सिकटी (अररिया) : भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सैदाबाद कालोनी के निकट सरकारी जमीन से कटे पेड़ की लकड़ी गुरुवार को वन विभाग द्वारा जब्त कर अररिया लाया गया। कुल तीन ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया गया है। वन परिसर अधिकारी हेम चन्द्र मिश्र ने बताया कि सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा विभाग को दिये गए प्रतिवेदन के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सिकटी निवासी दीन दयाल साह द्वारा लकड़ी काटे जाने पर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। जब्ती की कार्रवाई वन परिसर अधिकारी हेम चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में वन विभाग का अन्य अधिकारियों एवं सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार तथा पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया। विभाग के इस कार्रवाई से सरकारी पेड़ काटने वालों में हड़कंप मच गयी है।
0 comments:
Post a Comment