फारबिसगंज (अररिया) : अररिया के सांसद ने रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर आगामी रेल बजट में जोगबनी-कटिहाररेल खंड पर नई ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं देने की मांग की है।
सांसद के रेल प्रतिनिधि सह डीआरयूसी सदस्य विनोद सरावगी ने सांसद द्वारा प्रेषित पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस के अलावा कई और पूर्ण रेल देने, जोगबनी-कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने व जोगबनी से रांची, जोगबनी से बनारस वाया समस्तीपुर, छपरा, बलिया, जोगबनी से मुम्बई और जयपुर नई ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सांसद ने फारबिसगंज-सहरसा रेल लाइन के आमान-परिवर्तन का कार्य फारबिसगंज से शीघ्र शुभारंभ किये जाने का आग्रह रेल मंत्री सुश्री बनर्जी से किया है।
0 comments:
Post a Comment