामीण वंचित हैं। बार बार उन्हें प्रखड कार्यालय बुलाया जाता है किंतु दिया कुछ भी नहीं दिया जाता है। इसी बात को लेकर वे लोग आक्रोशित थे।
इधर बीडीओ अमीन उल्लाह अंसारी ने कहा कि उन्होंने योजना लाभ के लिए किसी ग्रामीण को नहीं बुलाया है। बीडीओ ने कहा कि वंचित लाभुकों को आवेदन दिये जाने पर योजना का लाभ देने पर विचार किया जायेगा। बाद में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शांत हो गये।
0 comments:
Post a Comment